हर्षवर्धन का प्रशासन  

हर्षवर्धन का प्रशासन | Harshavardhan Ka Prashaasan

हर्षवर्धन का प्रशासन – हर्षवर्धन ने एक महान् साम्राज्य की ही स्थापना नहीं कि अपितु एक कुशल शासन प्रबन्ध की भी व्यवस्था की । यह व्यवस्था अत्यन्त ही उच्च कोटि की थी । हर्षवर्धन के प्रशासन की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित थीं—

I. केन्द्रीय प्रशासन -Central Administration

1. राजा -The King – केन्द्रीय प्रशासन में राजा सर्व प्रमुख था । वह राज्य का सर्वोच्च अधिकारी होता था । उसकी शक्तियां असीम थीं । वह राज्य के कर्मचारियों को नियुक्त करता था तथा जब चाहे उन्हें पद से हटा सकता था । उसे युद्ध एवं सन्धि करने के अधिकार प्राप्त थे । वह सेना का सर्वोच्च अधिकारी तथा राज्य का सर्वोच्च न्यायाधीश भी होता था । अन्य शब्दों में राजा की शक्तियां किसी निरंकुश शासक के ही समान थीं । परन्तु हर्षवर्धन ने इन शक्तियों का कभी भी दुरुपयोग नहीं किया । उसके शासन का प्रमुख लक्ष्य अपनी प्रजा का कल्याण करना था । जन कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहने के कारण ही बाणभट्ट ने हर्षवर्धन को सभी देवताओं का सम्मिलित अवतार कहा है ।

2. मन्त्रिपरिषद् -The Council of Ministers — राज्य के कार्यों में राजा की सहायता के लिए मन्त्रिपरिषद् की व्यवस्था की गई थी । इसका राज्य प्रबन्ध पर पर्याप्त प्रभाव था । उदाहरणस्वरूप राज्यवर्धन की मृत्यु के पश्चात् राजा का चुनाव करने के लिए मन्त्रिपरिषद् की बैठक बुलाई गई थी । अतः साम्राज्य के हित में किए जाने वाले सभी कार्यों में मन्त्रिपरिषद् का पूरा – पूरा हाथ था । बाण की ‘ हर्ष चरित् ‘ उस समय के कुछ प्रसिद्ध मन्त्रियों का परिचय करवाती है । इनमें थे –

  1.  प्रधानमन्त्री – राजा के पश्चात् राज्य का सबसे महत्त्वपूर्ण पद प्रधानमन्त्री का था । वह राजा को महत्त्वपूर्ण मामलों में परामर्श देता था । हर्ष के समय इस पर भण्डी नियुक्त था ।
  2. महासंधिविग्रहाधिकृत- यह युद्ध एवं शान्ति मन्त्री था । हर्ष के समय यह पद अवन्ति को मिला हुआ था ।
  3. महाबलाधिकृत – वह सेनाध्यक्ष था । हर्ष के समय इस पद पर सिंहनाद नियुक्त था ।
  4. कटुक – वह हाथी सेना का प्रमुख था । हर्ष के समय इस पद पर स्कन्दगुप्त नियुक्त था ।
  5. वृहदश्वार – वह अश्वारोही सेना का सेनानायक होता था ।
  6. महाप्रतिहार – वह महल का सुरक्षा मन्त्री होता था ।

 प्रान्तीय तथा स्थानीय प्रबन्ध -Provincial and Local Administration 

शासन प्रबन्ध की सुविधा के लिए हर्ष ने अपने राज्य को भुक्तियों ( प्रान्तों ) , विषयों ( जिलों ) , पाठकों ( तहसीलों ) तथा ग्रामों में बांटा हुआ था । भुक्ति के मुखिया को उपारिक महाराज , गोप्ता तथा भोगपति कहा जाता था । उसकी नियुक्ति राजा द्वारा की जाती थी । विषय का मुखिया विषयपति कहलाता था । उसकी नियुक्ति • उपारिक महाराज द्वारा की जाती थी ।

हर्षवर्धन का प्रशासन  

प्रशासन की सबसे छोटी इकाई ग्राम कहलाती थी । उसके मुखिया को ग्रामिक अथवा ग्रामाक्षपरलिक कहा जाता था । उसकी सहायता के लिए अनेक क्लर्क होते थे जो करणिक कहलाते थे । प्रशासन के सिद्धान्त कठोर न थे । शासन ईमानदारी से होता था तथा लोग परस्पर प्रेम से रहते थे ।

III. आय – व्यय -Income and Expenditure

हर्षवर्धन के समय में आय का मुख्य साधन भूमिकर था , जो उपज का 1/6 भाग होता था । भूमिकर को भाग कहते थे और सम्भवतः वह अन्न के रूप में ही लिया जाता था । करों के रूप में प्राप्त किये जाने वाले नकद धन को हिरण्य कहते थे । राजा को अपनी जनता से उपहार भी मिलते थे , जिन्हें बलि कहते थे । इस तरह ‘ भाग ‘ , ‘ हिरण्य ‘ तथा ‘ बलि ‘ तीन प्रकार के करों का उल्लेख हर्ष के ताम्रलेखों से प्राप्त होता है । इनके साथ – साथ चुंगी , बिक्री – कर तथा पुलों आदि से भी सरकार को आय होती थी । जब कभी कोई व्यक्ति राजा को मिलने जाता , तो राजा के लिए उपहार के रूप में कुछ – न – कुछ अवश्य ले जाता था । इतना सब कुछ होने पर भी एक बात कही जा सकती है कि प्रजा पर करों का अधिक भार न था । ह्यूनसांग के अनुसार हर्ष की व्यय की चार मदें थीं , जिनका वर्णन इस प्रकार से है

  1.  आय का एक भाग सरकारी कार्यों पर व्यय किया जाता था ।
  2. दूसरा भाग पदाधिकारियों को वेतन देने में व्यय किया जाता था ।
  3. तीसरा भाग शिक्षा के प्रसार तथा विद्वानों को पुरस्कृत करने में व्यय होता था ।
  4. चौथा भाग ब्राह्मणों तथा भिक्षुओं में दान के रूप में वितरित किया जाता था ।
  5. न्याय प्रणाली ( Judicial System ) हर्षवर्धन ने उचित न्याय – व्यवस्था का प्रबन्ध किया हुआ था ।

राजा की अदालत राज्य की सबसे बड़ी अदालत थी । हर्षवर्धन वहां बड़े ही निष्पक्ष ढंग से न्याय करता था । राजा की अदालत के अतिरिक्त साम्राज्य में कई अन्य अदालतों की स्थापना भी की गई थी । अदालतों को धर्मस्थान अथवा धर्मासन कहा जाता था । न्यायाधीश धर्माध्यक्ष कहलाते थे । निर्णय देते समय प्रचलित मान्यताओं तथा परम्पराओं को ध्यान में रखा जाता था । हर्षवर्धन के काल में फौजदारी कानून गुप्तकाल की अपेक्षा अधिक कठोर थे ।

गुप्त काल में हाथ – पैर नहीं काटे जाते थे , किन्तु अब हाथ – पैर भी काट दिए जाते थे । साधारण अपराधों पर केवल जुर्माना ही किया जाता था । कठोर यातनाओं द्वारा भी अपराधों का पता लगाया जाता था । परन्तु दण्ड कठोर होते हुए भी राज्य में सड़कें सुरक्षित नहीं थीं । चोर , डाकू तथा लुटेरे प्रायः यात्रियों को लूट लिया करते थे । ह्यूनसांग लिखता है कि वह स्वयं भी डाकुओं के हाथों दो बार लूटा गया था ।

V. सैनिक प्रबन्ध -Military Organisation

हर्षवर्धन को सिंहासन पर बैठते ही अनेक शत्रुओं का सामना करना पड़ा था । इसलिए उसने अपनी सेना को नए सिरे से संगठित किया हर्ष की सेना चार भागों में विभाजित थी – पैदल , घुड़सवार , रथ तथा हाथी । हमें ऊंट सेना का भी ज्ञान होता है । हर्षवर्धन की सेना में 60,000 के करीब हाथी तथा 1,00000 के करीब घोड़े थे । पैदल सेना की संख्या इससे भी अधिक थी । सेना के लिए घोड़े ईरान तथा अफ़गानिस्तान से मंगवाए जाते थे । घुड़सवार सेना के मुखिया को ‘ महाबृहश्वार ‘ तथा पैदल सेना के मुखिया को ‘ महाबलाधिकृत ‘ कहा जाता था । सेना का मुख्य कर्त्तव्य देश में आन्तरिक शान्ति बनाये रखना और राज्य को बाहरी शत्रुओं से सुरक्षित रखना था ।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock