हर्षवर्धन का स्वरूप

हर्षवर्धन का स्वरूप | Harshavardhan Ka Svaroop 

हर्षवर्धन का स्वरूप– प्राचीन भारत के इतिहास में सर्वगुण सम्पन्न शासकों के उदाहरण बहुत ही कम मिलते हैं । अधिकतर शासकों में किसी न किसी पक्ष से कमी अवश्य विद्यमान् थी , चाहे वह मानवीय पक्ष से रही हो अथवा सैनिक पक्ष से अथवा शासकीय पक्ष से । परन्तु हर्षवर्धन एक महान् विजेता , एक आदर्श शासक तथा एक सहिष्णु मानव माना जाता है । उसकी तुलना अशोक , समुद्रगुप्त एवं सम्राट् अकबर से की जाती है । उसके चरित्र एवं सफलताओं का चित्र यूं खींचा जा सकता है

मनुष्य के रूप में -As a Man

1. परिवार स्नेही -Lover of Family – हर्षवर्धन परिवार स्नेही व्यक्ति था । उसे अपने माता – पिता तथा भाई बहन से बड़ा लगाव था । पिता की मृत्यु पर उसने अपने भाई के आने की प्रतीक्षा की तथा उसकी अनुपस्थिति में शासन ग्रहण करने से इन्कार कर दिया । अपने भाई की मृत्यु पर उसे बहुत दुःख हुआ था । भाई की मृत्यु के पश्चात् हर्ष को जब अधिक विवश किया गया तब ही उसने सिंहासन ग्रहण किया ।

शत्रुओं से निपटते ही सबसे पहले उसका ध्यान अपनी बहन राज्यश्री की ओर गया । उसने विन्ध्याचल के जंगलों का कोना – कोना छान मारा और अन्त में अपनी बहन को ढूंढ़ने में सफल हुआ । प्राचीन इतिहास में शायद ही किसी शासक ने इतना परिवार स्नेही होने का प्रमाण दिया हो ।

2. कर्त्तव्यपरायण -Dutiful – हर्षवर्धन बड़ा ही कर्त्तव्यपरायण व्यक्ति था । वह अपना कर्त्तव्य निभाने के लिए सदा तत्पर रहता था । हर्ष द्वारा पूरे देश का भ्रमण करना इस बात का प्रमाण है कि वह अपने कर्त्तव्य के प्रति कितना सजग था । सभी के प्रति अपने कर्त्तव्य निभाने में उसने निःसंकोच भाव का प्रदर्शन किया । अपनी कर्तव्यपराणयता के बल पर ही उसने एक विशाल तथा संगठित साम्राज्य की स्थापना की थी ।

3. उदार तथा दानी -Liberal and Philanthropist — ह्यूनसांग के अनुसार हर्षवर्धन बड़ा उदार तथा दानी व्यक्ति था । वह निर्धनों की खुले दिल से सहायता करता था । अपने राज्यकोष का अधिकांश धन वह दान कर देता था । 643 ई ० के प्रयाग के सम्मेलन में तो उसने अपना सर्वस्व दान कर दिया था । यहां तक कि उसके पास पहनने को भी वस्त्र न रहे थे । इस अवसर पर उसने अपनी बहन राज्यश्री से वस्त्र मांगकर पहने थे । इतिहास में इस जैसी दानशीलता का उदाहरण मिलना कठिन है ।

4. एक महान् प्रचारक -A Great Preacher – हर्षवर्धन एक महान् धर्म प्रचारक था । उसने बौद्ध धर्म का प्रचार करने हेतु महत्त्वपूर्ण प्रयास किए । उसने अहिंसा के सिद्धान्त का पालन करते हुए राज्य भर में पशु वध तथा मांस खाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया । उसने बौद्ध भिक्षुओं को हर प्रकार की आर्थिक सहायता दी ।

उसने बौद्ध धर्म के विकास के लिए प्रत्येक वर्ष एक सभा का आयोजन आरम्भ किया । उसने विभिन्न स्थानों पर बौद्ध प्रचारकों को भेजा । उसने नालन्दा विहार को 200 गांवों की लगान मुक्त भूमि दान में दी । उसने ह्यूनसांग ( चीनी यात्री ) जो भारत में बौद्ध धर्म की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से आया था , को अपने दरबार में आश्रय दिया । हर्षवर्धन इन प्रयासों के परिणामस्वरूप बौद्ध धर्म ने पुनः अपना गौरव प्राप्त किया ।

विजेता के रूप में -As a Conqueror

1. वीर योद्धा तथा सफल विजेता -A Brave Warrior and Conqueror – हर्षवर्धन एक वीर योद्धा तथा । सफल विजेता था । सिंहासन पर विराजमान होते समय उसका साम्राज्य अधिक विस्तृत न था । परन्तु उसने एक विशाल सेना का संगठन करके समस्त भारत को जीतने की योजना बनाई । यह ठीक है कि वह अपने दक्षिणी अभियान में असफल रहा , परन्तु उसने समस्त उत्तरी भारत में अपनी वीरता का डंका बजा दिया । उसने पंजाब , बंगाल , कन्नौज , बिहार तथा उड़ीसा ( गंजम ) पर अपनी विजय पताका फहराई । कामरूप के राजा ने भी अधीनता स्वीकार कर ली । इस प्रकार समस्त उत्तर भारत में उसकी वीरता का प्रभाव था ।

हर्षवर्धन का स्वरूप

2. राजनीतिक एकता का संस्थापक -Founder of Political Unity – हर्षवर्धन ने भारत में राजनीतिक एकता की स्थापना की । जब वह सिंहासन पर बैठा तो उस समय देश अनेक छोटे – छोटे राज्यों में विभक्त था । देश की राजनीतिक एकता पूर्णत : भंग हो चुकी थी । ऐसे में हर्ष ने उत्तर भारत के राज्यों पर विजय प्राप्त कर समस्त उत्तरी भारत को एक झण्डे तले ला खड़ा किया । इस प्रकार उसने देश में अशान्ति का अन्त करके राजनीतिक एकता की स्थापना की । डॉक्टर आर ० सी ० मजूमदार के अनुसार , ” वह निःसन्देह प्राचीन भारत के महान् शासकों में एक था । ”

शासक के रूप में -As a Ruler

1. महान् शासन प्रबन्धक -A Great Administrator – हर्षवर्धन एक महान् शासन प्रबन्धक था । उसके शासन का आधार प्रजा की भलाई करना था । वह इतिहास में अपने प्रजा हितार्थ कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है । प्रजा के दुःखों के प्रति वह सदैव सजग रहता था । प्रजा के दुःखों का पता लगाने के लिए वह राज्य का भ्रमण किया करता था । ह्यूनसांग लिखता है कि वह प्रजा के कार्य करते समय खाना , पीना तथा सोना भी भूल जाता था । हर्षवर्धन अपने राज्य की आय का एक भाग प्रजा हितार्थ कार्यों में व्यय करता था । उसने राज्य में धर्मशालाएं बनवाई , औषधालय खुलवाए तथा सड़कों की व्यवस्था की । परिणामस्वरूप उसकी छत्रछाया में प्रजा सुखी एवं समृद्ध थी । इस प्रकार हर्ष एक उच्चकोटि का शासन प्रबन्धक था ।

2. धार्मिक सहनशीलता -Religiously Tolerant — हर्षवर्धन एक धार्मिक सहनशील सम्राट् था । वह स्वयं बौद्ध धर्म का अनुयायी था । बौद्ध धर्म के प्रसार के लिए उसने अनेक कार्य किए , परन्तु उसने कभी भी किस ी को बौद्ध मत ग्रहण करने के लिए बाध्य नहीं किया । बौद्ध भिक्षुओं के साथ – साथ वह ब्राह्मणों तथा अन्य धर्मावलम्बियों को दान देना भी अपना कर्त्तव्य मानता था । प्रयाग की एक सभा में उसने धार्मिक सहनशीलता का एक महान् आदर्श प्रस्तुत किया । इस सभा में उसने पहले दिन महात्मा बुद्ध की , दूसरे दिन सूर्य की तथा तीसरे दिन शिव की आराधना की । तत्पश्चात् उसने बौद्ध भिक्षुओं के साथ – साथ ब्राहणों में भी धन बांटा ।

3. साहित्य एवं शिक्षा का संरक्षक -Patron of Literature and Education हर्षवर्धन के काल में साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रगति हुई । वह साहित्य एवं शिक्षा का महान् संरक्षक था । उसके दरबार में कई • प्रसिद्ध साहित्यकार रहते थे । इनमें बाणभट्ट , दिवाकर , मयूर , जयसेन एवं भर्तृहरि का नाम प्रमुख है । हर्ष स्वयं एक उच्च कोटि का विद्वान् था तथा उसने संस्कृत में तीन प्रसिद्ध नाटक लिखे । हर्ष अपने राज्य की आय का एक चौथाई भाग विद्वानों को पुरस्कार के रूप में बांट देता था ।

हर्षवर्धन ने शिक्षा के प्रसार के लिए भी विशेष प्रयत्न किये । नालन्दा • उसके समय का विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय था । प्रसिद्ध इतिहासकार एच ० जी ० रालिंसन का कहना है कि , ” ” हर्ष एक महत्त्वपूर्ण व्यक्ति था तथा उसकी गणना अशोक तथा अकबर के अतिरिक्त भारत के अन्य • महान् शासकों में की जाती है । एक सैनिक , प्रशासक , लोक भलाई के कार्यों के लिए अथक प्रयास करने बाला , पवित्र तथा दयालु , साहित्य का संरक्षक , उच्च कोटि का कवि तथा नाटककार के रूप में वह इतिहास के पन्नों पर आकर्षक व्यक्तित्व के तौर पर सामने आता है ।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock