गुप्त साम्राज्य का पतन

गुप्त साम्राज्य का पतन | Gupt Saamraajy Ka Patan

गुप्त शासकों ने 275 ई ० से लेकर लगभग 550 ई ० तक शासन किया । गुप्त वंश ने समुद्रगुप्त , चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य , स्कन्दगुप्त जैसे प्रतापी राजाओं को जन्म दिया । उन्होंने जहां विजयों द्वारा साम्राज्य का विस्तार किया , वहां कुशल शासन प्रबन्ध की भी व्यवस्था की । परन्तु बाद के गुप्त राजा इस महान् साम्राज्य को सम्भालने में असमर्थ रहे । परिणामस्वरूप गुप्त साम्राज्य छिन्न – भिन्न हो गया । प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ ० आर ० सी ० मजूमदार का मानना है कि गुप्त साम्राज्य के पतन के लिए वही कारण उत्तरदायी थे , जो पूर्वकालीन मौर्य साम्राज्य के लिए उत्तरदायी थे । इन कारणों के अतिरिक्त कुछ अन्य कारण भी उनके पतन के लिए उत्तरदायी थे । इन सभी कारणों का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित अनुसार है

1. निर्बल उत्तराधिकारी -Weak Successors  – गुप्त साम्राज्य के पतन का मुख्य कारण स्कन्दगुप्त के बाद के निर्बल गुप्त शासक थे । स्कन्दगुप्त के पश्चात् पुरुगुप्त , नरसिंह गुप्त , बालादित्य गुप्त , बुद्धगुप्त और भानुगुप्त आदि सभी गुप्त शासक इस विशाल साम्राज्य को सम्भालने में असमर्थ रहे । उनमें महान् शासकों जैसे गुण नहीं थे । वे न तो महान् सैनिक ही थे और न ही महान् शासक प्रबन्धक कमज़ोर उत्तराधिकारी भला कब तक राज्य सम्भालते । अतः गुप्त वंश पतन की ओर अग्रसर हुआ ।

2. उत्तराधिकारी व्यवस्था का अभाव -Absence of the Law of Succession – गुप्त राजाओं में उत्तराधिकार का कोई निश्चित नियम नहीं था । लगभग प्रत्येक राजा की मृत्यु के पश्चात् गृह युद्ध छिड़ते रहे । उदाहरणस्वरूप चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य को राजगद्दी के लिए अपने बड़े भाई रामगुप्त का वध करना पड़ा था । इन गृह युद्धों से राज्य की शक्ति क्षीण होती चली गई । उसकी मान – मर्यादा को भी काफ़ी ठेस पहुंची । यही बात अन्त में गुप्त साम्राज्य को ले डूबी ।

3. आन्तरिक विद्रोह -Internal Revolts  – समुद्रगुप्त तथा चन्द्रगुप्त की असीम सैनिक शक्ति के सामने अनेक भारतीय राजाओं ने घुटने टेक दिए थे । परन्तु बाद के गुप्त शासकों के काल में इन शक्तियों ने फिर से ज़ोर पकड़ना आरम्भ कर दिया । राज्य में अनेक विद्रोह होने लगे । मालवा के राजा यशोधर्मा ने विद्रोह करके स्वयं को स्वतन्त्र शासक घोषित कर दिया । उसकी सफलता से प्रेरित होकर कन्नौज में हरिवर्मन , सौराष्ट्र में भटारक , उत्तरी बंगाल में वैन्यगुप्त तथा पूर्वी बंगाल में धर्मादित्य ने स्वयं को स्वतन्त्र घोषित कर दिया । परिणामस्वरूप साम्राज्य छिन्न – भिन्न होता चला गया । डॉक्टर आर ० सी ० मजूमदार के अनुसार , 4 ” इसमें कोई सन्देह नहीं है कि यशोधर्मा ने गुप्तों के सम्मान व प्रभुत्व को गहरा आघात पहुंचाया । इसने पहले से कार्यरत समस्त विघटनकारी शक्तियों को प्रोत्साहित किया ।

4. साम्राज्य की विशालता -Vastness of Empire ) — अपनी विजयों के परिणामस्वरूप समुद्रगुप्त तथा • चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने गुप्त साम्राज्य को विशालता प्रदान की । यह साम्राज्य हिमालय से लेकर नर्मदा तक तथा ब्रह्मपुत्र से लेकर अरब सागर तक विस्तृत था । इतने विशाल साम्राज्य को उन दिनों नियन्त्रण में रखना कोई सुगम कार्य नहीं था । यातायात के साधन सुलभ न थे । शक्तिशाली गुप्त शासकों ने तो इतने बड़े साम्राज्य पर पूरा रखा । परन्तु दुर्बल राजाओं के काल में दूर स्थित प्रान्तों ने स्वतन्त्रता की घोषणा कर दी । परिणामस्वरूप गुप्त साम्राज्य का पतन अवश्यम्भावी हो गया ।

5. कमज़ोर आर्थिक दशा -Weak Economic Condition — धन सुदृढ़ शासन व्यवस्था की आधारशिला माना जाता है । इतिहास इस बात का साक्षी है कि धन के अभाव के कारण कई साम्राज्य पतन के गड्ढे में जा गिरे । यही बात गुप्त साम्राज्य पर भी लागू होती है । आरम्भ के गुप्त शासकों ने कला , साहित्य और सैन्य संगठन पर अत्यधिक धन व्यय किया । इसके अतिरिक्त बाद के गुप्त राजाओं को हूणों के साथ युद्धों में काफ़ी धन व्यय करना पड़ा । इससे सरकारी कोष खाली हो गया और आर्थिक रूप से कमज़ोर राज्य एक रेत की दीवार के समान गिर गया ।

गुप्त साम्राज्य का पतन

6. सैनिक निर्बलता -Weakness of the Army – गुप्त काल समृद्धि और वैभव का युग था । सभी सैनिकों को अच्छा वेतन मिलता था । परन्तु एक लम्बे समय तक युद्ध न होने के परिणामस्वरूप सैनिक विलासप्रिय तथा कमज़ोर हो गए थे । अतः जब देश पर आक्रमण होने आरम्भ हुए तो वे आक्रमणकारियों का सामना करने में असफल रहे । वे आन्तरिक विद्रोहों को भी न कुचल सके । जिस साम्राज्य की सैनिक शक्ति दुर्बल पड़ गई हो , उस राज्य का पतन स्वाभाविक ही था । डॉ ० अरुण भट्टाचार्जी के अनुसार , ” सैनिक जोश की भावना कम हो जाने के कारण साम्राज्य दुर्बल हो गया और इसने गुप्त साम्राज्य के पतन को तीव्र कर दिया ।

7. बौद्ध धर्म का प्रभाव -Effect of Buddhism – समुद्रगुप्त तथा चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य जैसे आरम्भिक गुप्त शासक हिन्दू धर्म के अनुयायी थे । इन्होंने उत्तरी तथा दक्षिणी भारत के अनेक प्रदेशों पर विजय पाई और साम्राज्य का विस्तार किया । समुद्रगुप्त ने तो महान् हिन्दू सम्राटों की भान्ति अश्वमेध यज्ञ भी रचाया था । परन्तु बुद्धगुप्त और बालादित्य जैसे बाद के गुप्त शासकों ने बौद्ध धर्म को अपना लिया । परिणामस्वरूप उन्होंने युद्ध का त्याग कर शान्ति की नीति का सहारा लिया । यह बात गुप्त साम्राज्य के लिए घातक सिद्ध हुई ।

8. सीमान्त नीति -Frontier Policy — चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के पश्चात् किसी भी गुप्त राजा ने राज्य की सीमा सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नहीं दिया । न तो सीमा पर कोई नए दुर्ग बनाए गए और न ही वहां सेनाएं रखी गईं । परिणामस्वरूप जब देश पर हूणों ने आक्रमण किए तो वे सीधे देश के भीतरी भागों में घुसते चले आए । हूणों को सीमाओं पर ही खदेड़ दिया जाता तो गुप्त वंश का पतन शायद रुक जाता । अतैव उचित सीमा व्यवस्था । यदि न होने के कारण गुप्त वंश का पतन आरम्भ हो गया ।

9. हूण जातियों के आक्रमण -Huna Invasions  — गुप्त साम्राज्य के पतन का मुख्य कारण हूण जाति के आक्रमण थे । उनके पहले आक्रमण कुमारगुप्त तथा स्कन्दगुप्त के काल में हुए । उन्होंने तो हूणों को बुरी तरह से पराजित किया था । परन्तु ये आक्रमण बाद के शासकों के काल में भी जारी रहे । अप्रत्यक्ष रूप से गुप्त राज्य पहले ही खोखला हो चुका था । आखिर गुप्त साम्राज्य उनका प्रहार सहन न कर सका और पतन के गड्ढे में जा गिरा । डॉ ० वी ० ए ० स्मिथ के शब्दों में , ” पांचवीं और छठी शताब्दी के हूणों के आक्रमणों ने उत्तरी तथा पश्चिमी भारत के राजनीतिक एवं सामाजिक इतिहास में मोड़ ला दिया । उन्होंने गुप्त साम्राज्य को छिन्न – भिन्न कर दिया और इस प्रकार कई नए राज्यों के पनपने के लिए क्षेत्र तैयार कर दिया |

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock