बौद्ध धर्म के पतन के कारण

बौद्ध धर्म के पतन के कारण-Causes of the Decline of Buddhism

बौद्ध धर्म के पतन के कारणभारतवर्ष में एक ऐसा समय आया जब मैदानों , घाटियों और पर्वतों से एक ही आवाज़ आती थी ” बुद्धम् शरणम् गच्छामि । ” तब बौद्ध धर्म की ज्योति में भारत का कण – कण जगमगा रहा था । परन्तु कुछ समय पश्चात् इस ज्योति का प्रकाश मन्द पड़ने लगा । धीरे – धीरे बौद्ध धर्म उन्नति के शिखर से पतन की गहरी खाई की ओर अग्रसर हो गया । संक्षिप्त यह कि जिस देश में इसका जन्म हुआ उसी देश से यह लुप्त हो गया । वैसे आज भी चीन , बर्मा ( म्यांमार ) , जापान आदि देशों के लोग इस धर्म के अनुयायी हैं । भारत में बौद्ध धर्म के पतन के कारणों का वर्णन इस प्रकार है –

बौद्ध धर्म

बौद्ध धर्म के पतन के कारण-

1. हिन्दू धर्म में सुधार-Reforms in Hinduism— लोगों ने हिन्दू धर्म के व्यर्थ के रीति – रिवाजों से तंग आकर बौद्ध धर्म को अपनाया था । उनका हिन्दू धर्म के मुख्य सिद्धान्तों से कोई विरोध न था । समय अनुसार हिन्दू धर्म में अनेक सुधार किये गये । धर्म में से आडम्बरों का महत्त्व समाप्त कर दिया गया । हिन्दू धर्म वालों ने बुद्ध को देवता मानकर उसकी पूजा करनी शुरू कर दी । उन्होंने बौद्ध धर्म के अहिंसा के सर्वप्रिय सिद्धान्त को भी अपना लिया । इससे हिन्दू तथा बौद्ध धर्म में विशेष अन्तर न रहा । परिणामस्वरूप लोग पुनः हिन्दू धर्म को अपनाने लगे । इस प्रकार हिन्दू धर्म की लोकप्रियता बौद्ध धर्म के ह्रास का कारण बनी ।

2. बौद्ध भिक्षुओं में अनाचार-Corruption in Buddhist Monks– बौद्ध भिक्षुओं के उच्च चरित्र तथा को सदाचारी जीवन ने लोगो को बड़ा प्रभावित किया था । परन्तु समय की बदली करवट ने बौद्ध संघ के अनुशासन बौद्ध संघ के अनुशासन को स्थिल बना दिया स्त्रियों को भी संघ में शामिल कर लिया गया | भिक्षु महात्मा बुद्ध के दस आदेश भूल बैठे । वे विलासी जीवन व्यतीत करने लगे । अतः भिक्षुओं का दूषित आचरण भारत में बौद्ध धर्म को ले डूबा

3. गुप्त राजाओं का हिन्दू धर्म में विश्वास-Faith of the Gupta Kings in Hinduism— अशोक तथा कनिष्क आदि राजाओं का सहयोग पाकर बौद्ध धर्म का विकास हुआ था । इसी प्रकार गुप्त राजाओं का संरक्षण पाकर हिन्दू धर्म पुनः बल पकड़ने लगा । गुप्त राजाओं का किसी धर्म के प्रति विरोध नहीं था । परन्तु वे व्यक्तिगत रूप से हिन्दू धर्म के अनुयायी थे | उनके समय मै हिन्दू देवी देवताओ के मंदिरों की स्थापना हुई राम, कृषण,  विष्णु , शिव की उपासना आरम्भ हुई । संस्कृत भाषा को भी काफ़ी बल मिला । इस तरह हिन्दू धर्म में एक नवीन रूप से हिन्दू धर्म के अनुयायी थे । उनके समय में हिन्दू देवी – देवताओं के मन्दिरों की स्थापना हुई । राम , कृष्ण जागृति आई । परिणामस्वरूप लोग काफी संख्या में हिन्दू धर्म में लौटने लगे । बौद्ध धर्म के लिए यह बहुत बड़ा सदाचारी जीवन ने लोगों को बड़ा प्रभावित किया था । 

4. राजकीय आश्रय की समाप्ति-Withdrawal of Royal Patronage– बौद्ध धर्म की उन्नति में राजकीय आश्रय का महत्त्वपूर्ण योगदान था । परन्तु हर्ष की मृत्यु के पश्चात् बौद्ध धर्म राजकीय आश्रय से वंचित राजकीय सहायता काफ़ी आघात पहुंचा । परिणामस्वरूप उनका पतन आरम्भ हो गया । 

5. अहिंसा का सिद्धान्त-Principle of Ahimsa – बौद्ध धर्म में अहिंसा को परम धर्म माना जाता था । इसके प्रभाव में आकर अशोक ने युद्ध करना बन्द कर दिया था । देखने में तो यह एक महान् बात थी , परन्तु इसके कारण भारत में सैनिक दुर्बलता आ गई । अतः हम विदेशी आक्रमणकारियों के हाथों पराजित हो गए । लोगों ने अपनी पराजय का मुख्य कारण बौद्ध धर्म का अहिंसा का सिद्धान्त माना । अतः भारत में बौद्ध धर्म का ह्रास होना स्वाभाविक ही था ।

6. बौद्ध धर्म में मूर्ति पूजा-Idol Worship in Buddhism– प्रथम शताब्दी के पश्चात् बौद्ध धर्म की महायान शाखा के अनुयायी बुद्ध को देवता मानने लगे थे । वे उनकी मूर्ति बनाकर पूजा करने लगे । तब लोगों ने विचार करना शुरू कर दिया कि यदि बुद्ध भी देवता थे , तो हिन्दू धर्म के देवी – देवताओं तथा उनमें क्या अन्तर था ? इसके अतिरिक्त ब्राह्मणों ने भी बुद्ध को देवता स्वीकार कर लिया । इस प्रकार हिन्दू धर्म तथा बौद्ध धर्म में कोई विशेष अन्तर न रहा था । इससे धीरे – धीरे बौद्ध धर्म हिन्दू धर्म में विलीन होकर रह गया ।

7. राजाओं के अत्याचार-Atrocities of the Kings— मौर्य काल में बौद्ध धर्म खूब फला – फूला था । परन्तु मौर्य वंश के पश्चात् राज्य सत्ता पुष्यमित्र के हाथ में आ गई । उसने बौद्धों पर बड़े अत्याचार किए । कहा जाता है कि उसने हर बौद्ध के सिर के लिए 10 स्वर्ण मुहरें इनाम के रूप में घोषित कर दी थीं । इसके अतिरिक्त बंगाल के राजा शशांक ने भी बौद्ध धर्म को बड़ी क्षति पहुंचाई ।

8. मुस्लिम आक्रमण-The Muslim Invasions—11 वीं तथा 12 वीं शताब्दी में भारत पर मुसलमानों के आक्रमण आरम्भ हो गए । उन्होंने भारत पर अपना राज्य स्थापित कर लिया । यह बात बौद्ध धर्म के लिए बड़ी हानिकारक सिद्ध हुई । मुसलमान शासकों ने बौद्ध भिक्षुओं पर बड़े अत्याचार किए तथा उनके मठ तथा मन्दिर भी नष्ट करवा दिए । परिणामस्वरूप बौद्ध धर्म को गहरा आघात पहुंचा और उसका पतन हो गया ।

9. महान् हिन्दू प्रचारकों के प्रयत्न-Efforts of the Great Hindu Preachers आठवीं तथा नौवीं अनेक विद्वानों का मत है कि उन्होंने हिन्दू धर्म के प्रचार के साथ – साथ बौद्ध मत का खण्डन भी किया । उन्होंने हिमालय से कन्याकुमारी तक भ्रमण किया तथा हिन्दू धर्म के सिद्धान्तों को पुनः स्थापित किया । फलस्वरूप बौद्ध धर्म अवनति की जाने लगे ।

10. हृणों के आक्रमण-The Huna Invasions— हूणों के आक्रमणों के कारण भी बौद्ध धर्म को बड़ा आघात पहुंचा । ये लोग बड़े निर्दयी तथा अत्याचारी थे । उन्होंने भारत के उत्तर – पश्चिमी सीमा प्रान्त में अपना राज्य स्थापित कर लिया था । मिहिरगुल उनका प्रसिद्ध राजा था , जिसने बौद्ध धर्म के स्तूपों तथा मठों को नष्ट – भ्रष्ट करबा दिया । उसने अनेक बौद्ध – भिक्षुओं को भी मरवा डाला । परिणामस्वरूप भारत के उत्तर – पश्चिमी भाग में बौद्ध धर्म का पूर्णतया ह्रास हो गया ।

11. राजपूतों का विरोध-Opposition of the Rajputs– आठवीं शताब्दी से लेकर ग्यारहवीं शताब्दी तक समस्त उत्तरी भारत राजपूतों के प्रभुत्व के अधीन आ गया था । राजपूत वीर योद्धा थे , जो अहिंसा की बजाए रक्तपात में अधिक विश्वास रखते थे । अतः राजपूत राजाओं की छत्रछाया में बौद्ध भिक्षुओं के लिए धर्म प्रचार करना कठिन हो गया । अनेक बौद्ध विद्वान् भारत छोड़कर विदेशों में चले गए । इस प्रकार उचित प्रकार के प्रचार कार्य के अभाव के कारण बौद्ध धर्म भारत से लुप्त होने लगा ।

12. बौद्ध धर्म का विभाजन-Split in Buddhism— बौद्ध धर्म के अनुयायी कई शताब्दियों तक एकता के सूत्र में बंधे रहे थे । वे मिलकर आपसी मतभेद दूर करते और इस प्रकार उन्होंने अपनी एकता को बनाए रखा । परन्तु पहली शताब्दी तक उनके भेदभाव विकट रूप धारण कर गए । परिणामस्वरूप प्रथम शताब्दी ई ० में हुई चौथी बौद्ध परिषद् के पश्चात् यह धर्म हीनयान तथा महायान नामक दो शाखाओं में विभक्त हो गया । इन दोनों शाखाओं में आपसी भेदभाव बढ़ते चले गए । उनकी यह फूट ही भारत में इस धर्म को ले डूबी

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock