महावीर स्वामी का जीवन तथा शिक्षाएं

महावीर स्वामी का जीवन तथा शिक्षाएं-Life and Teachings of Lord Mahavira

महावीर स्वामी भारत के एक महान् व्यक्तित्व थे । उन्होंने स्वयं कष्ट सह कर दुःखी मानवता को सत्य , अहिंसा तथा भाईचारे का संदेश दिया । हजारों वर्ष पूर्व उन्होंने ज्ञान की जो ज्योति जलाई थी , वह आज भी संसार में प्रकाश फैला रही है । वह जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर थे । आधुनिक जैनमत का रूप महावीर जी ने ही निखारा था । उनके जीवन तथा शिक्षाओं का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है I

महावीर स्वामी का जीवन -Life of Lord Mahavira

1. जन्म और पालन-पोषण-Birth and Parentage — महावीर स्वामी का वास्तविक नाम ‘ वर्द्धमान ‘ था । उनका जन्म 599 ई ० पू ० में वैशाली गणराज्य के कुण्डग्राम नामक गांव में हुआ था । उनके पिता सिद्धार्थ क्षत्रिय कबीले जनत्रिंका के प्रधान थे । उनकी माता का नाम त्रिशला था । वह लिच्छवी राजा चेटक की बहन थी । उनके भाई का नाम नन्दीवर्धन था । उनका बचपन राजकुमारों की भांति व्यतीत हुआ था । उन्हें राजकुमारों जैसी शिक्षा – दीक्षा दी गई

महावीर स्वामी का जीवन तथा शिक्षाएं

2. वैवाहिक जीवन और त्याग ( Married Life and Renunciation ) — युवा होने पर महावीर जी का विवाह यशोदा नाम की एक सुन्दर राजकुमारी से किया गया । उनके यहां एक कन्या का जन्म हुआ । इसका नाम प्रियदर्शना अथवा अनोजा रखा गया । वर्द्धमान 30 वर्ष तक अपने परिवार में रहे । जीवन के सभी सुख उन्हें प्राप्त थे । फिर भी संसार से उनका मन विरक्त रहता था । उन्होंने संसार त्यागने का निश्चय किया । इस निर्णय से उनके माता – पिता बड़े दुःखी हुए । अतैव महावीर को अपने माता – पिता के जीते जी गृह – त्याग का विचार छोड़ना पड़ा । ज्यों ही उनके माता – पिता की मृत्यु हुई , महावीर ने अपने भाई नन्दीवर्धन से आज्ञा लेकर तपस्या का जीवन आरम्भ कर दिया ।

3. शिक्षा प्राप्ति  ( Educational Attainment) – गृह – त्याग करने के उपरान्त महावीर ने कठोर तप आरम्भ कर दिया । इस कठोर तप में उनके वस्त्र आदि फट गए , जो उन्होंने पुनः धारण नहीं किए । कठोर तप करते – करते उन्हें 12 वर्ष बीत गए । इस दौरान उन्होंने अपने शरीर को कई प्रकार से कष्ट देकर साधा । अन्ततः बारह वर्ष , पांच मास तथा पन्द्रह दिन के कठोर तप के पश्चात् महावीर को जरिमबिक ग्राम में एक शाल वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई । उस समय उनकी आयु 42 वर्ष थी । ज्ञान प्राप्ति के पश्चात् महावीर जिन ( इन्द्रियों के विजेता ) , निर्ग्रन्थ ( सांसारिक बन्धनों से मुक्त ) , अर्हत ( पूज्य ) तथा कैवलिन ( कैवल्य प्राप्त ) आदि विभिन्न नामों से पुकारे गए ।

4. धर्म प्रचार ( Preaching) — ज्ञान प्राप्ति के पश्चात् महावीर 30 वर्ष तक अपने उपदेशों के प्रचार में लगे रहे । उन्होंने अपना सर्वप्रथम उपदेश मगध साम्राज्य की राजधानी राजगृह में स्थित विपुल पर्वत पर दिया । उनके प्रमुख प्रचार केन्द्र थे – राजगृह , वैशाली , कौशल , कौशाम्बी , अवन्ति , चम्पा , मिथिला , विदेह तथा अंग । वह इन राज्यों के बड़े – बड़े नगरों में उपदेश देते रहे । वर्षा ऋतु में वह भिन्न – भिन्न राज्यों की राजधानियों में विश्राम करते थे । वे ग्रामों में एक रात तथा नगरों में पांच रात ठहरते थे । मगध राज्य में महावीर का विशेष आदर था । वहां का राजा बिम्बिसार तथा उसका पुत्र अजातशत्रु उनके अनन्य भक्त थे । महावीर उच्चकोटि के वक्ता थे । अतः अनेक वर्गों के लोग उनके वचनों के प्रभाव में आए । उनके जीवनकाल में लगभग 14,000 व्यक्ति उनके शिष्य बन गए थे ।

5. निर्वाण ( Nirvana )30 वर्ष तक धर्म प्रचार करने के पश्चात् महावीर ने निर्वाण ( मुक्ति ) प्राप्त किया । यह घटना 527 ई ० पू ० में पटना में पावा नामक स्थान पर घटित हुई । उस समय उनकी आयु 72 वर्ष की थी ।

भगवान महावीर की शिक्षा या जैन धर्म के सिद्धांत ( Teachings of Lord Mahavira or Doctrines of Jainism )

महावीर स्वामी का जीवन तथा शिक्षाएं

महावीर स्वामी अथवा जैन धर्म के उपदेश बड़े सरल थे । इनका संक्षिप्त विवरण निम्नलिखित अनुसार है

1. कर्म के सिद्धांत में विश्वास( Belief in the theory of Karma ) — जैन धर्म में कर्म सिद्धान्त का बड़ा महत्त्व है । उनके अनुसार कर्म आत्मा में जमा होते रहते हैं । प्रत्येक जन्म में इन कर्मों की वृद्धि होती रहती है । अत : आत्मा को कर्मों से मुक्त करना चाहिए । ऐसा तभी सम्भव हो सकता है जब उसे नए कर्मों से बचाया जाये तथा पुराने जमा कर्मों को समाप्त कर दिया जाए । नहीं तो मनुष्य जन्म – मरण के चक्कर में ही पड़ा रहेगा । जैन धर्म के कर्म सिद्धान्त का बड़े सुन्दर शब्दों में वर्णन किया गया है । ” जिस प्रकार जले हुए बीज से अंकुर नहीं फूटता , उसी प्रकार कर्म रूपी बीज के जलने से सांसारिक अस्तित्व समाप्त हो जाता है । 

2. पुनर्जन्म ( Rebirth) — जैन धर्म वाले पुनर्जन्म में विश्वास रखते हैं । महावीर स्वामी के अनुसार कर्म तथा पुनर्जन्म साथ – साथ चलते हैं । उनके अनुसार हम देखते हैं कि संसार में कुछ लोग धनी परिवारों में जन्म लेते हैं तो कुछ निर्धन परिवारों में । कुछ व्यक्ति 20 वर्ष की आयु में मर जाते हैं तो कुछ 100 वर्ष तक जीवित रहते हैं । इसका प्रमुख कारण व्यक्ति के कर्म हैं । अच्छे कर्म अच्छे जन्म का कारण बनते हैं तथा बुरे कर्म बुरे जन्म में धकेलते हैं । महावीर स्वामी जी ने कहा  है ।  कर्मों के प्रभाव से बचने का कोई उपाय नहीं है । मनुष्य को अपने प्रत्येक कर्म का फल भोगना पड़ता

3. त्रिरत्न ( Tri – Ratna ) — महावीर स्वामी ने निर्वाण प्राप्त करने के लिए अपने अनुयायियों को त्रिरत्नों पर चलने का उपदेश दिया । ये तीन रत्न थे – सच्ची श्रद्धा ( Right Faith ) , सच्चा ज्ञान ( Right Knowledge ) और सच्चा आचरण ( Right Conduct ) । पहले रत्न के अनुसार जैनियों को 24 तीर्थंकरों तथा जैन ग्रन्थों में सच्ची श्रद्धा होनी चाहिए । दूसरे रत्न के अनुसार जैनियों को सच्चा एवं पूर्ण ज्ञान होना चाहिए । यह ज्ञान तीर्थंकरों के उपदेशों के गहन अध्ययन से प्राप्त किया जा सकता है । तीसरे रत्न के अनुसार मनुष्य को पवित्र जीवन व्यतीत करना चाहिए । इसके लिए उसका आचरण सच्चा होना चाहिए । संक्षेप में जैन धर्म में इन त्रिरत्नों का विशेष महत्त्व है ।

4. आत्मा के अस्तित्व में विश्वास ( belief in the existence of spirit) — जैन धर्म आत्मा के अस्तित्व को स्वीकार करता है । उनके अनुसार आत्मा अमर है । आत्मा में ज्ञान है और यह सुख – दुःख का अनुभव करती है । आत्मा शरीर में रहकर भी शरीर से भिन्न होती है । जैनियों के अनुसार आत्मा केवल मनुष्यों तथा पशु – पक्षियों में ही नहीं अपितु पेड़ , पौधों , वायु , अग्नि , पत्थरों आदि में भी विद्यमान है ।

5. पांच महाव्रत ( The Five Mahavartas ) – महावीर स्वामी पांच महाव्रत पर बल देते थे । वह अपने अनुयायियों से आशा करते थे कि वे पांच महाव्रत का पालन करें । ये महाव्रत हैं-

( i ) अहिंसा – अहिंसा प्रत्येक जैनी का परम धर्म है । केवल हत्या करना ही हिंसा नहीं बुराई • सोचना अथवा करना भी हिंसा ही है ।

( ii ) सत्य सदा सत्य बोलो । सत्य बोलने में सुन्दरता भी है और माधुर्य भी । ऐसी बात न करो जिसमें कटुता हो ।

( iii ) चोरी न करना – मनुष्य को दूसरों की चीजें नहीं चुरानी चाहिएं । इसमें चोरी का व्यापक अर्थ लिया गया है । बिना आज्ञा दूसरों की वस्तु या धन लेना , उनके यहां ठहरना या बिना दिखाए भिक्षा में मिला अन्न ग्रहण करना भी चोरी है । –

( ii ) ब्रह्मचर्य – मनुष्य को विषय वासनाओं से दूर रहना चाहिए । सच्चा ब्रह्मचारी वही है जो न तो विषय वासना के बारे में सोचता है और न ही इस बारे में बात करता है ।

( v ) संग्रह न करना- व्यक्ति को आवश्यकता से अधिक धन आदि का संग्रह नहीं करना चाहिए । इससे लगाव उत्पन्न होता है और मनुष्य सांसारिक बन्धनों में फंसता है ।

6. तेज और ध्यान ( Fast and Meditation ) — जैन धर्म वाले उपवास और तपस्या में बहुत विश्वास रखते हैं । उनके अनुसार उपवास तथा तप से आत्मा को शक्ति मिलती है और बुरी प्रवृत्तियों का दमन होता है । फलस्वरूप मनुष्य कर्म के बन्धनों से मुक्त हो जाता है ।

7. जाति प्रथा का विरोध ( Against Caste System ) — महावीर स्वामी जाति प्रथा थे । उनके अनुसार सभी जातियां समान हैं । किसी भी जाति का सदस्य जैन धर्म में सम्मिलित हो सकता था । इस विश्वास नहीं रखते प्रकार उन्होंने मनुष्य की समानता पर बल दिया तथा समाज के पिछड़े वर्गों के लिए मोक्ष के द्वार खोल दिये । निःसन्देह यह एक क्रान्तिकारी कदम था ।

8. भगवान में अविश्वास (Disbelief in God) — महावीर स्वामी ईश्वर के अस्तित्व में विश्वास नहीं रखते थे । वह हिन्दू धर्म के इस सिद्धान्त को स्वीकार नहीं करते थे कि सृष्टि की रचना ईश्वर ने की है । जैन दर्शन में तो पूर्ण अथवा स्वतन्त्र आत्मा ही परमात्मा है । जैन धर्म वाले इन्हीं मुक्त आत्माओं की पूजा करते हैं । जैनी इन्हें ही तीर्थंकर कहकर पुकारते हैं ।

9. वेदों तथा संस्कृत की पवित्रता में अविश्वास ( Disbelief in the Vedas and the sanctity of Sanskrit Language ) — जैन धर्म के अनुसार वेद ईश्वरीय ज्ञान का भण्डार नहीं हैं और न ही संस्कृत पवित्र भाषा है । महावीर स्वामी ने स्वयं लोगों की बोलचाल की भाषा वेदों और संस्कृत भाषा का कोई योगदान नहीं है । ज्ञान का प्रचार किया ।

10. यज्ञ , बलि आदि में अविश्वास ( Disbelief in Yajna , Sacrifice ) — जैन धर्म में भी यज्ञ , बलि आदि रीति – रिवाजों का विरोध किया जाता है । महावीर स्वामी ने अपने अनुयायियों को पशु बलि की मनाही कर दी है । उनके अनुसार पशु बलि महापाप है तथा मोक्ष प्राप्ति के लिए यज्ञ आदि की कोई आवश्यकता नहीं है ।

11. निर्वाण ( Nirvana ) – स्वामी महावीर के अनुसार मनुष्य के जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य निर्वाण प्राप्त करना है । जैनी इसे सिद्धशील भी कहते हैं । निर्वाण से अर्थ आवागमन के चक्कर से मुक्ति है । इस अवस्था में पहुंच कर मनुष्य के लिए जन्म – मृत्यु का चक्कर समाप्त हो जाता है तथा उसे असीम शान्ति प्राप्त होती है । इस स्थिति में मनुष्य के लिए सुख तथा दुःख आदि की कोई अनुभूति नहीं रह जाती ।

 

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock