कनिष्क तथा उसकी विजयों का वर्णन करो

कनिष्क-Kanishka

कनिष्क तथा उसकी विजय -कनिष्क कुषाण वंश का सर्वाधिक प्रसिद्ध तथा पराक्रमी शासक था । प्राचीन भारत के सम्राटों में उसे अत्यन्त गौरवशाली स्थान प्राप्त है । उसने कुषाण राज्य को एक विस्तृत साम्राज्य में परिवर्तित कर दिया तथा वहां एक कुशल शासन व्यवस्था की स्थापना की । इसके अतिरिक्त उसके शासन काल में बौद्ध धर्म पुनः एक विश्व विख्यात धर्म बन गया तथा कला और साहित्य के क्षेत्र में अद्वितीय प्रगति हुई । दुर्भाग्य से हमें कनिष्क के आरम्भिक जीवन , माता – पिता तथा उसके शासनकाल की तिथियों के सम्बन्ध में अधिक ज्ञान प्राप्त नहीं है । इसका प्रमुख कारण यह है कि अधिकतर साक्ष्य विदेशी हमलावरों द्वारा नष्ट कर दिए गए हैं । अतैव कनिष्क के शासनकाल के इतिहास का निर्माण करने के लिए हमें सिक्कों , लेखों तथा मूर्तियों की सहायता लेनी पड़ती है । यह निश्चित रूप से ज्ञात नहीं है कि कनिष्क का विम कैडफिसिज के साथ क्या सम्बन्ध है ।

कनिष्क तथा उसकी विजयकनिष्क तथा उसकी विजय

अधिकतर इतिहासकारों का मानना है कि विम की मृत्यु के बाद साम्राज्य में अव्यवस्था फैल गई थी । इसका लाभ उठाकर बनारस के क्षत्रप ( गवर्नर ) कनिष्क ने अन्य क्षत्रपों को हराकर सत्ता प्राप्त कर ली । कनिष्क के राज्यारोहण की तिथि के सम्बन्ध में इतिहासकारों में बड़ा मतभेद है । कनिंघम , फ्लीट और कैनेडी आदि इतिहासकार मानते हैं कि कनिष्क ई ० पू ० प्रथम शताब्दी में सिंहासन पर बैठा । परन्तु फर्गुसन , रेपसन तथा हेमचन्द्र आदि इतिहासकारों का मानना है कि कनिष्क 78 ई ० में शासक बना डॉक्टर बी ० एन ० पुरी यह तिथि 144 ई ० तथा डॉक्टर मजूमदार इसे 248 ई ० मानते हैं । अधिकांश इतिहासकारों का मानना है कि कनिष्क का शासनकाल 120 ई ० से 162 ई ० तक रहा ।

कनिष्क की विजयें-Conquests of Kanishka

कनिष्क एक महान् विजेता था । उसने विरासत में प्राप्त विशाल साम्राज्य का और अधिक विस्तार किया । परिणामस्वरूप उसके साम्राज्य की सीमाएं उत्तर में बुखारा से लेकर दक्षिण में उज्जैन तक तथा पूर्व में पाटलिपुत्र से लेकर पश्चिम में हिलमन्द नदी तक फैल गईं । कनिष्क तथा उसकी विजय का संक्षिप्त उल्लेख इस प्रकार है

1. कोशल की विजय-Conquest of Koshla — तिब्बती स्त्रोतों के अनुसार कनिष्क ने कोशल प्रदेश र आक्रमण कर इसकी राजधानी अयोध्या पर अधिकार कर लिया । परन्तु हमें इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं है ।

2. कश्मीर की विजय-Conquest of Kashmir – कनिष्क की एक अन्य महान् विजय कश्मीर की विजय थी । राजतरंगिणी के लेखक कल्हण ने स्पष्ट किया है कि कश्मीर में कनिष्क का राज्य रहा तथा वहां उसने ‘ कनिष्कपुर ‘ नामक एक नगर भी बसाया । यह आधुनिक बारामूला के निकट है । चौथी बौद्ध परिषद् का आयोजन भी कश्मीर में ही हुआ था । उसके द्वारा बनवाए गए स्मारक आज भी कश्मीर की घाटी को सुशोभित किए हुए हैं । कनिष्कपुर नगर के खण्डहर आज कनिस्पोर ग्राम का रूप धारण किए हुए हैं ।

3. साम्राज्य का विस्तार-Extent of the Empire – कनिष्क का साम्राज्य अति विस्तृत था । उसके साम्राज्य की सीमाएं उत्तर में बुखारा से लेकर दक्षिण में उज्जैन तक तथा पूर्व में पाटलिपुत्र से लेकर पश्चिम में हिलमन्द नदी तक फैली हुई थीं । इस साम्राज्य के प्रमुख प्रदेश पंजाब , सिन्ध , कश्मीर , मगध , बंगाल , मालवा , अफ़गानिस्तान , बैक्ट्रिया , काशगर , यारकन्द और खोतान थे । उसकी राजधानी का नाम पुरुषपुर ( पेशावर ) था । अन्त में डॉक्टर एच ० वी ० श्रीनिवास मूर्ति का यह कहना पूर्णत : ठीक है , ” उस ( कनिष्क ) के अन्तर्गत कुषाण साम्राज्य अपने शिखर पर पहुंच गया था

4. उज्जैन के शक क्षत्रपों से युद्ध -माना जाता है कि कनिष्क क्षत्रपों से भी टक्कर ली । उसने शक राजा चस्तन अथवा चष्टन को पराजित किया । परिणामस्उवरुप शक कुषाणों के अधीन हो गए तथा मालवा का कुछ प्रदेश कनिष्क के साम्राज्य में सम्मिलित कर लिया गया ।

5. चीन से युद्ध-War against China — चीन विजय कनिष्क की सबसे बड़ी सैनिक विजय कही जा सकती है । उसके पूर्वजों ने चीन से मात खाई थी और चीन को वार्षिक कर देना स्वीकार किया था । सैनिक शक्ति के बढ़ते ही उसने सबसे पहले चीन को वार्षिक कर देना बन्द कर दिया और ‘ देवपुत्र ‘ आदि उपाधियां धारण कीं । इन उपाधियों पर चीन के शासक अपना विशेषाधिकार समझते थे । अतः चीनी जनरल पान – चाओ के नेतृत्व वाली एक विशाल सेना के साथ कनिष्क की सेना की टक्कर हुई । इस युद्ध में कनिष्क पराजित हुआ । पराजय के पश्चात् कनिष्क ने अपनी सैनिक तैयारियां तेज़ कर दीं । परिणामस्वरूप फिर युद्ध हुआ और इस बार कनिष्क विजयी हुआ । इस विजय के परिणामस्वरूप कनिष्क ने काशगर , खोतान तथा यारकन्द नामक चीनी प्रान्त अपने साम्राज्य में मिला लिए ।

6. सिन्ध की विजय-Conquest of Sind –सिन्ध से प्राप्त एक शिलालेख के अनुसार कनिष्क ने अपने शासनकाल के 11 वें वर्ष सिन्ध पर आक्रमण कर उसे अपने अधीन कर लिया ।

7. बंगाल की विजय -Conquest of Bengal — कुछ इतिहासकारों का मानना है कि कनिष्क ने बंगाल पर आक्रमण कर उस पर अधिकार कर लिया था । चीनी स्रोत भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि कनिष्क ने पूर्वी भारत पर आक्रमण किया था ।

8. मगध की विजय-Conquest of Magadha-– बौद्ध परम्पराओं से पता चलता है कि कनिष्क ने मगध राज्य पर भी विजय प्राप्त की थी । कनिष्क ने मगध नरेश को पराजित किया और उससे युद्ध की क्षति मांगी । मगध नरेश ने युद्ध की क्षति के स्थान पर महात्मा बुद्ध का भिक्षु कमण्डल तथा प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान् अश्वघोष को सौंप दिए । इस बात का कई अन्य स्रोतों से भी प्रमाण मिलता है कि अश्वघोष कनिष्क का समकालीन था । इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए यह स्वीकार किया जाता है कि कनिष्क ने मगध पर विजय प्राप्त की होगी । इस प्रकार मथुरा , बनारस और बौद्ध गया जो कभी मगध राज्य में सम्मिलित थे , कनिष्क के साम्राज्य का अंग बन गए ।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock