चोल प्रशासन -Administration Chola

चोल शासकों की राजनीति एवं प्रशासन की विशेषताए 

चोल शासक न केवल महान् विजेता तथा साम्राज्य निर्माता ही थे अपितु कुशल शासन प्रवन्धक भी थे । उनकी शासन व्यवस्था इतनी उच्चकोटि की थी कि यह आने वाली कई शताब्दियों तक शासकों की प्रेरणास्रोत रही । चोल प्रशासन की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित थीं

चोल प्रशासनचोल प्रशासन

1. केन्द्रीय शासन-Central Administration – राजा अपने प्रशासन का सर्वेसर्वा होता था । उसे अनेक शक्तियां प्राप्त थीं । वह राज्य के सभी महत्त्वपूर्ण अधिकारियों की नियुक्तियां करता था । वह सेना का मुख्य सेनापति होता था । उसकी अनुमति के बिना किसी को भी मृत्यु – दण्ड नहीं दिया जा सकता था । उसके मुख से निकला प्रत्येक शब्द कानून समझा जाता था । इस प्रकार चोल शासकों की शक्तियां किसी तानाशाह से कम नहीं थीं । यह चोल शासकों की महानता थी कि वे कभी इन शक्तियों का दुरुपयोग नहीं करते थे । उनका मुख्य उद्देश्य अपनी प्रजा का कल्याण करना था । इसलिए वे प्रायः अपने राज्य का भ्रमण करते रहते थे । चोल शासक अपनी प्रजा में इतने लोकप्रिय थे कि वे अपने शासकों तथा उनकी रानियों की मूर्तियां बनाकर मन्दिरों में रखते थे तथा उनकी देवी – देवताओं की तरह पूजा करते थे । शासन व्यवस्था में सहयोग देने के लिए उन्होंने अनेक कर्मचारी नियुक्त किए हुए थे ।

2. प्रान्तीय शासन और अन्य इकाइयां-Provincial Administration and Other Units – शासन व्यवस्था को अच्छे ढंग से चलाने के उद्देश्य से चोल शासकों ने अपने साम्राज्य को 6 प्रान्तों में विभाजित किया हुआ था । इन प्रान्तों को मण्डलम् कहा जाता था । मण्डलम् के मुखिया को वाइसराय कहा जाता था । इस पद पर राजकुमार अथवा शाही परिवार से सम्बन्धित किसी व्यक्ति को राजा द्वारा नियुक्त किया जाता था । उसका प्रमुख कार्य अपने अधीन मण्डलम् में शान्ति एवं व्यवस्था स्थापित करना था । वह अपने सभी निर्देश केन्द्रीय सरकार से प्राप्त करता था । उसकी सहायता के लिए अनेक कर्मचारी नियुक्त किए जाते थे । मण्डलम् कई डिविजनों में विभाजित थे जिन्हें वलनाडू कहा जाता था । प्रत्येक डिविजन में अनेक जिले होते थे जिन्हें नाडू कहा जाता था । ज़िले आगे तहसीलों में विभाजित थे । इन्हें कुर्रम अथवा कोट्टम कहा जाता था । प्रशासन की सबसे छोटी इकाई ग्राम अथवा गांव थी । इन सभी प्रशासनिक इकाइयों में अत्यन्त योग्य एवं ईमानदार कर्मचारियों को नियुक्त किया जाता था ।

3. स्थानीय शासन व्यवस्था -Local Administration – चोल शासन व्यवस्था की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता उनकी उत्तम स्थानीय व्यवस्था थी । गांव अपनी शासन व्यवस्था के लिए पूर्णतः स्वतन्त्र थे । गांवों की शासन – व्यवस्था महासभा नामक संस्था के हाथ में थी । उसका मुख्य कार्य गांव में शान्ति और कानून – व्यवस्था को बनाए रखना था । वह स्कूलों , मन्दिरों , अस्पतालों और सड़कों इत्यादि का गांवों में निर्माण करवाती थी । वह कर एकत्रित करके सरकारी कोष में जमा करवाती थी । किसी प्राकृतिक आपदा के समय उसे कर माफ करने का अधिकार भी था । वह सिंचाई सुविधाओं की भी व्यवस्था करती थी । उसे गांवों के दीवानी तथा फ़ौजदारी मुकद्दमों का निर्णय करने का भी अधिकार प्राप्त था । वह केवल अपराधियों को मृत्युदण्ड नहीं दे सकती थी । इन सभी प्रबन्धों की देख – रेख के लिए महासभा द्वारा 8 समितियां बनाई गई थीं । उर गांव की प्रधान समिति थी । ये सभी समितियां गांव की विभिन्न समस्याओं को सुलझाती थीं ।

राजा इनके मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करते थे , किन्तु फिर भी राजा के कर्मचारी इस बात को ध्यान में रखते थे कि ये संस्थाएं अपनी शक्ति का दुरुपयोग न करें । महासभा का चुनाव प्रजातन्त्रीय आधार पर किया जाता था । इस सभा का सदस्य बनने के लिए आवश्यक था कि उसकी आयु 35 से 70 वर्ष के बीच हो , उसे वेदों एवं ब्राह्मण ग्रन्थों का पूर्ण ज्ञान हो , निवास के लिए अपना मकान हो , कर देने योग्य हो तथा भूमि का स्वामी हो । जो व्यक्ति पिछले तीन वर्षों में किसी समिति के सदस्य रह चुके हों , जिन्होंने गलत ढंग से धन अर्जित किया हो अथवा जो किसी भी प्रकार के अपराध में सम्मिलित हुए हों वे महासभा के चुनाव के लिए खड़े नहीं हो सकते थे । चुनाव लड़ने वाले सदस्यों के नाम खजूर के पत्तों पर लिखकर मिट्टी के बर्तन में डाल दिए जाते थे तथा बाद में किसी बच्चे को उनमें से एक – एक टिकट बाहर निकालने   कहा जाता था । जिन लोगों के टिकट वह बाहर निकालता था , वे चुनाव में सफल हो जाते थे । समिति के सदस्यों को कोई वेतन नहीं दिया जाता था । इस प्रकार हम देखते हैं कि चोल शासन – व्यवस्था में स्थानीय शासन व्यवस्था को विशेष महत्त्व प्राप्त था ।

4. वित्तीय व्यवस्था -Financial Administration  – चोल राज्य की आय का मुख्य स्रोत भू – राजस्व था । यह कुल उपज का 1/6 भाग होता था । राजस्व एकत्र करने का कार्य महासभा द्वारा किया जाता था । कृषक अपना भू – राजस्व नकद अथवा उपज के रूप में जमा करवा सकते थे । राजराज के समय कृषि योग्य सारी भूमि की पैमाइश की गई । इसके पश्चात् उपज के आधार पर इसका वर्गीकरण किया गया । राजस्व की दर को भूमि की उपजाऊ शक्ति के आधार पर निश्चित किया गया । सरकार कृषकों के लिए सिंचाई सुविधाओं की व्यवस्था करती थी ।

अकाल अथवा किसी अन्य दैवी विपत्ति के समय कृषकों से लिया जाने वाला भू – राजस्व नहीं लिया जाता था , परन्तु सामान्य परिस्थितियों में यह भू – राजस्व कड़ाई से प्राप्त किया जाता था । इसके अतिरिक्त सरकार को चुंगी कर , व्यवसाय कर , वन कर , खान कर , अपराधियों पर लगाए जाने वाले अर्थदण्ड तथा युद्ध में की गई लूटपाट से भी काफी आय प्राप्त होती थी । सरकार अपनी आय का अधिकांश व्यय जन कल्याण कार्यों पर करती थी । वह नगरों , दुर्गों , सड़कों , पुलों , झीलों तथा तालाब इत्यादि का निर्माण करवाती थी । सरकार मन्दिरों के निर्माण करने , इन्हें दान देने पर भी पर्याप्त धन व्यय करती थी । इनके अतिरिक्त सरकार का मुख्य व्यय राज्य – दरबार , सरकारी कर्मचारियों और सेना पर होता था ।

5. न्याय व्यवस्था -Judicial Administration — चोल शासकों की न्याय व्यवस्था अति उत्तम थी । वे इस बात का विशेष ध्यान रखते थे कि लोगों को पूर्ण न्याय मिले । इस उद्देश्य से राज्य भर में न्यायालय स्थापित किए गए थे । सामान्यतया गांवों के समस्त मामलों पर महासभा में विचार किया जाता था तथा अधिकांश मामले उन्हीं के द्वारा तय किए जाते थे । फ़ौजदारी मुकद्दमों के निर्णय के लिए गवाह का होना आवश्यक माना जाता था । न्यायालयों में ज्यूरी प्रथा लागू की गई थी । राज्य का सबसे बड़ा न्यायालय राजा का ही होता था । मृत्यु दण्ड देने • का अधिकार केवल राजा को ही प्राप्त था । चोल शासकों के समय दण्ड व्यवस्था काफी नरम एवं उदार थी । अधिकांश अपराधियों को अर्थदण्ड ( जुर्माना ) ही दिया जाता था अथवा उन्हें मन्दिर में निरन्तर दीपक जलाने का आदेश दिया जाता था । चोरों और बदमाशों का मुंह काला करके गधों पर बिठाया जाता था । अनजाने में की गई हत्या के लिए 16 गायों का जुर्माना किया जाता था । मृतक व्यक्तियों की स्मृति में मन्दिर में दीप जलाए जाते थे । मृत्यु दण्ड बहुत कम लोगों को दिया जाता था ।

6. सैनिक व्यवस्था -Military Administration  — चोल शासकों ने अपने साम्राज्य की सुरक्षा तथा • विस्तार के लिए सैनिक व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान दिया । इनकी महान् विजयों से इस बात का संकेत मिलता है कि उनकी सेना बहुत शक्तिशाली थी । चोल शासक सैन्य प्रशिक्षण तथा अनुशासन पर बहुत बल देते थे । चोल शासकों की स्थल सेना तीन अंगों- पैदल , हाथी तथा घुड़सवार में विभाजित थी । उनके सैनिकों की कुल संख्या 1,50,000 थी । इसके अतिरिक्त उनके पास 60,000 हाथी थे ।

घुड़सवार सेना को शक्तिशाली बनाने के उद्देश्य से अरब से बढ़िया नस्ल के घोड़े मंगवाए जाते थे । चोल शासकों ने अपनी नौसेना को भी अच्छी तरह से संगठित किया । इसी सेना के सहयोग से चोल शासक श्रीलंका , मलाया , जावा और सुमात्रा इत्यादि प्रदेशों को अपने अधीन करने में सफल हुए । राजा समस्त सेनाओं का प्रधान होता था । वह युद्ध के समय सेना का नेतृत्व करता था । चोल शासक राजादित्य तक्कोलम के युद्ध में तथा राजाधिराज कोप्पम के युद्ध में मारे गए थे । नायक , सेनापति तथा महादण्डनायक चोल सेना के उच्चाधिकारी थे । युद्ध में शौर्य प्रदर्शित करने वाले सैनिकों को क्षत्रिय – शिखामणि नामक उपाधि से सम्मानित किया जाता था जो आजकल के परमवीर चक्र जैसी थी । राजा के अंगरक्षक सैनिक होते थे । इन्हें वैलेक्कार कहा जाता था । सैनिकों की सुविधा के लिए समूचे चोल साम्राज्य में अनेक सैनिक छावनियां बनाई गई थीं , जिन्हें कडगम् कहा जाता था ।

उपर्युक्त विवरण से स्पष्ट है कि चोल शासकों ने एक आदर्श शासन व्यवस्था की स्थापना की थी । अन्त में हम डॉक्टर एम ० एन ० वैंकटरमनप्पा के इन शब्दों से सहमत हैं , ” तमिल राज्यों के इतिहास में सबसे संगठित तथा उच्चकोटि का शासन प्रबन्ध लागू करने का श्रेय चोल शासकों को प्राप्त है । 

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO