चन्द्रगुप्त मौर्य का चरित्र तथा मूल्यांकन-Character and Estimate of Chandragupta Maurya

चन्द्रगुप्त मौर्य निःसन्देह भारत का प्रथम ऐतिहासिक राजा था । उसने अपने शासनकाल में अनेक महत्त्वपूर्ण सफलताएं प्राप्त कीं । वह एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखता था । उसने अपने परिश्रम के बल पर एक महान् साम्राज्य की स्थापना की । वह अनेक गुणों का स्वामी था । इन्हीं गुणों के कारण भारतीय इतिहास में उसे अद्वितीय स्थान प्राप्त है । I. एक मनुष्य के रूप में ( As a Man ) एक मनुष्य के रूप में चन्द्रगुप्त के चरित्र का वर्णन इस प्रकार है

चन्द्रगुप्त मौर्य

1. सुन्दरता तथा प्रकृति से प्रेम-Lover of Beauty and Nature- चन्द्रगुप्त मौर्य सौन्दर्य तथा प्रकृति का महान् प्रेमी था । उसका पाटलिपुत्र में बना राजमहल भव्यता में ईरानी सम्राटों के राजमहलों को भी पीछे छोड़ गया था । इस राजमहल के चारों ओर एक अत्यन्त सुन्दर उद्यान बनाया गया था । इस उद्यान में लगे अनेक वृक्ष तथा फूल न केवल भारत के विभिन्न भागों से अपितु विदेशों से भी मंगवाए गए थे । इस उद्यान में अनेक तरह के पक्षी पाले गए थे । इसके अतिरिक्त यहां बनी झीलों एवं सरोवरों में अनेक प्रकार की रंग – बिरंगी मछलियां पाली गई थीं ।

2. शिकार का प्रेमी-Lover of Hunting – चन्द्रगुप्त मौर्य को शिकार का बहुत शौक था । इस कार्य के लिए विशेष वनों का प्रबन्ध किया गया था । शिकार पर जाते समय वह हाथी पर जाता था तथा उसकी अंगरक्षिकाएं साथ होती थीं ।

3. एक चतुर राजनीतिज्ञ-A Clever Diplomat — चन्द्रगुप्त मौर्य एक चतुर राजनीतिज्ञ था । आरम्भ में उसके पास न तो कोई सेना थी और न ही कोई प्रदेश उसे विरासत में मिला था । इसके बावजूद उसने विशाल साम्राज्य की स्थापना की । एक निपुण कूटनीतिज्ञ के रूप में उसने प्रवर्त्तक नामक राजा के साथ गठजोड़ करके मगध के शक्तिशाली शासक धनानन्द को पराजित कर दिया । इसी प्रकार 305 ई ० पू ० में चन्द्रगुप्त मौर्य ने यूनानी शासक सैल्यूकस के साथ मैत्रीपूर्ण सन्धि करके अपनी बुद्धिमत्ता का प्रमाण दिया ।

4. परिश्रमी-Hardworking– चन्द्रगुप्त मौर्य बहुत परिश्रमी था । वह अपने परिश्रम के बल पर ही एक साधारण स्थिति से सम्राट् के पद पर जा पहुंचा था । सम्राट् बनने के बाद भी उसने अपनी परिश्रम की आदत को न छोड़ा । वह प्रातः काल स्नान तथा पूजा – पाठ करने के बाद दरबार में मन्त्रियों से परामर्श करता तथा गुप्तचरों से रिपोर्टें सुनता था । इसके बाद वह पत्र – व्यवहार को देखता था । वह सन्ध्या के समय सेनाओं तथा दुर्गों का निरीक्षण करता था ।

चन्द्रगुप्त मौर्य

5. सहनशील-Tolerant – चन्द्रगुप्त मौर्य एक धर्म -परायण एवं सहनशील व्यक्ति था । वह हिन्दू धर्म में विश्वास रखता था , इसके बावजूद वह सभी धर्मों का सम्मान करता था । सभी धर्मों के लोगों को अपने – अपने रीति – रिवाज मनाने की पूर्ण स्वतन्त्रता थी । उसने सर्वप्रथम सैल्यूकस की पुत्री हेलन से विवाह करके तथा बाद में जैन धर्म को अपना कर सहनशीलता का प्रमाण दिया था ।

6. कला तथा साहित्य का प्रेमी-Lover of Art and Literature – चन्द्रगुप्त मौर्य को कला तथा साहित्य से बहुत प्यार था । उसके राजमहल के चित्र मौर्यकाल की चित्रकला के क्षेत्र में हुए विकास की झलक प्रस्तुत करते थे । इसके अतिरिक्त चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने दरबार में अनेक विद्वानों को संरक्षण प्रदान किया था । इनमें कौटिल्य तथा भद्रबाहु के नाम उल्लेखनीय हैं । कौटिल्य ने ‘ अर्थशास्त्र ‘ तथा भद्रबाहु ने ‘ कल्पसूत्र ‘ नामक बहुमूल्य ग्रन्थों की रचना की ।

II . विजेता के रूप में ( As a Conqueror )

चन्द्रगुप्त मौर्य एक सफल विजेता था । विजेता के रूप में उसकी तुलना नेपोलियन तथा अकबर के साथ की जाती है । वह बड़ा ही वीर और साहसी था । उसने एक विशाल सेना का आयोजन किया जिसमें 6 लाख पैदल , 30 हजार घुड़सवार , 9 हज़ार हाथी और 8 हज़ार रथवान शामिल थे । इस सेना की सहायता से उसने निम्नलिखित विजयें प्राप्त कीं

1. पंजाब विजय-Conquest of Punjab – चन्द्रगुप्त मौर्य ने सबसे पहले पंजाब को जीता । यह प्रदेश उन दिनों सिकन्दर के प्रतिनिधि फिलिप के अधीन था । परन्तु 325 ई ० पू ० फिलिप्स का वध कर दिया गया जिससे राज्य में असन्तोष फैल गया । 323 ई ० पू ० में सिकन्दर की भी मृत्यु हो गई । इस अवसर का लाभ उठाकर चन्द्रगुप्त ने पंजाब पर आक्रमण कर दिया और उस पर अपना अधिकार कर लिया ।

2. बंगाल विजय-Conquest of Bengal – चन्द्रगुप्त ने अब अपना ध्यान अन्य पूर्वी राजाओं की ओर लगाया । कुछ समय पश्चात् उसने बंगाल पर भी अधिकार कर लिया ।

3. मगध विजय-Conquest of Magdha – मगध उत्तरी भारत का सबसे शक्तिशाली राज्य था । यहां नन्द वंश का शासन था । कहते हैं कि नन्द राजाओं की सेना में 6 लाख पैदल , 10 हज़ार घुड़सवार , 2 हज़ार रथ तथा 3 हज़ार हाथी शामिल थे । नन्द शासक ने चन्द्रगुप्त के गुरु चाणक्य का अपमान किया था और चाणक्य ने नन्द वंश का समूल नाश करने की शपथ ले रखी थी । मगध विजय के लिए 321 ई ० पू ० में एक बड़ा भयंकर युद्ध लड़ा गया । इस युद्ध में राजा धनानन्द , उसके परिवार के कई सदस्य और अनगिनत सैनिक मारे गये । मगध विजय के बाद चन्द्रगुप्त राजसिंहासन पर बैठा ।

4. उत्तर पश्चिमी भारत की विजय-Conquest of Northern Western India – पंजाब विजय के पश्चात् चन्द्रगुप्त ने उत्तर – पश्चिमी भारत पर आक्रमण किया और यह प्रदेश भी अपने अधिकार में ले लिया । इस प्रकार उसके राज्य की सीमा सिन्धु नदी के पूर्वी तट को छूने लगी ।

5. सैल्यूकस की पराजय-Defeat of Seleucus — सैल्यूकस सिकन्दर का सेनापति था । सिकन्दर की मृत्यु के बाद उसने लगभग पूरे पश्चिमी तथा मध्य एशिया पर अपना अधिकार कर लिया था । अब वह भारत के उन सभी प्रदेशों को भी विजय करना चाहता था जो कभी सिकन्दर के अधीन थे । 305 ई ० पू ० में उसने भारत पर आक्रमण कर दिया । यूनानी लेखकों के विवरण से पता चलता है कि सैल्यूकस इस युद्ध में पराजित हुआ और उसे चन्द्रगुप्त के साथ इन शर्तों पर सन्धि करनी पड़ी-

  1. सैल्यूकस ने आधुनिक काबुल , कंधार तथा बिलोचिस्तान के प्रदेश चन्द्रगुप्त को दे दिए ।
  2. मैगस्थनीज़ सैल्यूकस की ओर से राजदूत के रूप में पाटलिपुत्र आया ।
  3. सैल्यूकस ने अपनी पुत्री हेलन का विवाह चन्द्रगुप्त से कर दिया ।

6. अन्य विजयें-Other Conquests – चन्द्रगुप्त ने कुछ अन्य प्रदेशों पर भी विजय प्राप्त की । ऐसा समझा जाता है कि सौराष्ट्र का प्रदेश चन्द्रगुप्त के अधीन था । जैन तथा तमिल साहित्य के अनुसार तो चन्द्रगुप्त का साम्राज्य दक्षिण में उत्तरी मैसूर ( कर्नाटक ) तक फैला हुआ था । इस प्रकार उसका साम्राज्य उत्तर में हिमालय से लेकर दक्षिण में उत्तरी मैसूर तक फैला हुआ था । पूर्व में बंगाल तथा पश्चिम में हिन्दुकुश पर्वत उसके राज्य की सीमायें थीं । उसके साम्राज्य में अफ़गानिस्तान , बिलोचिस्तान , समस्त उत्तरी मैदान , सौराष्ट्र , मैसूर आदि प्रदेश सम्मिलित थे । पाटलिपुत्र ( पटना ) इस साम्राज्य की राजधानी थी । –

III . शासन प्रबन्धक के रूप में-As an Administrator

चन्द्रगुप्त मौर्य न केवल एक सैनिक था , बल्कि एक कुशल शासन प्रबन्धक भी था । उसने केन्द्रीय सरकार , प्रान्तीय सरकार तथा स्थानीय शासन का अच्छा प्रबन्ध किया । उसने सभी कार्य लोकहित को ध्यान में रखते हुए किये । असैनिक कार्यों के साथ – साथ उसने सैनिक संगठन की ओर भी पूरा – पूरा ध्यान दिया । उसके शासन प्रबन्ध का संक्षिप्त वर्णन इस प्रकार है

चन्द्रगुप्त मौर्य

1. केन्द्रीय शासन-Central Administration

  1. सम्राट्-The King — राज्य का मुखिया सम्राट् होता था । उसकी शक्तियां असीम थीं । वह मुख्य न्यायाधीश तथा सेना का मुख्य सेनापति होता था । वह राज्य का संगठन तथा संचालन करता था ।
  2. मन्त्रिपरिषद्-Council of Ministers – सम्राट् ने राज्य कार्यों में अपनी सहायता तथा परामर्श के लिए एक मन्त्रिपरिषद् की व्यवस्था की हुई थी । मन्त्रिपरिषद् का निर्णय राजा के लिए मानना अनिवार्य नहीं था । मन्त्रियों को अलग – अलग विभाग सौंपे हुए थे । मन्त्रियों के अतिरिक्त कुछ अन्य अधिकारी भी थे । इनमें तीर्थ , आमात्य , महामात्य तथा अध्यक्ष प्रमुख थे ।

2. प्रान्तीय शासन-Provincial Administration

  1.  चार – प्रान्त-Four Provinces – चन्द्रगुप्त ने अपने साम्राज्य को निम्नलिखित चार प्रान्तों में विभक्त किया हुआ था – मध्य प्रान्त , पश्चिमी प्रान्त , उत्तरी – पश्चिमी प्रान्त तथा दक्षिणी प्रान्त ।
  2. कुमार-Kumar — प्रान्तीय शासन का मुखियाकुमार ‘ कहलाता था । प्रायः राजघराने के किसी व्यक्ति को ही यह पद सौंपा जाता था । उसका मुख्य कार्य प्रान्त में शान्ति व्यवस्था बनाए रखना होता था ।

3. न्याय प्रणाली-Justice System

  1. विभिन्न न्यायालय-Different Courts — न्याय का सर्वोच्च अधिकारी राजा स्वयं था । न्याय सम्बन्धी सभी अन्तिम अपीलें वह स्वयं ही सुनता था । न्यायालय दो प्रकार के थे – धर्मस्थायी ( दीवानी ) तथा कंटकशोधन ( फौजदारी ) ।
  2. दण्ड विधान-Penal Code — चन्द्रगुप्त मौर्य का दण्ड विधान काफ़ी कठोर था । छोटे – छोटे अपराधों के लिए हज़ार पण तक जुर्माना किया जाता था । चोरी करने , डाका डालने तथा किसी की हत्या करने पर मृत्यु दण्ड दिया जाता था । कभी – कभी अपराधी का अंग भी काट दिया जाता था ।

4. नगर प्रबन्ध-City Administration

  1.  नगर अध्यक्ष-Nagar Adhyaksh — नगर का प्रबन्ध ‘ नगर अध्यक्ष ‘ के अधीन होता था । उसका कार्य नगर में शान्ति की व्यवस्था करना , कर इकट्ठा करना तथा शिक्षा का प्रबन्ध करना था । नगर अध्यक्ष की सहायता के लिए ‘ स्थानिक ‘ तथा ‘ गोप ‘ नामक दो कर्मचारी होते थे ।
  2. बड़े – बड़े नगरों के प्रबन्ध के लिए बोर्ड स्थापित किए गये थे । प्रत्येक बोर्ड में 30 सदस्य होते थे । बोर्ड पांच पांच सदस्यों की 6 समितियों में बंटे हुए थे ।

5. ग्राम का शासन-Village Administration- ग्राम का प्रशासन ग्राम पंचायतों के हाथ में था | ग्राम का मुखियाग्रामिणी ‘ कहलाता था । केन्द्रीय सरकार पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करती थी ।

6. सैनिक प्रबन्ध-Military Administration -चन्द्रगुप्त मौर्य ने एक विशाल सेना का संगठन किया हुआ था । उसकी सेना में 6 लाख पैदल , 30 हज़ार घुड़सवार , 9 हज़ार हाथी और 8 हज़ार रथ शामिल थे । कृषकों को छोड़कर राज्य में सबसे अधिक संख्या सैनिकों की थी । युद्ध में तलवार , धनुष – बाण तथा ढाल का प्रयोग होता था । इस विशाल सेना के प्रबन्ध के लिए 30 सदस्यों की एक परिषद् नियुक्त की गई थी । यह परिषद् पांच – पांच सदस्यों की 6 समितियों में विभाजित थी ।

7. गुप्तचर विभाग-Espionage Department  साम्राज्य को सुदृढ़ बनाने के लिए चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने सारे राज्य में गुप्तचर छोड़ रखे थे । उसने कुछ गुप्तचर स्थायी रूप से विभिन्न स्थानों पर रखे हुए थे , जिन्हें ‘ संस्था ‘ कहते थे । कुछ गुप्तचर भेष बदलकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर घूमते रहते थे । इन्हें संचार कहते थे । स्त्रियां भी गुप्तचरों के रूप में कार्य करती थीं ।

8. वित्त तथा भूमि कर प्रणाली-Financial and Land Revenue System- चन्द्रगुप्त मौर्य के प्रधानमन्त्री कौटिल्य का विश्वास था कि शासन की सुदृढ़ता के लिए वित्त व्यवस्था का सुदृढ़ होना आवश्यक है । कौटिल्य के शब्दों में , ” क्योंकि राज्य के सभी कार्य धन पर आधारित हैं , इसलिए राजा को कोष की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए । ” इस बात को ध्यान में रखते हुए चन्द्रगुप्त मौर्य ने ‘ समाहर्ता ‘ नामक एक अधिकारी की नियुक्ति की हुई थी जिसका कार्य राज्य की आय को बढ़ाना था । भूमि कर राज्य की आय का प्रमुख साधन था । भूमि कर कुल उपज का 1/6 भाग होता था ।

इसके अतिरिक्त व्यापारिक वस्तुओं पर चुंगी कर वसूल किया जाता था । इससे भी राज्य कोष में काफ़ी धन आ जाता था । उपर्युक्त विवरण से स्पष्ट है कि चन्द्रगुप्त न केवल एक महान् विजेता था अपितु एक उच्चकोटि का शासन प्रबन्धक भी था । इसी कारण उसकी गणना भारत के महान् सम्राटों में की जाती है । डॉक्टर पी ० एल ० भार्गव के अनुसार , ” वह प्रायः प्रथम ऐतिहासिक भारतीय सम्राट् माना जाता है । वह निःसन्देह अपने समय का सबसे शक्तिशाली राजा और राजाओं की श्रेणी में एक बहुत चमकने वाला सितारा था ।

9. प्रजा हितार्थ कार्य-Functions for the Welfare of People चन्द्रगुप्त मौर्य प्रजा के हितों का विशेष ध्यान रखता था । उसने कृषि की उन्नति के लिए सिंचाई की उचित व्यवस्था की हुई थी । यात्रियों की सुविधा तथा व्यापार की उन्नति के लिए उसने समस्त साम्राज्य में सड़कों का जाल बिछा दिया था । इसके अतिरिक्त उसने सड़कों के दोनों ओर छायादार वृक्ष लगवाए , धर्मशालाएं बनवाई तथा कुएं खुदवाए ।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock