सिकन्दर के आक्रमण के समय भारत की राजनीतिक दशा

भारत की राजनीतिक दशा ( Political Condition of IndiA

सिकन्दर के आक्रमण के समय भारत की राजनीतिक दशा- 326  ई ० पू ० में सिकन्दर के आक्रमण के समय भारत की राजनीतिक दशा अत्यन्त शोचनीय थी । इसका कारण यह था कि उस समय भारत अनेक छोटे – छोटे राज्यों में विभाजित था । इन राज्यों में एकता का अभाव था तथा उनमें शक्ति प्राप्ति के लिए परस्पर लड़ाइयां चलती रहती थीं । वे एक – दूसरे का विनाश देखकर प्रसन्नता अनुभव करते थे । ऐसी स्थिति में कोई भी शक्तिशाली विदेशी आक्रमणकारी भारत पर सफलतापूर्वक अधिकार कर सकता था ।

सिकन्दर के आक्रमण के समय भारत की राजनीतिक दशासिकन्दर के आक्रमण के समय भारत की राजनीतिक दशा

1. कठोई-Kathoi– रावी और ब्यास नदियों के बीच अनेक कबीलों का शासन था जिनमें कठोई कबीला सर्वाधिक विख्यात था । यह एक गणतन्त्र राज्य था । इसकी राजधानी का नाम सांगला ( आधुनिक स्यालकोट ) था । वे बहुत युद्ध – प्रेमी थे ।

2. अस्पेसियन-Aspasian— यह राज्य काबुल नदी के उत्तर में स्थित था । इस राज्य के प्रमुख नगर अन्दक तथा ऐरिजियम थे । उस समय यहां का शासक यूअस्पला था ।

3. नीसा-Nysa— नीसा राज्य काबुल तथा सिन्धु नदियों के मध्य स्थित था । यह एक गणतन्त्रात्मक राज्य था । सिकन्दर के आक्रमण के समय यहां पर अकूफीस का शासन था ।

4. गूरेअन्स-Guraeans — यह राज्य अस्पेसियन तथा अस्सकीनोस राज्यों के मध्य स्थित था । इस क्षेत्र में गुरेअन्स अथवा पंजकोर नदी बहती थी ।

5. तक्षशिला-Taxila— सिन्धु और झेलम नदियों के बीच के प्रदेश पर अम्भी का शासन था । उसकी राजधानी का नाम तक्षशिला ( टैक्सिला ) था । यह एक विख्यात व्यापारिक केन्द्र था । यहां की भूमि भी बहुत उपजाऊ थी । परिणामस्वरूप यह राज्य बहुत समृद्ध था । दुर्भाग्यवश इसका राजा अम्भी बड़ा स्वार्थी , कायर और देश – द्रोही था । वह अपने पड़ोसी राज्यों को नष्ट करने के लिए घटिया से घटिया कार्य करने के लिए तैयार था ।

6. अस्सकीनोस-Assakenos– पश्चिमोत्तर भारतीय सीमा पर अनेक स्वतन्त्र कबीलों का शासन था । इनमें से अस्सकीनोस नामक कबीला सर्वाधिक विख्यात था । उनका राजधानी का नाम मसग था । पहाड़ियों से घिरा होने के कारण यहां के दुर्ग को अजेय माना जाता था । इस कबीले की सैनिक शक्ति भी पर्याप्त थी जिसमें बीस हजार घुड़सवार , तीस हज़ार पैदल और अनेक हाथी सम्मिलित थे । इस कबीले के लोग बहुत लड़ाकू और स्वतन्त्रता – प्रेमी थे ।

7. अभिसार-Abhisara – इस राज्य में आधुनिक पुंछ और नौशहरा के जिले सम्मिलित थे । यहां का राजा अभिसार एक सच्चा देश भक्त था । वह मातृ भूमि की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहता था ।

8. मल्लोई -Malloi— मल्लोई अथवा मालव राज्य चिनाब तथा सिन्धु नदियों के संगम तट पर स्थित था । यह एक गणराज्य था । इसके पास एक शक्तिशाली सेना थी जिसमें 90 हज़ार पैदल , 10 हज़ार घुड़सवार तथा 900 युद्ध रथ थे । मल्लोई कबीला बहुत युद्ध प्रिय था ।

9. पोरस का राज्य-The Kingdom of Poros- झेलम और चिनाब नदियों के बीच के प्रदेश पर पोरस का राज्य था । यह राज्य बहुत विस्तृत और शक्तिशाली था । इस राज्य में 300 नगर थे । पोरस की सेना भी बहुत शक्तिशाली थी जिसमें 50,000 पैदल , 3,000 घुड़सवार , 1,000 रथ और 130 हाथी सम्मिलित थे । पोरस स्वयं एक महान् देश – भक्त था । उसकी बढ़ती हुई शक्ति के कारण अनेक शासक उससे बहुत ईर्ष्या करते थे और उसके राज्य का अन्त करने के स्वप्न देख रहे थे ।

10. मगध-Magadha — ब्यास नदी के पूर्व में मगध का विख्यात साम्राज्य स्थित था । यह साम्राज्य बहुत शक्तिशाली था । सिकन्दर के आक्रमण के समय यहां पर नन्द वंश के शासक धनानन्द का शासन था । उसकी राजधानी का नाम पाटलिपुत्र था । उसकी सेना बहुत शक्तिशाली थी । इसमें दो लाख पैदल सैनिक , बीस हज़ार घुड़सवार , दो हज़ार रथ और तीन हज़ार हाथी सम्मिलित थे । ऐसे शक्तिशाली साम्राज्य से टक्कर लेना कोई सरल कार्य न था । उपर्युक्त विवरण से स्पष्ट है कि सिकन्दर के आक्रमण के समय उत्तर – पश्चिमी भारत में राजनीतिक एकता का सर्वथा अभाव था । यहां के शासक एक – दूसरे को नीचा दिखा कर प्रसन्नता का अनुभव करते थे । इस राजनीतिक स्थिति से सिकन्दर को भारत पर आक्रमण करने की प्रेरणा मिली । 

11. अष्टक-Astak — काबुल और सिन्धु नदी के मध्यवर्ती प्रदेश में अष्टक नामक एक छोटा – सा राज्य था । यह नाम इसके राजा अष्टक से पड़ा । उसकी राजधानी का नाम पुष्कलावति था । अष्टक एक देश – भक्त राजा था । वह भारत पर किसी भी विदेशी शासन को सहन नहीं कर सकता था ।

12. सौभूति ( Sophytes ) — सिकन्दर के आक्रमण के समय यह एक महत्त्वपूर्ण राज्य था । यह झेलम नदी के तट पर बसा हुआ था । यहां की शासन व्यवस्था तथा सामाजिक स्थिति बहुत अच्छी थी । यह राज्य नमक की पहाड़ियों के 72 लिए प्रसिद्ध था ।

13. आगलस्सोई ( Agalassoi ) — ये सिबोई के पड़ोसी थे । यह एक शक्तिशाली राज्य था । इसके पास 40 हजार पैदल तथा 3 हज़ार घुड़सवार सैनिक थे ।

14. गन्दरीस-Gandaris — यह राज्य चिनाब तथा रावी नदियों के मध्य स्थित था । इसे मद्र देश भी कहा जाता था । इस पर पोरस के एक निकटवर्ती सम्बन्धी का राज्य था जिसे इतिहासकारों ने छोटे पोरस का नाम दिया है । उसमें शूरवीरता का अभाव था । अतः वह भी एक कायर शासक प्रमाणित हुआ ।

15. आबस्टनोई -Abastanoi — सिकन्दर के भारतीय आक्रमण के समय आबस्टनोई एक महत्त्वपूर्ण राज्य था । यह एक गणराज्य था तथा मल्लोई का पड़ोसी था । पहले आबस्टनोई कबीला एक लड़ाकू कबीला था किन्तु बाद में इसने कुछ अन्य व्यवसायों को अपना लिया था । इनकी सैन्य शक्ति काफ़ी मज़बूत थी जिसमें 60 हज़ार पैदल सैनिक , 6 हज़ार घुड़सवार तथा 500 युद्ध रथ सम्मिलित थे ।

16. सिबोई-Siboi— यह कबीला भारत के अत्यन्त प्राचीन कबीलों में से एक था । वे झंग जिले के शिरकोट क्षेत्र में रहते थे । वे जंगली जानवरों की छाल पहनते थे । सिकन्दर के आक्रमण के समय यहां का राजा उशीनर था ।

17. मौसिकनोष-Mousikanos – यह राज्य सिन्ध में स्थित था । इसकी राजधानी का नाम एलोर था । इस राज्य में ब्राह्मणों का प्रभुत्व था । सिकन्दर के आक्रमण के विरुद्ध इन ब्राह्मणों ने जनमत तैयार किया था तथा उसका सफलतापूर्वक मुकाबला किया था ।

18. क्षुद्रक-Kshudraka— यह राज्य झेलम तथा चिनाब नदियों मध्य स्थित था । यह एक गणराज्य था । यहां के निवासी अपनी वीरता तथा लड़ाकू प्रवृत्ति के लिए काफ़ी प्रसिद्ध थे ।

19. ग्लोगनिकाई -Glauganikai– यह एक विशाल राज्य था तथा यह चिनाब नदी के पश्चिम में स्थित था । यह एक गणराज्य था । इस राज्य में 37 नगर थे ।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock