कौटिल्य का अर्थशास्त्र

कौटिल्य का अर्थशास्त्र-Kautilya’s Arthashastra

कौटिल्य के अर्थशास्त्र  – भारत ने अनेक राजाओं को जन्म दिया जिन्होंने अपनी जनता पर शासन किया । परन्तु ऐसे लोगों को कभी – कभी जन्म दिया जिन्होंने राजाओं पर शासन किया । कौटिल्य ऐसे ही भाग्यशाली व्यक्तियों में से था जिसने राजा न होकर भी राजाओं जैसा गौरव पाया । कौटिल्य मौर्य काल की एक महान् विभूति था । वह जाति का ब्राह्मण था । उसे विष्णुगुप्त तथा चाणक्य के नाम से भी पुकारा जाता है । उसने नन्द वंश को समाप्त करने की शपथ ली थी और उसने अपनी शपथ पूरी की । उसने प्रधानमन्त्री के रूप में शासन प्रबन्ध का रूप निखारने में चन्द्रगुप्त मौर्य की काफ़ी सहायता की । कौटिल्य का अर्थशास्त्र कौटिल्य द्वारा रचित अर्थशास्त्र भारत का एक प्राचीन महत्त्वपूर्ण ग्रन्थ है । कुछ विद्वानों का कथन है कि अर्थशास्त्र कौटिल्य की रचना नहीं है तथा इसकी रचना चन्द्रगुप्त के  शासनकाल के बहुत समय पश्चात् हुई । परन्तु अन्य इतिहासकार उनके इस मत से सहमत नहीं हैं । उनका कहना है कि इस ग्रन्थ की रचना कौटिल्य ने चन्द्रगुप्त के शासनकाल ही की थी । इसमें उसने राजनीतिक सिद्धान्तों का उल्लेख किया है । इसके सूक्ष्म अध्ययन से हम मौर्यों के शासनकाल के विषय में उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । यह ग्रन्थ 15 अधिकरणों तथा 180 प्रकरणों में बंटा हुआ है । प्रायः इसकी तुलना प्रसिद्ध दार्शनिक मैक्यावली की पुस्तक ‘ दिप्रिंस ‘ से की जाती है । अर्थशास्त्र से हमें मौर्य काल की निम्नलिखित बातों की जानकारी मिलती है

1. राजा के विषय में-About the King – कौटिल्य के अनुसार राजा को निरंकुश होना चाहिए । उसकी शक्तियां असीम होनी चाहिएं और इन शक्तियों पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबन्ध नहीं होना चाहिए । परन्तु फिर भी राजा को अपने मन्त्रियों के परामर्श से शासन कार्य चलाना चाहिए । उसे सदाचारी तथा विद्वान् होना चाहिए । उसे ब्राह्मणों का मान करना चाहिए । कौटिल्य के अनुसार प्रत्येक राजा को योद्धा होना चाहिए । उसे अपने राज्य का विस्तार करना चाहिए । इसके लिए उसे एक विशाल सेना का गठन करना चाहिए । राजा को चाहिए कि वह युद्ध के समय सैनिकों को धार्मिक भावना से प्रेरित करे । कौटिल्य के अनुसार धार्मिक उद्देश्य से लड़ी जाने वाली लड़ाई में सैनिक अधिक वीरता का प्रदर्शन करते हैं और अवश्य विजयी रहते हैं । कौटिल्य युद्ध जीतने के लिए सभी साधन उचित मानता है । उसके अनुसार शत्रु को पराजित करने के लिए राजा को धोखेबाजी , षड्यन्त्रों तथा अन्य गुप्त चालों से भी काम लेने में संकोच नहीं करना चाहिए ।

2. सैनिक प्रबन्ध के विषय में-About the Military Administration – कौटिल्य अर्थशास्त्र द्वारा चन्द्रगुप्त के सैनिक प्रबन्ध पर महत्त्वपूर्ण प्रकाश डालता है । उसने नौ – सेना की आवश्यकता पर भी विशेष बल दिया है । उसके अनुसार नदियों में आने वाली नावों तथा जहाजों की देखभाल करने के लिए प्रत्येक बन्दरगाह पर एक अधिकारी नियुक्त होना चाहिए । सभी नावों तथा जहाजों पर सरकार का नियन्त्रण होना चाहिए । सच तो यह है कि अर्थशास्त्र एक उपयोगी ग्रन्थ है । इसका महत्त्व केवल चन्द्रगुप्त मौर्य के लिए ही नहीं था , बल्कि आज की सरकार के लिए भी है । अर्थशास्त्र के नियम एक ऐसे अनुशासन की व्यवस्था करते हैं जो किसी भी राष्ट्र के प्रबन्ध के लिए अति आवश्यक हैं । विन्टरनिट्ज ( Winternitz ) के शब्दों में , ” अर्थशास्त्र सम्पूर्ण भारतीय साहित्य की अद्वितीय कृति है । कौटिल्य का अर्थशास्त्र

3. राजा के छःशत्रुओं के विषय में -About Six Enemies of King — कौटिल्य के अनुसार राजा के छः मुख्य शत्रु होते हैं-

( 1 ) काम

( 2 ) क्रोध

3 ) अहंकार

( 4 ) लोभ

5 ) चापलूसी

( 6 ) विलासिता ।

राजाओं के पतन में सदा इन्हीं अवगुणों का हाथ रहा है । अतः उसे इन शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए । इस बात से कौटिल्य का अभिप्राय यह नहीं है कि राजा को योगियों अथवा साधुओं जैसा जीवन व्यतीत करना चाहिए । वह • तो केवल राजा को चेतावनी देता है कि वह इन बुराइयों के जाल में न फंसे । कौटिल्य यह कहना चाहता है कि इन बुराइयों में फंसने वाला राजा कभी भी अपने कर्त्तव्य का पालन ठीक तरह से नहीं कर पाता । परिणामस्वरूप वह राजपद खो बैठता है ।

4. मन्त्रियों के विषय में-About the Ministers — कौटिल्य के अनुसार राजा को शासन सम्बन्धी कार्यों में मन्त्रियों की सहायता लेनी चाहिए । वह लिखता है , ” जिस प्रकार रथ एक पहिए से नहीं चल सकता , उसी प्रकार राजा अकेला शासन नहीं चला सकता । ” मन्त्रियों के चुनाव में राजा को बुद्धिमत्ता तथा ईमानदारी से काम लेना चाहिए । उसे सदा योग्य , वीर , बुद्धिमान् एवं ईमानदार व्यक्तियों को अपना मन्त्री नियुक्त करना चाहिए । कौटिल्य के अनुसार राजा को अपने मन्त्रियों की सलाह तो अवश्य लेनी चाहिए , परन्तु उनके सुझाव मानने के लिए उसे बाध्य नहीं होना चाहिए । कौटिल्य की इसी बात को ध्यान में रखते हुए , चन्द्रगुप्त मौर्य ने शासन के विभिन्न विभागों में योग्य मन्त्रियों की नियुक्ति की । कौटिल्य स्वयं उसका प्रधानमन्त्री था ।

5. प्रजा की भलाई के विषय में-About Welfare of the Subjects— कौटिल्य लिखता है कि प्रजा की भलाई करना राजा का महान् आदर्श होना चाहिए । उसे अपना समय ऐश्वर्य में न खोकर प्रजा की भलाई के कार्यों में लगाना चाहिए । राजा को अपनी दुःखी जनता के लिए सुख के साधन जुटाने चाहिएं । यह बात कौटिल्य के अपने शब्दों में और अधिक स्पष्ट हो जाएगी , “ प्रजा की भलाई में उसकी अपनी भलाई है । प्रजा के सुख में उसका अपना सुख है । राजा को ऐश्वर्य में अपना समय नष्ट नहीं करना चाहिए , अपितु उनके दुःखों का निवारण करने का प्रयास करना चाहिए और उनकी शिकायतों को सुनने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए ।

6. गुप्तचर व्यवस्था के विषय में-About Spy System — कौटिल्य लिखता है कि राजा के लिए गुप्तचर नियुक्त करना बड़ा आवश्यक है । वे राजा की आंखों तथा कानों का काम देते हैं । गुप्तचर योग्य तथा ईमानदार होने चाहिएं । कौटिल्य के अनुसार पांच प्रकार के व्यक्तियों को गुप्तचर नियुक्त किया जाना चाहिए – ( 1 ) कृषकों के मध्य रहने वाले लोग , ( 2 ) ज्योतिषी , ( 3 ) साधु , ( 4 ) व्यापारी वर्ग में रहने वाले व्यक्ति , ( 5 ) निकम्मे रहने वाले व्यक्ति उसके अनुसार वेश्याओं तथा दाइयों को भी गुप्तचर नियुक्त करना चाहिए । राजा को चाहिए कि वह उन्हें राज्य के विभिन्न भागों में भेजे तथा उनसे राज्य की घटनाओं की जानकारी प्राप्त करे । स्त्रियों को भी गुप्तचरों का काम सौंपा जाना चाहिए । राजा को चाहिए कि पड़ोसी राज्य में अपने गुप्तचरों को भेज कर वहां की परिस्थितियों की सदा जानकारी रखे ।

7. गुप्त बैठकों के विषय में-About Secret Meetings– कौटिल्य के अनुसार राजा को मन्त्रियों की गुप्त बैठकें बुलानी चाहिएं । राज्य की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है कि राजा के निर्णय गुप्त रखे जाएं । कौटिल्य के अनुसार , “ दीवारों के भी कान होते हैं । इसलिए गुप्त बैठकें ऐसे स्थानों पर होनी चाहिएं , जहां चिड़िया भी न फड़क सके । ” उसके अनुसार जो राज्य अपने भेद नहीं छिपा पाता , वह राज्य अधिक देर तक स्थिर नहीं रह सकता । कौटिल्य का अर्थशास्त्र

8. प्रान्तीय तथा नागरिक प्रशासन के विषय में-About the Provincial and City Administration – कौटिल्य के अनुसार शासन – प्रबन्ध को सुचारू रूप से चलाने के लिए राजा को अपना राज्य प्रान्तों में बांट देना चाहिए । प्रत्येक प्रान्त का प्रबन्ध वह किसी गवर्नर अथवा कुमार को सौंप दे जो प्रान्त में राजा के आदेशों को लागू करे । नगरों के प्रबन्ध के लिए विशेष परिषद् होनी चाहिए । कौटिल्य के विचार में नगरों में जनगणना की जानी  चाहिए और प्रत्येक नगर की जनगणना का पृथक् ब्योरा रखा जाना चाहिए । अर्थशास्त्र के अनुसार उस समय राज्य चार प्रान्तों में बंटा हुआ था । प्रान्त का मुखिया ‘ कुमार ‘ कहलाता था । उसका वार्षिक वेतन 12 हजार पण था सौराष्ट्र तथा कम्बोज जैसे छोटे प्रान्तों के अध्यक्ष को राष्ट्रीय कहा जाता था । जनता से अनेक प्रकार के कर उगाहे जाते थे । इनमें से भूमि कर प्रमुख था । यह कुल उपज का 1/6 अथवा 1/4 भाग होता था । उस समय कुछ सिक्के भी प्रचलित थे जो राजा की अपनी टकसाल में बनाए जाते थे ।

9. प्रजा की आर्थिक दशा के विषय में-About the Economic Condition of the People— कौटिल्य के अनुसार राजा को अपनी प्रजा के आर्थिक उत्थान की ओर पूरा ध्यान देना चाहिए । वह लिखता है कि राजा को प्रजा के खाने – पीने की वस्तुओं का कभी अभाव नहीं होने देना चाहिए । निर्धनता के कारण असन्तोष फैलता है और असन्तोष से विद्रोह की भावना पनपती है । लोग अपने राजा के शत्रुओं से मिल जाते हैं और उनके हित के विरुद्ध काम करते हैं । अतः राजा जब निर्धनता के चिह्न देखे , उसे सावधान हो जाना चाहिए । उसे तब तक चैन से नहीं बैठना चाहिए जब तक लोग सुखी न हो जाएं ।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock