अशोक का शासन प्रबन्ध -Ashoka’s Administration

अशोक के शासन प्रबन्ध का आधार उसके दादा चन्द्रगुप्त मौर्य की शासन प्रणाली थी । परन्तु कलिंग युद्ध के कारण अशोक के व्यक्तिगत तथा राजनीतिक जीवन में क्रान्ति आ गई । इससे अशोक के राज्यधर्म के दृष्टिकोण में और अधिक विस्तार हुआ । नागरिकों की नैतिक तथा आध्यात्मिक उन्नति उसके जीवन का परम लक्ष्य बन गया । इसी कारण उसने शासन प्रबन्ध में कई आवश्यक सुधार किये जिनका संक्षिप्त वर्णन इस प्रकार से है

अशोक का शासन प्रबन्ध

1. प्रजा की सेवा का आदर्श -Ideal to Serve his Subject — कलिंग युद्ध के पश्चात् अशोक के विचारों में भारी परिवर्तन आया तथा इसका प्रभाव उसके राजनीतिक आदर्शों पर पड़ा । कलिंग विजय से पूर्व वह भी अपने बाप – दादा की भान्ति साम्राज्यवादी नीति का समर्थक था । परन्तु अब उसने प्रजा की सेवा को अपना एकमात्र ध्येय बना लिया । अशोक ने कलिंग शिलालेख क्रमांक 2 में उसने स्पष्ट रूप लिखा है , ” सभी मनुष्य मेरी सन्तान हैं । जिस प्रकार मैं चाहता हूं कि मेरी सन्तान इस लोक तथा परलोक में सब प्रकार की समृद्धि तथा सुख भोगे , ठीक उसी प्रकार मैं अपनी प्रजा की सुख – समृद्धि की कामना करता – कलिंग युद्ध के पश्चात् अशोक ने भोग – विलास के जीवन को त्याग कर दिन – रात प्रजा की भलाई की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया । प्राचीन हिन्दू धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार प्रत्येक मनुष्य तीन ऋणों से दबा होता है – धर्म के प्रति , ऋषियों के प्रति तथा पूर्वजों के प्रति । परन्तु अशोक के अनुसार राजा पर इन तीन ऋणों के अतिरिक्त एक चौथा ऋण भी है- प्रजा का ऋण । अशोक ने शिलालेख क्रमांक 6 में उसने इस प्रकार कहा है , “ मैं जो भी प्रयास करता हूं , वह इसलिए कि प्रजाजनों के प्रति जो मेरा ऋण है उससे मैं मुक्त हो जाऊं ।

2. प्रान्तीय प्रबन्ध-Provincial Administration — अशोक ने चन्द्रगुप्त मौर्य के द्वारा स्थापित प्रान्तीय शासन प्रबन्ध को जारी रखा । चन्द्रगुप्त मौर्य के समय सारा साम्राज्य चार प्रान्तों में विभक्त था । परन्तु कलिंग – विजय के पश्चात् इनकी संख्या पांच हो गई थी । इन प्रान्तों की राजधानियां क्रमश : पाटलिपुत्र , तक्षशिला , उज्जयिनी , सुवर्णगिरि तथा तोशाली थीं । पहले की भान्ति अब भी प्रत्येक प्रान्त एक गवर्नर के अधीन होता था जिसे ‘ कुमार ‘ कहा जाता था । प्रत्येक गवर्नर के अधीन कुछ मन्त्री तथा अन्य कर्मचारी होते थे , जो प्रान्त के शासन प्रबन्ध में उसकी सहायता करते थे ।

3 . नए अधिकारियों की नियुक्ति ( Appointment of New Officers ) — अशोक के शासन काल में प्रादेशिक , राजुक , युक्त तथा महामात्य आदि नए अधिकारियों ने शासन प्रबन्ध में सक्रिय भाग लेना आरम्भ कर दिया था । इन अधिकारियों के कार्यों का संक्षिप्त विवरण इस प्र कार है –

  1. प्रादेशिक – प्रादेशिक छोटे – छोटे प्रान्तों के मुखिया थे । प्रादेशिक के कार्यों में अपने प्रदेश से कर वसूल करना , फौजदारी मुकद्दमे का निपटारा करना , चोरियों का पता लगाना तथा सरकारी कर्मचारियों के कार्यों का निरीक्षण करना आदि प्रमुख थे । प्रत्येक 5 वर्ष पश्चात् ये भ्रमण करके शासन प्रबन्ध का निरीक्षण करते थे ।
  2. राजुक – राजुक का पद बहुत महत्त्वपूर्ण था । स्तम्भ लेख क्रमांक 4 में बताया गया है कि उनके अधीन हज़ारों मनुष्य हुआ करते थे । डॉ ० रोमिला थापर ने तो उन्हें ‘ ग्राम्य प्रबन्ध की आधारशिला ‘ कहकर पुकारा है । उनके मुख्य कार्य भूमि की पैमाइश करना , न्याय सम्बन्धी कार्य करना तथा नदियों की देखभाल करना था । अशोक ने राजुकों के अधिकार काफ़ी बढ़ा दिए थे ।
  3. युक्त – युक्त कोषाध्यक्ष थे । वे मालगुज़ारी की वसूली , सम्पत्ति का निरीक्षण तथा आय – व्यय का ब्यौरा रखते थे । कुछ विद्वानों ने युक्त को महामात्यों के कार्यालय का मन्त्री बताया है । उनके अनुसार वे राज्य की आज्ञाओं का संकलन करते थे
  4. महामात्य – अशोक के समय में प्रत्येक विभाग का अलग – अलग अध्यक्ष होता था जिसे महामात्य कहा जाता था । अन्तःपुर के अध्यक्ष को गणिकाध्यक्ष , नगर के अध्यक्ष को नगराध्यक्ष , खज़ाने के अध्यक्ष को कोषाध्यक्ष तथा खानों के अध्यक्ष को खानाध्यक्ष कहा जाता था ।

4. राज्याधिकारियों को आदेश-Orders to the State Officers — अशोक न केवल प्रजा को अपनी सन्तान समझ कर उसकी सेवा के आदर्श को अपनाया , अपितु उसने अपने राज्य अधिकारियों को भी इसका पालन करने का आदेश दिया । अशोक ने अपने गवर्नरों की नियुक्ति के उद्देश्य को उसने शिलालेख नं ० 4 में व्यक्त किया है कि यह धाय मेरे बालक को सुख देने की यथाशक्ति चेष्टा करेगी , उसी प्रकार देश के कल्याण तथा सुख ‘ जिस प्रकार मनुष्य अपने बच्चे को निपुण धाय को सौंप कर निश्चिन्त हो जाता है और विचार करता के लिए मैंने गवर्नरों की नियुक्ति की है | अशोक ने अपने राज्याधिकारियों को स्पष्ट रूप से आदेश दे रखा था कि वे जनता के साथ क्रूरता का व्यवहार न करें । इसके स्थान पर वे उन्हें सुखी तथा समृद्ध बनाने का हर सम्भव प्रयास करें ।

5. साम्राज्य में विभिन्न भागों का भ्रमण ( Tour to different parts of the Empire ) — अशोक समय समग्र पर अपने राज्य का स्वयं भ्रमण करता था । उसके इस भ्रमण का एकमात्र उद्देश्य यह देखना होता था कि प्रजा सुख – शान्ति का जीवन व्यतीत कर रही अथवा नहीं । सम्राट् ने अपने राजुकों , प्रादेशिकों , कुमारों तथा युक्तों को भी आदेश दे रखा था कि वे प्रत्येक तीसरे अथवा पांचवें वर्ष प्रजा की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए भ्रमण किया करें । इनके भ्रमण का प्रभाव यह पड़ा कि राज्याधिकारियों तथा प्रजा में आपसी सम्पर्क बढ़ा तथा जन साधारण सुख – शान्ति से जीवन बिताने लगा ।

6. दण्ड विधान में सुधार ( Reforms in Penal Code ) — अशोक ने चन्द्रगुप्त मौर्य तथा बिन्दुसार के काल की दण्ड – प्रणाली में भी काफ़ी सुधार किया । उसने दण्ड उदार बनाए । इस क्षेत्र में उसका प्रशंसनीय कार्य मृत्यु दण्ड पाने वाले व्यक्तियों को तीन दिन का समय प्रदान करना था । इसका उद्देश्य यह था कि मृत्यु से पहले अपराधी तीन दिनों में अपने आगामी जीवन को सुधारने का प्रयत्न कर सके ।

7. पड़ोसी राजाओं से मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध ( Friendly relations with the Neighbouring Kings ) — अशोक ने अपने पड़ोसी राजाओं से भी मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध स्थापित किए । उसने उन्हें यह सन्देश भेजा , ” राजा चाहता है कि सीमान्त जातियां उससे भय न खाएं , अपितु उस पर विश्वास रखें । उससे उन्हें दुःख नहीं , अपितु प्रसन्नता की प्राप्ति होगी । ” ” इससे शान्ति और सद्भावना के प्रसार को और बल मिला ।

8. सैन्य व्यवस्था में परिवर्तन ( Changes in Military System ) – अपने शासनकाल के आरम्भिक दिनों में अशोक ने भी चन्द्रगुप्त तथा बिन्दुसार की सैन्य व्यवस्था को अपनाया था । कलिंग युद्ध के पश्चात् यद्यपि अशोक ने सैन्य व्यवस्था की अवहेलना नहीं की , फिर भी सेना का प्रयोग कल्याणकारी कार्यों के लिए किया जाने लगा । अब उसका ध्यान अपनी प्रजा के कल्याण की ओर अधिक तथा सैनिक संगठन की ओर कम हो गया था ।

अशोक का शासन प्रबन्ध

9. अहिंसा ( Non – Violence ) – कलिंग विजय से पूर्व अशोक को अहिंसा के सिद्धान्त से विशेष लगाव न था । परन्तु इस युद्ध के भयंकर परिणामों को देखकर उसने दिग्विजय के स्थान पर धर्म – विजय को अपना लक्ष्य बनाया । उसने अहिंसा के सिद्धान्त को विशेष महत्त्व दिया । उसके शिलालेखों से पता चलता है कि उसने राज्य में पशु – वध पर रोक लगा दी । राजकीय भोज ों में भी मांस का प्रयोग बन्द कर दिया गया । वर्ष में 56 दिन मछली खाने पर अंकुश लगा दिया गया । जंगलों की सुरक्षा • लिए विभिन्न कानून बनाए गए । इसके अतिरिक्त शिकार यात्राएं समाप्त कर दी गईं । अन्त में हम डॉ ० राधा मुखर्जी के शब्दों से सहमत हैं कि , 24  अपनी पदवी और उत्तरदायित्व से सम्बन्धित ऐसे विचार रखने वाला लोकतन्त्रीय शासन की आधुनिक व्यवस्थापिका अथवा लोकसभा से भी बढ़कर व्यावहारिक रूप में लोगों का प्रतिनिधि है ।

10. प्रजा हितार्थ कार्य ( Works of Public Utility ) — कलिंग युद्ध के पश्चात् अशोक का एक मात्र ध्येय प्रजा की भलाई करना बन गया । उसके स्तम्भ लेखों तथा शिलालेखों से पता चलता है कि अशोक ने अनेक कल्याणकारी कार्य किए । उसने केवल मनुष्यों के लिए नहीं , अपितु पशुओं के लिए भी अस्पतालों का व्यवस्था की । सड़कों के किनारे छायादार वृक्ष लगवाए गए तथा प्रत्येक आधे कोस से अन्तर पर कुएं खुदवाए गए । यात्रियों के विश्राम के लिए विश्राम गृह भी बनाए गए थे ।

 

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock