गुप्त काल को भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग क्यों कहा जाता है ?

गुप्त काल को भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग क्यों कहा जाता है ? | Gupt Kaal Ko Bhaarateey Itihaas Ka Svarn Yug Kyon Kaha Jaata Hai ?

भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग -Golden Age of Indian History

भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग स्वर्ण युग- से हमारा अभिप्राय उस युग से है जिसमें जीवन का हर क्षेत्र चरम सीमा को छूता हुआ दिखाई देता है । ऐसे युग में लोग हर पक्ष से समृद्ध होते हैं । सामाजिक स्वरूप नवीन आदर्श लिए हुए होता है , साहित्य तथा कलाएं विकास करती हैं । देश एकता के सूत्र में बंधा होता है की रक्षा करना होता है । संसार के इतिहास में ऐसे अनेक स्वर्ण युग आए । इंग्लैण्ड में ‘ एलिजावेथ काल ‘ स्वर्ण : शासकों का मुख्य उद्देश्य जनता के हितों युग था तथा यूनान ने ‘ परिक्लियन युग ‘ में ऐसे ही उत्कर्ष के दर्शन किए । गुप्त काल भी स्वर्ण युग की कसौटी पर पूरा उतरता है । यह बात निम्नलिखित तथ्यों से स्पष्ट हो जाएगी

1. एकता और राष्ट्रीयता -Unity and Nationalism  — मौर्य वंश के पश्चात् देश अनेक छोटे – छोटे राज्यों में बंट गया था । इस अवसर का लाभ उठाकर शक , कुषाण आदि विदेशी जातियों ने भारत के अधिकांश भागों पर अधिकार कर लिया । इन जातियों ने भारत में लगभग 500 वर्ष तक राज्य किया । चौथी शताब्दी ई ० में गुप्त शासकों ने भारत को इन विदेशी शक्तियों से मुक्त करवाया । समुद्रगुप्त तथा चन्द्रगुप्त द्वितीय के प्रयत्नों से लगभग 500 वर्ष के पश्चात् देश में पुनः एक राष्ट्रीय साम्राज्य की स्थापना हुई । ऐसा काल निःसन्देह स्वर्ण युग कहलाने के योग्य है ।

2. आदर्श शासन -Ideal Administration – स्वर्ण युग वही युग कहला सकता है जिसमें शासक जन हितों को प्राथमिकता दे । गुप्त काल में शासक प्रजा के सुख का विशेष ध्यान रखते थे । प्रजा की सेवा करना वे अपना परम धर्म मानते थे । देश के चारों ओर शान्ति थी । लोगों को आने – जाने की पूर्ण स्वतन्त्रता थी । कर साधारण , दण्ड नर्म तथा अपराध न होने के बराबर थे । सरकारी कर्मचारियों को नकद तथा पर्याप्त वेतन मिलता था । परिणामस्वरूप वे प्रजा को किसी प्रकार का कष्ट नहीं देते थे । राजा स्वयं उच्च आदर्शों का पालन करता था । उसके मन्त्री भी उसका अनुकरण करते थे । जिला तथा ग्राम प्रशासन का लक्ष्य भी जनता के हितों की रक्षा करना था । इतनी आदर्श शासन व्यवस्था वाले युग को स्वर्ण युग कहना तर्क – संगत ही है । पी ० एन ० चोपड़ा , बी ० एन ० पुरी , एम ० एन ० दास तथा ए ० सी ० प्रधान के शब्दों में , “ गुप्त प्रशासन समूचे रूप से अच्छी तरह सुगठित था जिसने लोगों की आर्थिक एवं नैतिक उन्नति को ” ” यकीनी बनाया ।

3. उज्ज्वल सामाजिक स्वरूप -Glorious Social Structure  – गुप्त काल के सामाजिक ढांचे का स्वरूप निखरा हुआ था । समाज में जाति बन्धन अधिक कठोर नहीं थे । अन्तर्जातीय विवाह प्रचलित थे । वेश – भूषा तथा खान – पान में भी लोग काफ़ी आगे थे । लोग शिकार , नाटक , पशुओं की लड़ाइयों आदि में अपना मनोरंजन करते थे । सबसे बढ़कर बात यह है कि लोग नैतिक रूप से काफ़ी उन्नत थे । यहां तक कि खाने में प्याज और लहसुन के प्रयोग से भी बचा जाता था । धनी लोगों की सहायता से देश में अस्पतालों की व्यवस्था की गई थी । वहां लोगों को मुफ्त औषधियां दी जाती थीं । लोग अतिथि सत्कार को अपना धर्म मानते थे । समाज में स्त्रियों का मान था । ब्राह्मणों , विद्वानों और सन्तों को पूजनीय समझा जाता था । ऐसे आदर्श समाज को देखकर कोई भी व्यक्ति गुप्त काल को स्वर्ण युग कहे बिना नहीं रह सकता ।

4. उन्नत आर्थिक ढांचा -Developed Economic Structure – देश का आर्थिक ढांचा काफ़ी सुदृढ़ था । कृषकों द्वारा कई प्रकार की फसलें बोई जाती थीं । उद्योग भी काफ़ी फल – फूल रहे थे । कपड़े का उद्योग ज़ोरों पर था । हाथी दांत तथा फर्नीचर उद्योग भी विकसित था । व्यापार आश्चर्यजनक रूप से उन्नत था । ताम्रलिप्ति , चोल , कैम्बे तथा भड़ौच की बन्दरगाहें व्यापार के प्रसिद्ध केन्द्र थे । यूरोप , अफ्रीका और द्वीपसमूह के साथ भारत का खूब व्यापार होता था । भारत से विदेशों को मोती , नील , सन्दल , मखमल , हीरे और गर्म मसाले भेजे जाते थे । बदले में भारत सोना , चांदी , सीसा और रेशम आदि मंगवाता था । इस व्यापारिक उन्नति के फलस्वरूप सारा देश धन धान्य से परिपूर्ण हो गया था । निःसन्देह ऐसा युग स्वर्ण युग कहलाने के योग्य था । में

5. हिन्दू धर्म का पुनर्जागरण -Renaissance of the Hinduism – इस युग में हिन्दू धर्म ने विशेष उन्नति की । इसका कारण यह था कि गुप्त वंश के अधिकांश शासक हिन्दू धर्म के अनुयायी थे । गुप्त लोग विष्णु , शिव , लक्ष्मी , दुर्गा आदि की पूजा करते थे । हिन्दू देवताओं के वैभवशाली मन्दिरों की स्थापना की गई । भूमरा , देवगढ़ तथा भीतरीगांव आज भी इन मन्दिरों के लिए प्रसिद्ध हैं । रामायण और महाभारत के रूप निखारे गए । प्रमुख पुराणों की रचना भी इसी काल में हुई । हिन्दू देवी – देवताओं की सुन्दर मूर्तियां बनीं । समुद्रगुप्त और कुमारगुप्त जैसे राजाओं ने अश्वमेध यज्ञ रचाए । इस प्रकार हिन्दू धर्म में नवजीवन का संचार हुआ । केवल इतना ही नहीं , हिन्दुओं ने हूण जाति को शुद्धि द्वारा हिन्दू धर्म में सम्मिलित कर लिया । हिन्दू धर्म भारत तक ही सीमित न रहकर जावा , सुमात्रा इत्यादि द्वीपों में भी फैला । अतः गुप्त काल को हिन्दू धर्म का स्वर्ण काल माना जा सकता है ।

6. धार्मिक सहनशीलता -Religious Tolerance — धार्मिक सहनशीलता की भावना किसी युग की श्रेष्ठता की प्रतीक होती है । गुप्त युग धार्मिक सहनशीलता की भावना से ओत – प्रोत था । यद्यपि गुप्त शासक हिन्दू धर्म के अनुयायी थे , तो भी उन्होंने लोगों को पूर्ण धार्मिक स्वतन्त्रता प्रदान की हुई थी । गुप्त काल में उत्तरी पश्चिमी भारत में बौद्ध धर्म की महायान शाखा लोकप्रिय थी । जबकि पूर्वी भारत के कुछ भागों में हीनयान सम्प्रदाय जोरों पर था । बौद्ध विद्वान् उच्च सरकारी पदों पर नियुक्त थे ।

देश में बुद्ध की नवीन मूर्तियां बनीं जिनसे आकर्षित होकर अनेक लोगों ने बौद्ध धर्म ग्रहण कर लिया । जैन धर्म का प्रचार भी स्वतन्त्रापूर्वक चल रहा था । मथुरा तथा वल्लभी जैनियों के श्वेताम्बर सम्प्रदाय के मुख्य केन्द्र थे । दक्षिण में कर्नाटक दिगम्बर सम्प्रदाय का प्रमुख केन्द्र था । जैन धर्म की सभाएं तथा अनेक जैन ग्रन्थों की रचना भी इसी काल में हुई । कहने का अभिप्राय यह है कि गुप्त कोह्यल में धर्म राजनीति से ऊपर था । अतएव जिस युग में सर्व धर्म की पावन गंगा अबाध गति से बह रही हो , उसे स्वर्ण युग कहना न्यायसंगत भी है और तर्कसंगत भी ।

भारतीय इतिहास का स्वर्ण युगगुप्त काल को भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग क्यों कहा जाता है ?

7. भारतीय संस्कृति का विदेशों में प्रचार -Spread of Indian Culture Abroad G — गुप्त काल को स्वर्ण युग कहे जाने का एक अन्य प्रमुख कारण यह है कि इस युग में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को विदेशों में लोकप्रियता मिली । वास्तव में वृहत्तर भारत की नींव इसी युग में रखी गई । भारतीय धर्म प्रचारक जावा , सुमात्रा , बाली , बोर्नियो , इण्डोनेशिया एवं चीन आदि एशिया के अन्य देशों में गए । उन्होंने वहां के लोगों को भारतीय संस्कृति के रंग में रंग दिया । भारतीय संस्कृति का देश की सीमाओं को पार करना निःसन्देह भारतीयों के लिए गौरव का विषय था । उन्नति हुई । गुप्त सम्राटों ने संस्कृत के उत्थान में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया ।

8. संस्कृत भाषा की उन्नति -Progress of Sanskrit Language – गुप्त काल में संस्कृत भाषा में काफ़ी विद्वान् था । वह इस भाषा के विद्वानों और कवियों की दिल खोलकर सहायता करता था । फलस्वरूप संस्कृत भाषा आश्चर्यजनक प्रगति हुई । इस भाषा की उन्नति का सबसे महत्त्वपूर्ण कारण यह था कि इसे राजकीय भाषा घोषित में कर दिया गया था ।

राज्य के सभी कार्य इसी भाषा में किए जाने लगे थे । शीघ्र ही बौद्ध लेखकों ने भी अपनी पुस्तकें | संस्कृत में लिखनी आरम्भ कर दीं । बौद्ध विहारों में अब शिक्षा का माध्यम संस्कृत बन गई । अतः गुप्त काल को संस्कृत भाषा का भी स्वर्ण युग कहा जा सकता है । • संस्कृत साहित्य का भी महत्त्वपूर्ण विकास हुआ । कालिदास , विशाखदत्त , हरिसेन , शूद्रक तथा विष्णु शर्मा इस युग

9. साहित्य की उन्नति -Progress of Literature — गुप्त काल में संस्कृत भाषा की उन्नति के साथ – साथ | के महान् साहित्यकार थे । संस्कृत में रची इनकी रचनाओं ने संस्कृत साहित्य को चार चांद लगा दिए । कालिदास ने ‘ शकुन्तला ‘ , ‘ रघुवंश ‘ तथा ‘ मेघदूत ‘ आदि विश्व विख्यात रचनाएं इसी युग में रचीं । विशाखदत्त का ‘ मुद्राराक्षस ‘ तथा ‘ देवीचन्द्रगुप्त ’ इस युग की अमूल्य निधि है । हरिसेन का इलाहाबाद का स्तम्भ लेख गुप्त काल की साहित्यिक प्रगति का द्योतक है । सुप्रसिद्ध नाटककार शूद्रक ने ‘ मृच्छकटिक ‘ नामक नाटक की रचना करके साहित्य की शोभा बढ़ाई ।

विष्णु शर्मा ने साहित्य को ‘ पंचतन्त्र ‘ जैसी अमर कृति प्रदान की । रामायण , महाभारत और मनुस्मृति को आधुनिक रूप इसी काल में दिया गया । पुराणों को अन्तिम बार इसी युग में लिखा गया । इसके अतिरिक्त अमरसिंह तथा परमार्थ नामक महान् साहित्यकारों ने भी इस युग में साहित्य की बहुमूल्य सेवा की । साहित्य के क्षेत्र में यह असाधारण प्रगति हमें गुप्त काल को स्वर्ण युग कहने पर बाध्य कर देती है ।

10. वैज्ञानिक उन्नति -Progress in Science – गुप्त काल वैज्ञानिक उन्नति का युग था । इस युग में गणित , ज्योतिष तथा चिकित्सा जगत् ने महान् वैज्ञानिकों के दर्शन किए । आर्यभट्ट गुप्तयुग का महान् गणितज्ञ तथा ज्योतिषी था । उसने ‘ आर्यभट्टीयम ‘ नामक ग्रन्थ में अंकगणित , रेखागणित तथा बीजगणित के विषयों पर प्रकाश डाला । उसने दशमलव तथा पाई सिद्धान्त की खोज की । इसके अतिरिक्त उसने ‘ सूर्य सिद्धान्त ‘ नामक ग्रन्थ में नक्षत्रों के विषय में लिखा ।

उसने सूर्यग्रहण तथा चन्द्रग्रहण के वास्तविक कारणों पर भी प्रकाश डाला । वराहमिहिर भी इसी युग का महान् वैज्ञानिक था । उसने ‘ पंचसिद्धान्तिका ‘ तथा ‘ वृहत् संहिता ‘ नामक ग्रन्थों की रचना की । ब्रह्मगुप्त ने विज्ञान के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देते हुए न्यूटन से शताब्दियों पूर्व घोषणा कर दी कि पृथ्वी स्वभाव से ही प्रत्येक पदार्थ को अपनी ओर खींचती है । इसके अतिरिक्त गुप्त युग में रसायन , चिकित्सा तथा धातु विज्ञान में भी अद्भुत प्रगति हुई । ऐसे युग को स्वर्ण युग कहना बिल्कुल उचित है । में

11. ललित कलाओं का विकास -Development of Fine Arts  – गुप्त काल में ललित कलाओं के क्षेत्र खूब • विकास हुआ । गुप्त सम्राटों ने प्रत्येक कला को उन्नति की चरम सीमा पर पहुंचा दिया । इस काल में भवन – निर्माण कला विकसित हुई , देश सुन्दर मूर्तियों में अलंकृत हुआ , चित्रकला निखर उठी , संगीत कला ने यौवन में पदार्पण किया एवं धातु कला में नवजीवन का संचार हुआ । भवनों के निर्माण में लकड़ी की अपेक्षा ईंटों एवं पत्थरों का प्रयोग आरम्भ किया गया । देवगढ़ तथा दशावतार मन्दिर , तिगवा का विष्णु मन्दिर , भूमरा का शिव मन्दिर , सारनाथ एवं नालन्दा के विहार , अजन्ता , एलौरा , उदयगिरी तथा बाघ की गुफ़ाएं भवन निर्माण कला के क्षेत्र में हुई प्रगति का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं ।

गुप्त काल में चित्रकला ने भी महत्त्वपूर्ण प्रगति की । अजन्ता तथा बाघ गुफ़ाओं में की गई चित्रकारी ने गुप्त काल को चिरकाल के लिए अमर कर दिया है । ये चित्र बिल्कुल सजीव लगते हैं । मूर्तिकला के क्षेत्र में उसने कुषाण काल की गान्धार कला को भी पछाड़ दिया । गुप्तकालीन मूर्तियां अपनी कलात्मक शालीनता तथा आध्यात्मिकता के कारण प्रसिद्ध हैं । गुप्त काल में संगीत कला , एवं धातु कला के क्षेत्रों की में भी अभूतपूर्व विकास हुआ ।

अतः उपर्युक्त विवरण से यह पूर्ण रूप से स्पष्ट हो जाता है कि गुप्त काल हर पक्ष में एक स्वर्ण युग था । उ आर ० एन ० दाण्डेकर के शब्दों में , डॉ ० ‘ कला और साहित्य , राजनीतिक और आर्थिक , धार्मिक और दार्शनिक क्षेत्रों में हम देखते हैं कि इस युग में प्राचीन भारतीयों ने उन शिखरों को छुआ जिसकी वे योग्यता रखते थे । यह सचमुच ही भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग कहलाने के योग्य है ।

 

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock