चन्द्रगुप्त मौर्य का जीवन

चन्द्रगुप्त मौर्य का जीवन-Life of Chandragupta Maurya

चन्द्रगुप्त मौर्य के आरम्भिक जीवन –

राजा के यहां जन्म लेकर राजा बनना तो भाग्य की बात है परन्तु एक साधारण व्यक्ति से राजा बनना व्यक्ति के साहस तथा बाहुबल पर निर्भर करता है । चन्द्रगुप्त मौर्य भी उन शासकों में से था जिसने अपनी भुजाओं के बल पर सिंहासन प्राप्त किया । चन्द्रगुप्त से पहले भारत में कभी कोई राष्ट्रीय सम्राट् नहीं बना था । देश में अनेक छोटे – छोटे शक्तिशाली कबीले थे । देश का उत्तरी पश्चिमी सीमावर्ती भाग यूनानियों के अधीन था । इन कठिनाइयों में उसका एकमात्र सहायक था चाणक्य । चाणक्य के सिद्धान्तों तथा अपने दृढ़ निश्चय का सहारा लेकर चन्द्रगुप्त मौर्य ने भारत में प्रथम राष्ट्रीय साम्राज्य की स्थापना की और इतिहास में अमर स्थान पा लिया । चन्द्रगुप्त मौर्य के आरम्भिक जीवन का संक्षिप्त वर्णन इस प्रकार है

चन्द्रगुप्त मौर्य

1. वंश-Family — चन्द्रगुप्त मौर्य के वंश के विषय में विद्वानों के भिन्न – भिन्न मत हैं । कुछ विद्वानों का कथन है कि चन्द्रगुप्त मगध के राजा महापद्मनन्द का पुत्र था और वह मुरा नामक एक नीच जाति की स्त्री से पैदा हुआ था । विशाखदत्त ने ‘ मुद्राराक्षस ‘ तथा सोमदेव ने ‘ कथासरितासागर ‘ में चन्द्रगुप्त को निम्न कुल का बताया है । परन्तु बौद्ध परम्पराओं के अनुसार चन्द्रगुप्त मौर्य का सम्बन्ध क्षत्रियों के मोरिया वंश से था । जैन परम्पराओं के • अनुसार चन्द्रगुप्त की माँ एक मोर पालने वाले की बेटी थी । इसी कारण चन्द्रगुप्त ने अपने आपको मौर्य कहलवायाडॉ ० बुद्ध प्रकाश का कथन है कि चन्द्रगुप्त के पूर्वज पटना जिले में स्थित ‘ मोर ‘ नामक स्थान से सम्बन्धित थे । इसलिए इस वंश के लोग मौर्य कहलाए । आधुनिक इतिहासकार चन्द्रगुप्त को क्षत्रिय मानते हैं । ऐसा कट्टर ब्राह्मण चाणक्य द्वारा उसको समर्थन देने के कारण माना जाता है । अतः स्पष्ट है कि चन्द्रगुप्त क्षत्रिय वंश से सम्बन्ध रखता था और ‘ मोर ‘ शब्द के कारण उसके वंश का नाम ‘ मौर्य ‘ पड़ा ।

2. जन्म तथा बाल्यकाल-Birth and Childhoodचन्द्रगुप्त का जन्म 345 ई ० पूर्व में हुआ था । बौद्ध परम्पराओं के अनुसार उसका पिता उसके जन्म से पहले ही चल बसा था । उसकी माँ अपने भाइयों के पास पाटलिपुत्र आ गई । वहां उसने चन्द्रगुप्त को जन्म दिया । चन्द्रगुप्त को सैण्डोकोटस , सैण्ड्रोकोप्टस , चन्द्रसिरी तथा प्रियदर्शन नामक नामों से भी जाना जाता है । सुरक्षा के लिए बालक को एक ग्वाले को सौंप दिया गया जिसने आगे उसे एक शिकारी के हाथ बेच दिया । शिकारी ने उसे पशु चराने पर लगा दिया । वह गांव के खाली स्थान पर दिन भर बच्चों के साथ खेला करता था । इन खेलों में वह प्रायः राजा बनता था और न्याय करता था । चाणक्य ने चन्द्रगुप्त को एक बार राजसी खेल खेलते देखा । वह बालक चन्द्रगुप्त की प्रतिभा से इतना प्रभावित हुआ कि उसने तुरन्त ही शिकारी को एक हजार कार्षपन ( उस समय की प्रचलित मुद्रा ) देकर चन्द्रगुप्त को खरीद लिया ।

चन्द्रगुप्त मौर्य

3. सिकन्दर महान् से भेट-Meeting with Alexander the Great — यूनानी इतिहासकार प्लूटार्क के अनुसार राजा बनने से पूर्व चन्द्रगुप्त की भेंट सिकन्दर महान् से भी हुई । उसने सिकन्दर को मगध पर आक्रमण करने को उकसाया और उसे विजय का वचन दिलाया । यूनानी सम्राट् को उसकी इस बात पर क्रोध आ गया और उसने चन्द्रगुप्त को मार डालने का आदेश दिया । परन्तु चन्द्रगुप्त मौर्य किसी – न – किसी प्रकार जान बचाकर भाग निकला । डॉ ० आर ० के ० मुखर्जी का यह कहना पूर्णतः ठीक है कि , ” चन्द्रगुप्त का जीवन , जो मौर्य वंश का संस्थापक था , प्राचीन भारत के इतिहास का प्रकाश स्तम्भ था , क्योंकि उसे देश को यूनानी दासता से मुक्त करवाने तथा भारत के अधिकांश भाग को एक झण्डे के अधीन इकट्ठे करने का श्रेय प्राप्त है ।

4. तक्षशिला में शिक्षा-Education at Taxila — चाणक्य नन्द वंश से अपने अपमान का बदला लेना चाहता था । इस कार्य को पूरा करने के लिए चन्द्रगुप्त को शिक्षित करना आवश्यक था । अतः वह चन्द्रगुप्त को तक्षशिला ले गया । वहां चन्द्रगुप्त ने सात – आठ वर्ष तक शिक्षा प्राप्त की । चन्द्रगुप्त के जीवन के विषय में एक और मत भी प्रचलित है । इसके अनुसार वह नन्द वंश के अधीन नौकरी करता था । किसी कारण उसकी नन्द राजा से अनबन हो गई और वह पाटलिपुत्र छोड़ कर तक्षशिला चला गया । वहां उसकी भेंट चाणक्य से हुई जिसने पहले ही नन्द वंश का नाश करने की शपथ ले रखी थी । इसका कारण यह था कि नन्द वंश के शासक धनानन्द ने कुरूप होने के कारण चाणक्य को भरी सभा से निकलवा कर उसका अपमान किया था । समान उद्देश्यों के कारण दोनों में घनिष्ठता बढ़ी और दोनों ने नन्द वंश से बदला लेने की योजना बनाई ।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO