अकमेनियन आक्रमण और  उनका प्रभाव

 विदेशी आक्रमण -FOREIGN INVASION

अकमेनियन आक्रमण तथा उनका प्रभाव – Achamenian Invasion and Their Impact-  छठी शताब्दी ई ० पू ० में भारत का उत्तर – पश्चिमी क्षेत्र छोटे – छोटे राज्यों में विभाजित था । इनमें गान्धार , कम्बोज और मद्र के राज्य प्रमुख थे । इन राज्यों में शक्ति प्राप्त करने के लिए परस्पर संघर्ष चलता रहता था जिसके कारण उनकी स्थिति और दुर्बल हो गई । यद्यपि ये राज्य संगठित नहीं थे , तथापि वे बहुत धनी थे । इन राज्यों पर बहुत सरलतापूर्वक हिन्दूकुश दरों की ओर से आक्रमण किया जा सकता था । इसी समय ईरान में साइरस महान् ने एक शक्तिशाली अकर्मनियन साम्राज्य की स्थापना की । उसने अपने शासनकाल ( 558-530 ई ० पू ० ) में सिन्ध के पश्चिम में निवास करने वाले भारतीय कबोलों को पराजित किया । परन्तु शीघ्र ही मृत्यु हो जाने के कारण भारत पर अधिकार करने का उसका स्वप्न अधूरा ही रह गया । उसके उत्तराधिकारी कैम्बिसस ने आठ वर्ष तक शासन किया , परन्तु वह घरेलू समस्याओं में उलझा होने के कारण भारत पर आक्रमण न कर पाया । तत्पश्चात् डेरियस प्रथम ईरान के सिंहासन पर बैठा । उसने 522 ई ० पू ० से 486 ई ० पू ० तक शासन किया । वह एक महान् विजेता था ।

अकमेनियन आक्रमणअकमेनियन आक्रमण

उसने अपने राज्य का विस्तार करने के उद्देश्य से 516 ई ० पू ० भारत के पश्चिमोत्तर क्षेत्रों पर आक्रमण करके पंजाब , गान्धार तथा सिन्ध पर अधिकार कर लिया और उन्हें अपने साम्राज्य में सम्मिलित कर लिया । इन्हें संगठित करके ईरान का एक प्रान्त बना दिया गया । यह ईरानी साम्राज्य का 20 वां क्षत्रपी अथवा प्रान्त बना ।

यह ईरान का सबसे उपजाऊ प्रान्त था । इस प्रान्त से ईरानी साम्राज्य को उसे प्राप्त होने वाली कुल आय का तृतीय भाग ( 360 टैलेन्ट ) प्राप्त होता था । इसके अतिरिक्त यहां के बहुत से नौजवान ईरानी सेना में भर्ती हुए । ईरानियों का भारत के इन क्षेत्रों में 330 ई ० पू ० तक प्रभाव रहा । 330 ई ० पू ० में मकदूनिया के राजा सिकन्दर ने ईरानी शासक डेरियस तृतीय को अर्बेला की लड़ाई में पराजित करके अकमेनियन साम्राज्य का अन्त कर दिया ।

अकमेनियन आक्रमणों का प्रभाव ( Impact of Achamenian Invasions )

भारत के पश्चिमोत्तर सीमा क्षेत्र लगभग 200 वर्ष तक ईरानी साम्राज्य के अन्तर्गत रहे । इसके बहुत महत्त्वपूर्ण प्रभाव पड़े । इनका संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित अनुसार है

1. नई जातियों का उदय -Erise of new castes — ईरानी साम्रज्य के अन्तर्गत होने के कारण भारत की पश्चिमोत्तर सीमा पर अनेक विदेशी आकर बस गए थे । उनमें से अनेकों ने भारतीयों से विवाह करवा लिए । फलस्वरूप भारत में अनेक नई जातियों का उत्थान हुआ । इन जातियों को भारत से कोई विशेष सहानुभूति नहीं थी । इसलिए जब भी कोई विदेशी आक्रमणकारी भारत पर आक्रमण करते तो वे भारत के साथ द्रोह करके उनका साथ देते ।

2. खरोष्ठी लिपि -Kharoshthi Script— ईरानी और भारतीयों के मेलजोल से एक नई लिपि का विकास हुआ जिसे खरोष्ठी लिपि कहा जाता था । यह लिपि अरबी की तरह दायें से बाएं की ओर लिखी जाती थी । पश्चिमोत्तर क्षेत्रों में प्राप्त होने वाले अशोक के सभी शिलालेख इसी लिपि में मिलते हैं । यह लिपि भारत में तृतीय शताब्दी ई ० पू ० तक प्रचलित रही ।

3.व्यापार का प्रचार -Promotion of Business — ईरानी शासन का भारत पर प्रथम महत्त्वपूर्ण प्रभाव यह पड़ा कि उसके ईरान के साथ होने वाले व्यापार को बहुत प्रोत्साहन मिला । ईरानी शासकों ने यातायात के साधनों  को विकसित करने और व्यापारियों की सुरक्षा की ओर विशेष ध्यान दिया । फलस्वरूप भारत के व्यापारियों को बहुत लाभ हुआ ।

4. साम्राज्य का संकल्प -Resolution of The Empire— ईरानियों से पूर्व भारतीय शासकों में विस्तृत साम्राज्य स्थापित करने की भावना नहीं थी । यह भावना उन्होंने ईरानी शासकों से सीखी । चन्द्रगुप्त मौर्य , डेरियस प्रथम के विस्तृत साम्राज्य से बहुत प्रभावित हुआ । इससे प्रोत्साहित होकर उसने भारत में प्रथम विस्तृत और शक्तिशाली साम्राज्य स्थापित किया । इसी कारण चन्द्रगुप्त मौर्य को भारत का प्रथम महान् सम्राट् माना जाता है ।

5. कला और संस्कृति -Art and Culture– ईरानियों ने भारतीय कला एवं संस्कृति को बहुत प्रभावित किया । अशोक के शिलालेखों और स्तम्भों पर ईरानी कला की झलक स्पष्ट दिखाई देती है । स्तम्भों पर बनी शेरों और बैलों की मूर्तियां ईरानी कला की ही देन हैं । इसके अतिरिक्त भारतीयों ने ईरानियों से कई प्रकार के राजकीय रीति – रिवाज भी सीख लिए । चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने दरबार में ईरानी रीति – रिवाजों को प्रचलित किया । उसने ईरानी शासकों की तरह स्त्रियों को अपना अंगरक्षक बनाया था । मन्त्रियों की सभा उस कमरे में बुलाई जाती थी जहां पावन अग्नि जल रही हो ।

6. भारत की राजनीतिक कमजोरी का ज्ञान -Knowledge of India’s political weakness — ईरानी आक्रमणों और भारत की पश्चिमोत्तर सीमा पर उनके दीर्घकाल तक आधिपत्य ने भारत की राजनीतिक दुर्बलता का विदेशियों को ज्ञान करवा दिया । उन्हें यह ज्ञात हो गया कि भारतीय राज्य असंगठित हैं । उनकी सेना विदेशी सेना का सामना नहीं कर सकती । इसने यूनानियों और बैक्ट्रियनों को भारत पर आक्रमण करने के लिए प्रेरित किया । 

 

 

 

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock