ह्यूनसांग कौन था | Hyoonasaang Kaun Tha

ह्यूनसांग कौन था | Hyoonasaang Kaun Tha

ह्यूनसांग का वृत्तान्त – ह्यूनसांग एक चीनी यात्री था , जो हर्षवर्धन के शासनकाल में भारत आया था । उसे ‘ युआन च्वांग ‘ के नाम से भी पुकारा जाता है । इतिहासकार उसे यात्रियों में राजकुमार मानते हैं । उसका जन्म 600 ई ० में चीन के होनान फू नामक नगर में हुआ था । 20 वर्ष की आयु में वह बौद्ध भिक्षु बना । बौद्ध भिक्षु बनने के पश्चात् उसने बौद्ध तीर्थ स्थानों की यात्रा करने तथा बौद्ध साहित्य का अध्ययन करने के उद्देश्य से भारत की ओर प्रस्थान किया । वह 630 ई ० से 644 ई ० तक भारत में रहा । इस समय के दौरान उसने भारत में प्रसिद्ध बौद्ध स्थलों की यात्रा की । उसने कुछ समय नालन्दा विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण की । वह लगभग 8 वर्ष तक हर्षवर्धन के दरबार में रहा । ह्यूनसांग अपने साथ महात्मा बुद्ध की अनेक मूर्तियां तथा 657 हस्तलिखित बौद्ध रचनाएं भी ले गया । उसने अपना शेष जीवन इन ग्रन्थों का चीनी भाषा में अनुवाद करने में लगा दिया । ह्यूनसांग ने अपनी भारत यात्रा का वर्णन अपनी पुस्तक सी – यू- की अर्थात् पश्चिमी जगत् का वृत्तान्त में संगृहित किया है । इस ग्रन्थ में वह सातवीं शताब्दी के भारत के सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है । जिसका वर्णन इस प्रकार से है

राजा के विषय में – About The King

  1. परिश्रमी शासक -Toiling Ruler – ह्यूनसांग आठ वर्ष तक हर्ष के सम्पर्क में रहा था । वह हर्षवर्धन के चरित्र से बहुत प्रभावित हुआ । ह्यूनसांग लिखता है कि हर्ष एक परिश्रमी तथा कर्त्तव्यपरायण शासक था । यद्यपि वह अन्य राजाओं की तरह ठाठ – बाट से रहता था , फिर भी वह अपने कर्त्तव्यों के प्रति उदासीन नहीं था । वह सारा सारा दिन राजकीय तथा प्रजा- हितार्थ कार्यों में लगा रहता था । जनता की भलाई करने के लिए वह प्रायः खाना , पीना और सोना भी भूल जाता था । जनता के दुःखों से परिचित रहने के लिए वह समय – समय पर राज्य का भ्रमण करता तथा इसके निवारण हेतु हर सम्भव पग उठाता था ।
  2. दानी तथा उदार -Charitable and Generous – ह्यूनसांग के अनुसार हर्षवर्धन एक दानी तथा उदार राजा था । वह भिक्षुओं , ब्राह्मणों तथा निर्धनों को खुले मन से दान देता था । प्रयाग की एक सभा में उसने अपना सारा कोष तथा पहने हुए वस्त्र तक दान में दे दिए थे । तब उसने अपनी बहन राजश्री से गेरुए वस्त्र मांगकर पहने थे । इतिहास में ऐसे दानी शासक का अन्य उदाहरण मिलना अति कठिन है ।
  3. बौद्ध धर्म का अनुयायी -Follower of Buddhism – ह्यूनसांग लिखता है कि हर्षवर्धन आरम्भ में हिन्दू धर्म का अनुयायी था । वह सूर्य और शिव की उपासना करता था । तत्पश्चात् वह बौद्ध मत की हीनयान शाखा का अनुयायी बन गया । परन्तु ह्यूनसांग के प्रभाव में आकर उसके विचारों में परिवर्तन आया । फलस्वरूप वह बौद्ध धर्म की महायान शाखा का अनुयायी बन गया । फिर भी वह अपने प्राचीन धर्म के प्रति कभी उदासीन नहीं हुआ था । प्रयाग की सभा में उसने पहले दिन बुद्ध की , दूसरे दिन सूर्य की तथा तीसरे दिन शिव की उपासना की थी । इसी सभा में उसने 500 ब्राह्मणों को भी भोजन कराया था । यह बात हर्षवर्धन की धार्मिक सहनशीलता की ओर सकत करती है ।

राजनीतिक जीवन के विषय में -About Political Life

  1. प्रजा हितैषी शासन -Welfare State – ह्यूनसांग लिखता है कि हर्षवर्धन के शासन का आधार प्रजा की भलाई करना था । राजा प्रजा के हित को सदा ध्यान में रखता था । इसके लिए वह राज्य के विभिन्न भागों का दौरा करता तथा सरकारी कर्मचारियों के कार्यों का निरीक्षण करता था । ह्यूनसांग के शब्दों में , ” उसके ( हर्ष ) लिए दिन बहुत छोटा था । उसने इसे तीन भागों में बांटा हुआ था , जिसमें से उसका एक भाग शासन सम्बन्धी कार्यों में व्यतीत होता था तथा शेष दो भाग धार्मिक कार्यों में व्यतीत होते थे । वह कार्य के दौरान थकावट अनुभव नहीं करता था । अच्छे कार्य करते समय सोना तथा खाना – पीना भी भूल जाता था । ” चीनी यात्री के अनुसार सारे शासन प्रबन्ध पर उसका व्यक्तिगत नियन्त्रण था । परन्तु वह प्रजा पर किसी प्रकार का अत्याचार नहीं करता था । जनता को काफ़ी स्वतन्त्रता प्राप्त थी । लोगों से बेगार नहीं ली जाती थी और न ही उन पर कोई अनुचित प्रतिबन्ध लगाया जाता था । राज्य के कर हल्के थे । इसके अतिरिक्त सरकारी कर्मचारी व्यर्थ में लोगों को तंग नहीं करते थे ।
  2. सरकारी आय का विभाजन -Classification of Govt . Income – ह्यूनसांग लिखता है कि हर्षवर्धन के समय सरकारी आय चार भागों में विभक्त थी । पहले भाग की आय . राजकीय कार्यों पर व्यय की जाती थी । दूसरे भाग की आय से मन्त्रियों तथा अन्य कर्मचारियों को वेतन दिया जाता था । तीसरे भाग की आय भिक्षुओं तथा ब्राह्मणों में दान के रूप में बांट दी जाती थी । आय के चौथे भाग से विद्वानों को पुरस्कार दिए जाते थे ।
  3. दण्ड विधान -Penal Code -ह्यूनसांग के अनुसार हर्ष का दण्ड विधान काफ़ी कठोर था । साधारण अपराध पर केवल जुर्माना किया जाता था । सामाजिक सिद्धान्तों के विरुद्ध कार्य करने वाले अपराधी के नाक और कान आदि काट दिए जाते थे । देश निकाला तथा मृत्युदण्ड भी प्रचलित थे । अपराध स्वीकार करवाने के लिए अपराधी को अनेक प्रकार के शारीरिक कष्ट दिए जाते थे । इसके लिए अग्नि , पानी तथा विष का प्रयोग किया जाता था । यदि अपराधी पूछताछ के समय साफ़ – साफ़ उत्तर देता था , तो उसका दण्ड घटा दिया जाता था ।
  4. सेना -Army – ह्यूनसांग लिखता है कि हर्षवर्धन ने एक विशाल सेना का संगठन किया हुआ था । उसकी सेना में 50 हज़ार पैदल सैनिक , 60 हज़ार हाथी तथा एक लाख घुड़सवार थे । इसके अतिरिक्त उसकी सेना में कुछ रथ भी सम्मिलित थे , परन्तु रथों की संख्या कम थी । ह्यूनसांग ने उसकी सेना के प्रबन्ध तथा युद्ध शस्त्रों का भी वर्णन किया है ।
  5. अभिलेख विभाग -Record Department – ह्यूनसांग के अनुसार हर्षवर्धन ने एक अभिलेख विभाग की व्यवस्था की हुई थी । यह विभाग उसके शासनकाल की प्रत्येक छोटी – बड़ी घटना का रिकार्ड रखता था । सभी सरकारी कार्यों का लिखित ब्योरा भी इसी विभाग के पास रहता था । निश्चित रूप से यह एक प्रशंसनीय कार्य था । को हर समय चोर डाकुओं का भय लगा रहता था । ह्यनसांग को भी यात्रा के दौरान दो बार लूट लिया गया था ।
  6. असुरक्षित सड़कें -Unsafe Roads – ह्यनसांग लिखता है कि उस समय सड़कें सुरक्षित नहीं थीं । यात्रियों
  7. कन्नौज के विषय में -About Kanauj – ह्यूनसांग के अनुसार हर्षवर्धन की राजधानी पहले थानेश्वर थी , परन्तु बाद में कन्नौज बन गई । वहां के निवासी समृद्ध एवं सम्पन्न थे । चीनी यात्री के अनुसार इस नगर में 100 / से भी अधिक बौद्ध मठ थे , जिनमें 1,000 से भी अधिक भिक्षु रहते थे । इसके अनुसार कन्नौज में हर्ष ने विशाल सभा का आयोजन किया था । इस सभा में अनेक बौद्ध भिक्षु तथा ब्राह्मण सम्मिलित हुए थे । इस सभा में होने वाले वाद – विवाद में स्वयं ह्यूनसांग ने भी भाग लिया था । एक
  8. प्रयाग के विषय में -About Prayaga – ह्यूनसांग लिखता है कि उस समय प्रयाग भी एक प्रसिद्ध नगर था । हर्षवर्धन उस नगर में हर पांच वर्ष पश्चात् एक विशेष सभा बुलाया करता था । उसके अनुसार 643 ई ० में आयोजित इसी प्रकार की सभा में हर्षवर्धन ने अपना सब कुछ दान में दे दिया था । यहां तक कि उसे पहनने के वस्त्र भी अपनी बहन राजश्री से मांगने पड़े थे । इस सभा में भी ह्यूनसांग ने भाग लिया था ।

सामाजिक जीवन के विषय में – About Social Life

ह्यूनसांग कौन था | Hyoonasaang Kaun Tha

  1. जाति प्रथा -Caste System— ह्यूनसांग लिखता है कि उस समय जाति प्रथा समाज का विशेष अंग थी । उसने ब्राह्मण , क्षत्रिय , वैश्य तथा शूद्र आदि चार जातियों का वर्णन किया है । उसके अनुसार एक जाति के लोग दूसरी जाति से विवाह नहीं करते थे । ब्राह्मण धर्म – कर्म का कार्य करते थे । क्षत्रिय शासक और अधिकारी थे । वैश्य व्यापारी थे तथा शूद्र खेती आदि का कार्य करते थे । ।
  2. उच्च नैतिक जीवन -High Moral Life — ह्यूनसांग लिखता है कि उस समय लोग उच्च नैतिक जीवन व्यतीत करते थे । वे पवित्र कार्य करते थे तथा पाप से दूर रहने का प्रयास करते थे । वे सच बोलना अपना धर्म मानते थे । उन्हें अपना वर्तमान जीवन सुधारने के साथ – साथ अपना परलोक सुधारने की भी चिन्ता रहती थी ।
  3. भोजन तथा वस्त्र -Food and Dress – ह्यूनसांग के अनुसार लोग पौष्टिक परन्तु सादा भोजन खाते थे । गेहूं की रोटी , दूध , घी , मक्खन , फल तथा सब्जियां उनका मुख्य आहार था । अधिकांश लोग मांस , प्याज और लहसुन का प्रयोग नहीं करते थे परन्तु कुछ लोग मांस खाते थे । बैल , गधे , बन्दर तथा कुत्ते आदि जानवरों का खाने वाले को अछूत समझा जाता था । कुछ लोग अंगूर और गन्ने से तैयार मदिरा का भी सेवन करते थे । ह्यूनसांग ने उस समय के विभिन्न प्रकार के वस्त्रों का उल्लेख किया है । उसके अनुसार , लोग सूती , ऊनी और रेशमी तीनों प्रकार के वस्त्र पहनते थे । पुरुषों का पहरावा केवल एक चादर ही थी । उसी से ही वे अपने सारे शरीर को ढांपते थे । स्त्रियां लम्बी पोशाक पहनती थीं । ये सभी वस्त्र भारत में ही तैयार किए जाते थे ।
  4. आभूषण -Ornaments— ह्यूनसांग लिखता है कि उस समय आभूषणों का बहुत प्रयोग किया जाता था । स्त्रियां मोर के पंखों की मालाओं से अपने शरीर को विभूषित करती थीं । पुरुषों को मूंछें रखने का बड़ा चाव था । वे अपने बालों को भी विशेष प्रकार से संवारते थे । उस समय जूता बहुत कम लोग पहनते थे । अधिकांश लोग नंगे पांव ही घूमते थे ।
  5. मकान -House — ह्यूनसांग लिखता है कि उस समय साधारण लोग सादे मकानों में रहते थे । परन्तु उनके मकान अन्दर से बहुत ही सुन्दर थे । कई मकान बहुत ही ऊंचे थे । उन मकानों की बनावट चीन के मकानों से मिलती – जुलती थी । नगर की दीवारें ईंटों की बनी होती थीं । छतों के लिए चौरस लकड़ी का प्रयोग किया जाता था । उनके ऊपर चूने का पलस्तर किया जाता था । फर्श को लोग गोह्यबर से लीपते थे । छप्पर वाले मकान प्रायः ईंटों और तख्तों के बने होते थे । की कि
  6. अन्य सामाजिक बातें -Other Social Facts  – ह्यूनसांग ने उपर्युक्त बातों के अतिरिक्त तत्कालीन भारत कुछ अन्य सामाजिक विशेषताओं पर भी प्रकाश डाला है –
  1. वह लिखता है उस समय पर्दे की प्रथा प्रचलित नहीं थी । हर्ष की बहन राजश्री ने बिना पर्दा किए ही उसके उपदेश को सुना था ।
  2. समाज में सती प्रथा प्रचलित थी । हर्ष की माता यशोमति अपने पति के बचने की आशा न देख कर सती हो गई थी । हर्ष की बहन राज्यश्री भी अपने पति के वध का समाचार सुनकर सती होने वाली थी , परन्तु हर्ष ने उसे बचा लिया स्वच्छता का बहुत ध्यान रखते थे । वे भोजन से पूर्व सदा स्नान करते और कभी जूठा खाना नहीं खाते थे ।
  3. लकड़ी और मिट्टी के बर्तनों को एक बार प्रयोग करने के बाद फेंक दिया जाता था । परन्तु लोग बहुमूल्य धातुओं के बर्तनों का प्रयोग करने के पश्चात् उन्हें साफ़ कर लेते थे । ।
धार्मिक दशा के विषय में -About Religious Condition-
  1. बौद्ध धर्म -Buddhism – ह्यूनसांग लिखता है कि बौद्ध धर्म में भारी मतभेद पाया जाता था । यह धर्म सिद्धान्त थे । चीनी यात्री लिखता है कि हर्ष ने ” महायान ” वर्ग के प्रचार में बहुत योगदान दिया । उसके अनुसार बौद्धों के कपिलवस्तु और गया जैसे तीर्थ स्थान लगभग उजड़ चुके थे । फिर भी देश के अन्य भागों में अनेक बौद्ध मठ विद्यमान थे । इन मठों में हजारों भिक्षु निवास करते थे । –
  2. हिन्दू धर्म-Hinduism – ह्यूनसांग लिखता है कि गुप्तकाल से हिन्दू धर्म निरन्तर उन्नति की ओर जा रहा था । चीन में भारत को ब्राह्मणों का देश माना जाता था । हिन्दुओं की भाषा संस्कृत भारत में काफ़ी लोकप्रिय थी । चीनी यात्री के अनुसार इस भाषा की रचना मनुष्य ने नहीं , अपितु ब्रह्मा ने की थी ।
  3. शिक्षा प्रणाली के सम्बन्ध में -About Educational System-  ह्यूनसांग ने उस समय की शिक्षा प्रणाली के विषय में विस्तारपूर्वक वर्णन किया है । वह लिखता है कि आरम्भिक शिक्षा के केन्द्र ब्राह्मणों के घर अथवा छोटे – छोटे मन्दिर थे । उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मठों में जाना पड़ता था । प्रत्येक मठ में अलग – अलग विषय पढ़ाए जाते थे । उनके अनुसार तक्षशिला का मठ चिकित्सा विज्ञान तथा गया का मठ धर्म की शिक्षा के लिए विख्यात था । उसने नालन्दा विश्वविद्यालय को शिक्षा का सबसे बड़ा केन्द्र बताया है । वह लिखता है कि यहां लगभग 10,000 छात्र शिक्षा ग्रहण करते थे । इसमें 1,510 अध्यापक थे । ह्यूनसांग ने स्वयं भी इस विश्वविद्यालय में पांच वर्ष तक शिक्षा प्राप्त की । ( नोट -नालन्दा विश्वविद्यालय का विस्तृत वर्णन नालन्दा विश्वविद्यालय वाले प्रश्न में अलग से दिया गया – है । )
कला के विषय में -About Art

ह्यूनसांग ने उस समय की निर्माण कला की बड़ी सराहना की है । वह लिखता है कि मठों को बहुत ही सुन्दर ढंग से बनाया गया था । प्रत्येक मठ के चारों किनारों पर एक बुर्ज था । भवन के मध्य एक बहुत ही खुला और विशाल कमरा होता था । इन मठों के दरवाज़े पूर्व की ओर खुलते थे । इनके दरवाजों , खिड़कियों और दीवारों पर बड़ी आकर्षक चित्रकारी की गई थी । सच तो यह है कि ह्यूनसांग इतिहासकारों तथा बौद्ध धर्म के लिए एक वरदान सिद्ध हुआ है । उसने बौद्ध धर्म के अनेक ग्रन्थों का चीनी भाषा में अनुवाद किया । उसकी मृत्यु पर चीन के सम्राट् ने दुःख प्रकट करते हुए कहा था , ” ह्यूनसांग की मृत्यु एक महान् क्षति है , जो शताब्दियों तक पूरी नहीं हो सकेगी ।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock