द्वितीय नगरीकरण क्या है 

द्वितीय नगरीकरण क्या है 

नगर किसे कहते हैं-

द्वितीय नगरीकरण में नगर किसे कहते हैं इसकी कोई एक परिभाषा देना बहुत कठिन है । मुख्या रूप से नगर उसे कहते हैं जिसके अधीन एक  विशाल क्षेत्र हो , जहां बहुत सारी जनसंख्या हो , जहां यातायात एवं संचार के साधन अच्छे  हों , जहां लोगों को प्रत्येक प्रकार सुविधाएं प्राप्त हों , जहां के लोग पक्के मकानों में रहते हों , जहां की सड़कें पक्की हों , जो व्यापार के मुख्या केन्द्र हों तथा लोगों को पूर्ण सुरक्षा प्राप्त हो । नगर अनेक प्रकार के होते हैं जैसे धार्मिक,प्रशासनिक एवं  व्यापारिक |

द्वितीय नगरीकरण से क्या अभिप्राय है – Meaning of Second Urbanization

प्राचीन भारत में नगरों के उदय एवं विकास की प्रक्रिया को नगरीकरण की संज्ञा दी जाती है । नगरों का अध्ययन करने से स्पष्ट हो जाता है कि भारत में नगरों का उदय सर्वप्रथम हड़प्पा संस्कृति के दौरान हुआ । हड़प्पा सभ्यता भारत की प्रथम भारतीय सभ्यता थी । इस सभ्यता के दौरान बड़े ही सुनियोजित नगर बनाए गए थे उसे द्वितीय नगरीकरण कहते है ।

हड़प्पा सभ्यता के पतन के पश्चात् एक लम्बे अन्तराल तक नगरों के अस्तित्व के सम्बन्ध में हमें कोई प्रमाण प्राप्त नहीं है । ऋग्वैदिक सभ्यता एक ग्रामीण सभ्यता थी । उत्तर वैदिक काल आर्य सभ्यता का एक अत्यन्त परिवर्तनशील काल था । इस काल में भारत में अनेक नगरों का जन्म हुआ । इस काल में हुए नगरों के उदय को द्वितीय नगरीकरण कहा जाता है ।

नगरों के उत्थान के कारण – Causes of the Rise of Towns 

उत्तर वैदिक काल भारत में नगरों के उत्थान के लिए अनेक कारण  महत्वपूर्ण  थे । जो इस प्रकार  है

1. लोहे की खोज – Discovery of Iron – प्राचीन भारत में 1700 ई ० पू ० में लोहे की खोज कर ली गई थी । लोहे की खोज ने भारत में नगरों के उत्थान में बहुत अधिक योगदान दिया । मध्य गंगा के मैदानी इलाकों में भारी वर्षा एवं जलोढ़ मिट्टी के कारण विशाल जंगल पाए जाते थे । इन जंगलों को पत्थर एवं कांसे के औज़ारों से साफ़ करना अत्यन्त कठिन था । लोहे की कुल्हाड़ी से इन वनों की सफ़ाई करना सुगम हो गया ।

लोहे के व्यापक पैमाने पर प्रयोग के कारण विशाल भूमि को खेती योग्य बनाया गया । इससे आवश्यकता से अधिक उत्पादन होने लगा । लोहे के प्रयोग के कारण उद्योग – धन्धों का क्रान्तिकारी विकास हुआ । इससे नगरों के उदय का मार्ग प्रशस्त हुआ ।

2. शिक्षा – Education  – शिक्षा के कारण भी अनेक नगरों का उदय हुआ । प्राचीन काल भारत में तक्षशिला , काशी , नालन्दा एवं विक्रमशिला शिक्षा के प्रख्यात केन्द्र थे । यहां शिक्षा प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी न केवल भारत के विभिन्न भागों अपितु विदेशों से भी आते थे । इन विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए बहुत से शिक्षक भी नियुक्त किए जाते थे ।

इनके आवास के लिए वहां भवनों का निर्माण किया जाता था तथा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वहां बाज़ार खोले जाते थे । शिक्षा के प्रसार के साथ – साथ ये स्थान विशाल नगरों का रूप धारण कर गए ।

3. व्यापार – Trade – नगरों के विकास में व्यापार का बड़ा महत्त्वपूर्ण स्थान था । भारत की आर्थिक समृद्धि का एक प्रमुख कारण उसका आन्तरिक एवं विदेशी व्यापार रहा है । अतः भारतीय व्यापारी उन प्रमुख व्यापारिक मार्गों एवं बन्दरगाहों के निकट बसने लगे वहां से उन्हें सुविधापूर्वक कच्चा माल मिल सकता था तथा तैयार माल भेजा जा सकता था । शीघ्र ही इन स्थानों पर बढ़ई , लुहार , जुलाहे , धोबी , नाई तथा दर्जी आदि भी आकर बस गए । इसका कारण यह था कि इन स्थानों पर इन वर्गों की बहुत मांग थी । कालांतर में ये बस्तियां नगरों का रूप धारण कर गईं ।

4. भौगोलिक स्थिति – Geographical Location  — नगरों के उदय एवं विकास में भौगोलिक स्थिति का महत्त्व किसी प्रकार कम नहीं है । नगरों का विकास उन स्थानों पर हुआ जहां की भूमि काफ़ी उपजाऊ थी , वर्षा सन्तोषजनक होती थी । सिंचाई के साधन उपलब्ध होते थे , बाढ़ अथवा सूखे की सम्भावना नहीं होती थी , कच्चा माल सुविधापूर्वक उपलब्ध होता था तथा तैयार माल आसानी से बिक जाता था , एवं जहां यातायात के साधन पर्याप्त मात्रा में विकसित होते थे ।

5. प्रशासनिक आवश्यकताएं – Administrative Necessities  — प्रशासनिक आवश्यकताओं के कारण भी नगरों का विकास हुआ । प्रशासनिक नगर वे नगर होते थे जहां राजा , राजपरिवार तथा अनेकों प्रशासनिक अधिकारी रहते थे । ऐसे नगरों का विकास राजा की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जाता था । दूसरा , ये स्थान ऐसा होता था जहां से सम्पूर्ण राज्य पर प्रशासनिक निगरानी रखी जा सकती थी । राजा , सैनिक एवं अन्य अधिकारियों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए यहां कई उद्योग स्थापित हो जाते थे तथा दुकानें खुल जाती थीं । युद्ध के दिनों में ऐसे नगरों का महत्त्व और भी बढ़ जाता था । धीरे – धीरे ये स्थान बड़े बड़े नगरों में परिवर्तित हो जाते थे 

6. जनसंख्या में वृद्धि – Increase in Population  – प्राचीन भारत में अधिकतर जनसंख्या गांवों में रहती थी । धीरे – धीरे गांवों में जनसंख्या में वृद्धि होने लगी । इससे गांवों में बेकारी फैलने लगी । अतः रोज़गार की तलाश में लोगों ने नए स्थानों की ओर जाना आरम्भ कर दिया । इन नए स्थानों पर भिन्न – भिन्न व्यवसायों से सम्बन्धित लोगों ने आकर बसना आरम्भ कर दिया । इस कारण लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं एक ही स्थान में मिलने लगीं । धीरे – धीरे इन स्थानों पर विस्तार होने लगा तथा ये स्थान नगरों का रूप धारण कर गए ।

7. राजाओं के प्रयास – Efforts of the Kings – प्राचीन भारत के अनेक शासक भी नए नगरों के निर्माण में रुचि रखते थे । अत : उन्होंने नए नगरों के निर्माण के लिए धन दिया । उदाहरण के लिए बिम्बिसार ने राजगृह , उद्यन ने पाटलिपुत्र , अशोक ने श्रीनगर एवं ललितापटनम , कनिष्क ने कनिष्कपुर तथा हुविष्क ने हुविष्कपुर की स्थापना की । इस प्रकार अनेक नवीन नगर अस्तित्व में आए ।

8. धर्म – Religion  – नगरों के विकास में धर्म ने निस्सन्देह उल्लेखनीय भूमिका निभाई । शासकों एवं बड़े – बड़े जागीरदारों के कारण प्राचीन भारत में अनेक विशाल एवं भव्य मन्दिरों , मठों एवं विहारों का निमार्ण हुआ । इनके निर्माण में कई – कई वर्ष लग जाते थे । अतः बड़ी संख्या में कारीगर , शिल्पकार एवं मज़दूर वहां आकर बसने लगे ।

इनके अतिरिक्त इन पूजा स्थलों की देख – भाल के लिए बड़ी संख्या में पुजारी , संगीतकार , गायक , देवदासियां आदि नियुक्त की जाने लगीं । इन पूजा स्थलों के दर्शनों के लिए दूर – दूर से यात्री आने लगे । ये यात्री बड़ी मात्रा में दान देते । इन यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री निवासों का निर्माण किया गया । उनकी सुविधा के लिए वहां दुकानें भी खुल थे गईं । बाद में ये स्थान नगरों में परिवर्तित हो गए ।

 द्वितीय नगरीकरण

must read – 

नगरों का पतन – Decline of the Towns

द्वितीय नगरीकरण का पतन- 

200 ई ० पू ० के बाद प्राचीन भारत के अनेक नगरों का पतन हो गया । इसके लिए अनेक कारण उत्तरदायी थे । इनका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं-

  1.  इस समय भारत का रोमन साम्राज्य एवं मध्य एशिया के साथ होने वाले • व्यापार में बहुत कमी आ गई । इसका नगरीय जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा ।
  2. प्रशासनिक समस्याओं के समाधान के लिए अनेक शासक अपनी राजधानी बदल लेते थे । इससे पुरानी राजधानी साथ – साथ अनेक व्यापारिक नगरों का महत्त्व कम हो गया । इस कारण उन नगरों लगभग उजड़ जाती थी ।
  3.  समय के का पतन हो गया 
  4.  इस समय उत्तरी भारत में कुषाण साम्राज्य का तथा दक्षिणी भारत में सातवाहन साम्राज्य का अन्त हुआ । इन दोनों साम्राज्यों के समय भारत में अनेक नगर फलते – फूलते रहे । इन साम्राज्यों के पतन के कारण अनेक नगर भी अपना अस्तित्व खो बैठे ।
  5.  गुप्तोत्तर काल में भारत में कृषि का बड़े पैमाने पर प्रसार हुआ । इससे ग्रामीण क्षेत्रों का विस्तार हुआ । अतः जीविका की तालाश में अनेक लोग नगरों को छोड़ कर गांवों की ओर जाने लगे ।
  6.  नदियों में आने वाली बाढ़ों के कारण या सूखा पड़ जाने के कारण अनेक नगर नष्ट हो गए ।
  7.  विदेशी आक्रमणकारियों ने भारत के अनेक नगरों को बर्बाद कर दिया ।
  8.  साम्राज्यों के पतन के कारण अनेक कारीगर एवं ब्राह्मण नगरों को छोड़ कर देहातों को चले गए । इससे नगरों को गहरा धक्का लगा ।
  9. परस्पर आक्रमणों के दौरान विभिन्न राजाओं ने एक – दूसरे के नगरों को उजाड़ डाला ।
  10.  राजकीय संरक्षण के अभाव के कारण भी अनेक नगर समाप्त हो गए ।
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock