कनिष्क का चरित्र एवं सफलताएं -Character and Achievements of Kanishka

कनिष्क की गणना न केवल कुषाण वंश , अपितु भारत के महान् शासकों में की जाती है । वह एक महान् विजेता , कुशल शासन प्रबन्धक , धार्मिक नेता तथा कला और साहित्य का महान संरक्षक था । परिणामस्वरूप उसके  शासनकाल में भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में अद्वितीय प्रगति की । कनिष्क का भारतीय इतिहास में स्थान बताते हुए डॉक्टर के ० सी ० चौधरी कहते हैं , ” कुषाण शासकों में केवल कनिष्क ही एक ऐसा नाम छोड़ गया है जिसे भारत में प्यार से याद किया जाता है तथा भारत से बाहर भी लोग उसे मानते हैं ।  कनिष्क की महानता का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित दिया गया है

कनिष्क

1. एक महान् विजेता-A Great Conqueror — कनिष्क एक महान् विजेता था । उसने एक विशाल तथा शक्तिशाली साम्राज्य की स्थापना की । उसका साम्राज्य न केवल भारत अपितु मध्य एशिया में भी फैला हुआ था । किसी भी भारतीय शासक के अधीन मध्य एशिया का इतना बड़ा भाग नहीं रहा जितना कि कनिष्क के अधीन रहा । उसने तत्कालीन पार्थियन साम्राज्य तथा चीन साम्राज्य को परास्त करके अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी । निस्सन्देह कनिष्क के अधीन कुषाण साम्राज्य अपनी पराकाष्ठा पर था ।

2. कला का एक महान् प्रेमी-As a Great Lover of Art  — कनिष्क कल ा का महान् प्रेमी था । उसके • शासनकाल में कला के अलग – अलग क्षेत्रों में आश्चर्यजनक प्रगति हुई । उसने अनेक शहरों , स्तूपों और विहारों का निर्माण करवाया । उसके द्वारा बनवाए गए शहरों में कनिष्कपुर ( कश्मीर ) तथा तक्षशिला ( रावलपिण्डी ) शहर सुविख्यात हैं । उसने अपनी राजधानी पुरुषपुर ( पेशावर ) में 400 फीट ऊंचा स्तूप बनवाया । इसका निर्माण इसके अतिरिक्त कनिष्क के काल में बहुत मनमोहक मूर्तियां बनाई गईं । गान्धार और मथुरा इस कला के दो कार्य यूनानी शिल्पकार एजीलीसस के अन्तर्गत किया गया । शताब्दियों तक यह चैत्य आकर्षण का केन्द्र बना रहा । • सर्वाधिक विख्यात केन्द्र थे । कनिष्क ऐसा प्रथम शसक था जिसने रोमन शासकों की भान्ति प्रथम बार अति उत्तम कोटि के सिक्के चलाए । ये सिक्के अधिकतर स्वर्ण के थे । संक्षेप में , कनिष्क के समय भवन निर्माण कलाम  मूर्तिकला और सिक्के बनाने की कला में महत्त्वपूर्ण विकास हुआ ।

3. एक कुशल प्रशासक-An Efficient Administrator – कनिष्क ने अपने विस्तृत साम्राज्य में एक प्रभावशाली प्रशासकीय व्यवस्था स्थापित करके स्वयं को एक कुशल प्रशासक सिद्ध कर दिया । उसके प्रशासन का मुख्य उद्देश्य प्रजा की भलाई था । अपने विस्तृत साम्राज्य की शासन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए उसने समस्त साम्राज्य को अनेक स्ट्रेपीज़ ( प्रान्तों ) में विभाजित कर दिया । ये स्ट्रेपीज़ क्षत्रप अथवा महाक्षत्रप ( गवर्नर ) के अधीन थे । ये क्षत्रप अथवा महाक्षत्रप अपने – अपने प्रान्तों की शासन व्यवस्था सम्भालते थे तथा अपने प्रत्येक कार्य के लिए सम्राट् के प्रति उत्तरदायी होते थे । कनिष्क की शासन व्यवस्था की कुशलता का एक उदाहरण यह है कि उसके शासनकाल में कभी विद्रोह नहीं हुआ । डॉक्टर के ० सी ० चौधरी के अनुसार , ” कनिष्क न केवल एक वीर योद्धा और महान् विजेता ही था , अपितु उतना ही महान् शासन प्रबन्धक भी था । 12 मे

4. साहित्य का एक महान् संरक्षक-As a Great Patron of Literature – कनिष्क साहित्य का महान् संरक्षक था । उसने अपने दरबार में साहित्य के विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों को संरक्षण प्रदान किया हुआ था । कनिष्क के दरबार का सर्वाधिक प्रसिद्ध रत्न अश्वघोष था । वह एक महान् कवि तथा नाटककार था । उसकी तुलना पश्चिमी जगत् के मिल्टन तथा कांट से की जाती है । उसके द्वारा रचित विख्यात ग्रन्थ ‘ बुद्धचरित ‘ की तुलना महाकाव्य की जाती है । इसमें उसने महात्मा बुद्ध के जीवन का अति सुन्दर वर्णन किया है । अश्वघोष द्वारा रचित अन्य ग्रन्थों में ‘ सौंदरानन्द ‘ , ‘ सूत्रालंकार ‘ तथा ‘ वज्रसूची ‘ प्रसिद्ध हैं ।

नागार्जुन उसके दरबार का प्रसिद्ध दार्शनिक था । उसने ‘ माध्यमिक सूत्र ‘ नामक ग्रन्थ की रचना की । इस ग्रन्थ से हमें बौद्ध धर्म से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रात होती है । कनिष्क के दरबार के अन्य रत्नों में वसुमित्र का नाम उल्लेखनीय है । उसने ‘ महाविभाष ‘ नामक विख्यात ग्रन्थ की रचना की । चरक उस काल का सर्वाधिक प्रसिद्ध वैद्य था । उसके द्वारा रचित ‘ चरक संहिता ‘ से हमें आयुर्वेद से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है । इस प्रकार हम देखते हैं कि कनिष्क काल साहित्यिक रूप से अति समृद्ध था । अन्त में डॉ ० आर ० एस ० त्रिपाठी के अनुसार , ” निःसन्देह भारत के कुषाण सम्राटों में कनिष्क का सबसे अधिक आकर्षक व्यक्तित्व है । वह एक महान् विजेता और बौद्ध धर्म का संरक्षक था और इस रूप में चन्द्रगुप्त मौर्य की सैनिक योग्यता तथा अशोक का धार्मिक उत्साह दोनों उसमें समान मात्रा में उपलब्ध थे ।

5. बौद्ध धर्म का प्रचारक -As a Preacher of Buddhism  – कनिष्क का बौद्ध धर्म को लोकप्रिय बनाने बहुत ही प्रशंसनीय योगदान है । बौद्ध उसे दूसरा अशोक मानते हैं । सर्वप्रथम , कनिष्क ने बौद्ध धर्म में वांछित सुधार किए । दूसरा , बौद्ध भिक्षुओं को संरक्षण प्रदान किया गया । तीसरा , समूचे राज्य में बौद्ध विहारों और मठों की स्थापना की गई । चौथा , महात्मा बुद्ध तथा बोधिसत्वों की सुन्दर मूर्तियां बनवाई गईं । पांचवां , बौद्ध धर्म से सम्बन्धित साहित्य की रचना को प्रोत्साहन दिया गया । छठा , कश्मीर में बौद्ध विद्वानों की चतुर्थ सभा बुलवाई गई । सातवां , बौद्ध धर्म का प्रचार करने के लिए चीन , जापान , तिब्बत तथा अन्य देशों में बौद्ध प्रचारक भेजे । इन प्रयासों के परिणामस्वरूप बौद्ध धर्म ने अत्यधिक प्रगति की । कनिष्क के चरित्र की एक अन्य महानता यह थी कि उसने अन्य धर्मों के प्रति सहनशीलता की नीति अपनाई ।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock