10 करोड़ रुपये की लिमिट वाला दुनिया का सबसे महंगा क्रेडिट कार्ड

10 करोड़ रुपये की लिमिट वाला दुनिया का सबसे महंगा क्रेडिट कार्ड, सिर्फ एक लाख लोग करते हैं इसका इस्तेमाल
अमेरिकन एक्सप्रेस का सेंचुरियन कार्ड दुनिया का सबसे महंगा क्रेडिट कार्ड है। जिसे कोई नहीं पा सकता। इसे ब्लैक कार्ड भी कहते हैं। अमेरिकन एक्सप्रेस एमेक्स ब्लैक कार्ड सिर्फ स्पेशल इनवाइट के जरिए ही हासिल किया जा सकता है।
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आजकल आम हो गया है। इसके जरिए मिलने वाले रिवॉर्ड, कैशबैक और डिस्काउंट की वजह से क्रेडिट कार्ड होल्डर्स की संख्या में इजाफा हुआ है। आप अपने क्रेडिट कार्ड के बारे में तो जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
ये है दुनिया का सबसे महंगा क्रेडिट कार्ड
अमेरिकन एक्सप्रेस सेंचुरियन कार्ड दुनिया का सबसे महंगा क्रेडिट कार्ड है। जिसे कोई नहीं पा सकता। इसे ब्लैक कार्ड भी कहते हैं। अमेरिकन एक्सप्रेस एमेक्स ब्लैक कार्ड सिर्फ स्पेशल इनवाइट के जरिए ही हासिल किया जा सकता है। ये कार्ड दुनियाभर में सिर्फ 1 लाख लोगों के पास है। भारत की बात करें तो करीब 200 अमीर लोग इस कार्ड के होल्डर हैं।
अमेरिकन एक्सप्रेस एमेक्स ब्लैक कार्ड की विशेषताएं
- इस कार्ड के धारकों को 10 करोड़ रुपये की खर्च सीमा मिलती है।
- यह कार्ड केवल प्रतिष्ठित और प्रीमियम श्रेणी के लोगों को ही दिया जाता है।
- इसे पाने के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती है। बल्कि अमेरिकन एक्सप्रेस खुद ही अपने ग्राहकों का चयन करता है और उन्हें निमंत्रण भेजता है। यह निमंत्रण केवल उन्हीं लोगों को दिया जाता है जिनके पास दुनिया में सबसे अधिक संपत्ति है।
- कार्ड धारकों को $5,000 से $7,500 का वार्षिक शुल्क देना पड़ सकता है।
- यह कार्ड सीमित लोगों को ही दिया जाता है, जो इसे और भी खास बनाता है।
कार्ड धारकों को मिलती हैं विशेष सुविधाएं
इस अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के धारकों को कई विशेष सुविधाओं का लाभ मिलता है। प्रीमियम रेस्टोरेंट, होटल, हवाई यात्रा, टूर, प्राइवेट जेट सुविधाओं में अंतिम समय में प्राथमिकता दी जाती है।
कार्ड धारकों को 140 देशों के 1,400 से अधिक एयरपोर्ट पर प्राथमिकता मिलती है।
इस कार्ड के धारकों को लंबी प्रतीक्षा सूची के बावजूद अंतिम समय में रेस्टोरेंट आरक्षण या प्रीमियम फ्लाइट टिकट मिल जाता है। होटल और रेस्टोरेंट में भले ही कई महीनों की वेटिंग लिस्ट हो, लेकिन एमेक्स ब्लैक कार्ड धारकों को आसानी से बुकिंग मिल जाती है। कार्ड धारकों के कई काम चुटकियों में पूरे हो जाते हैं।