भरण-पोषण की धनराशि कौन निश्चित करता है

भरण-पोषण की धनराशि कौन निश्चित करता है और किन सिद्धान्तों के आधार पर यह निर्धारित की जाती है ? ( Who determines the amount of maintenance and on what principles is it determined ? ) 

भरण-पोषण की धनराशि ( Amount of Maintenance ) – हिन्दू दत्तक ग्रहण तथा भरण – पोषण अधिनियम , 1956 की धारा 23 ने पोषण की धनराशि निर्धारित करने का सर्वोपरि अधिकार न्यायालय को दे रखा है । प्रत्येक मामले के तथ्यों पर विचार करके और उसकी विशेष परिस्थितियों का अध्ययन करके भरण – पोषण दिलाने का निश्चय करना और उसकी राशि निर्धारित करना न्यायालय का कर्तव्य है ।

भरण – पोषण अधिनियम द्वारा भरण – पोषण के हकदार घोषित किये गये व्यक्ति को भी न्यायालय भरण – पोषण दिलवाना अस्वीकार कर सकता है । यदि ऐसा करना उसके सम्मुख उचित कारण है । न्यायालय पोषण की निर्धारण अपने विवेक के आधार पर करेगा । इस सम्बन्ध में अधिनियम की धारा 23 उपबन्धित है

( 1 ) इस बात को अवधारित करना न्यायालय के विवेकाधिकार में होगा कि क्या कोई भरण – पोषण इस अधिनियम के उपबन्धों के अधीन दिलाया जाये और दिलाया जाये तो कितना और ऐसा करने में न्यायालय यथास्थिति उपधारा ( 2 ) या उपधारा ( 3 ) में उपवर्णित बातों को जहाँ तक वे लागू हैं , सम्यक् रूप से ध्यान में रखेगा ।

( 2 ) पत्नी , बालक या वृद्ध माता – पिता के पोषण की धनराशि निर्धारित करते समय न्यायालय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखेगा ( अ ) पक्षकार की अवस्था तथा हैसियत ।

( ब ) दावेदार की युक्तियुक्त माँग ।

( स ) यदि दावेदार अलग रह रहा हो तो इस बात को दावेदार का ऐसा करना न्यायोचित है ।

( द ) दावेदार की सम्पत्ति का मूल्य तथा ( 1 ) उस सम्पत्ति से आय , ( 2 ) दावेदार की स्वयं की आय , ( 3 ) किसी अन्य रूप से प्राप्त आय ।

( य ) हिन्दू दत्तक ग्रहण तथा भरण – पोषण अधिनियम के अन्तर्गत पोषण के अधिकारी व्यक्तियों की संख्या ।

( 3 ) इस अधिनियम के अधीन किसी आश्रित को यदि कोई भरण – पोषण की रकम दी जाती है तो उस रकम के अवधारण करने में निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखा जायेगा –

( i ) मृतक का ग्रहण देने के बाद उसकी सम्पत्ति का मूल्य

( ii ) आश्रित के विषय में मृतक द्वारा इच्छा पत्र में कही गई बात ।

( iii ) दोनों के सम्बन्ध की दूरी ।

( iv ) आश्रित की युक्तियुक्त आवश्यकता ।

( v ) मृतक के आश्रित से पूर्व सम्बन्ध |

( vi ) आश्रित की सम्पत्ति का मूल्य तथा उसकी आय , स्वयं का उपार्जन , किसी अन्य प्रकार से आय ।

( vii ) इस अधिनियम के अन्तर्गत आश्रित पोषण के हकदार की संख्या । 

न्यायालय का विवेक न्यायालय भरण – पोषण की राशि के निर्धारण में अपने विवेक का प्रयोग करेगा । न्यायालयों को भरण – पोषण की राशि निर्धारित करते समय पक्षकारों की स्थिति और प्रस्थिति देखनी चाहिए । गोवर्धन बनाम गंगाबाई ‘ के वाद में विधवा की भरण – पोषण की राशि निर्धारित करते हुए न्यायालय ने कहा कि मुख्य बात यह है

कि “ विधवा को जीवन का वही स्तर बनाये रखने के लिए कितनी राशि की आवश्यकता होगी जिस स्तर पर रहने का वह विधवा होने से पूर्व अभ्यस्त थी । ” मगन भाई छोटू भाई बनाम मनीबेन के वाद में भरण – पोषण की धनराशि पर विचार करते हुए गुजरात उच्च न्यायालय ने यह अभिनिर्धारित किया कि मामले के तथ्यों के अनुसार पत्नी को पति की आय में से 1/3 अथवा कुछ स्थितियों में 1/2 अंश दिया जाना चाहिए ।

भरण-पोषण की धनराशि कौन निश्चित करता है
भरण-पोषण की धनराशि कौन निश्चित करता है

यदि पति की आय अधिक है और उसको अपने को छोड़कर अन्य किसी का भरण – पोषण करना है , उसकी सन्तान उसके साथ रह रही है तो उस स्थिति में पत्नी को पति पूरी आय का आधा हिस्सा दे दिया जाना चाहिए । मालिनी सिंघल बनाम रवि सिंघल ‘ के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने भरण – पोषण की धनराशि के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण निर्णय दिया है ।

प्रस्तुत वाद में वादी एक सम्पन्न संयुक्त हिन्दू परिवार की सदस्या थी , विवाह के पश्चात् उसके पति ने अन्य रिश्तेदारों के समक्ष एक समझौता किया था जिसमें पत्नी को प्रतिमाह उसके भरण – पोषण के लिए 40 हजार रुपया देने की बात तय की गई थी । साथ ही उसकी बेटी के अध्ययन के लिए भी सम्पूर्ण ख बात कही गयी थी । विवाह के कुछ समय पश्चात् वादी के पति का देहान्त हो गया था 

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO