मौर्य साम्राज्य की स्थापना

मौर्य साम्राज्य की स्थापना-Establishment of the Mauryan Empire

चन्द्रगुप्त द्वारा मौर्य साम्राज्य की स्थापना – मौर्य साम्राज्य की स्थापना और विस्तार में चन्द्रगुप्त मौर्य का योगदान बहुत महत्त्वपूर्ण था । मौर्य साम्राज्य से पूर्व भारत कई छोटे – छोटे राज्यों में विभक्त था । उनमें राजनीतिक एकता का अभाव था । ऐसी स्थिति का लाभ उठाकर यूनानियों ने भारत के कुछ भागों पर अधिकार कर लिया । चाणक्य के सिद्धान्तों तथा अपने दृढ़ निश्चय का सहारा लेकर चन्द्रगुप्त ने भारत में प्रथम राष्ट्रीय साम्राज्य की स्थापना की । इस वीर सेनानायक की विजय गाथा का वर्णन इस प्रकार से है

मौर्य साम्राज्य

1. मगध विजय -Conquest of Magadha — मगध विजय चन्द्रगुप्त की सबसे महान् विजय थी । मगध उन दिनों नन्द वंश के अधीन था और उत्तरी भारत का सबसे शक्तिशाली राज्य था । कहते हैं कि नन्द राजाओं की सेना में छः लाख पैदल , दस हज़ार घुड़सवार , दो हज़ार रथ तथा तीन हज़ार हाथी सम्मिलित थे । इस विशाल सेना से लोहा लेना सरल नहीं था । पंजाब विजय के पश्चात् चन्द्रगुप्त की स्थिति सुदृढ़ हो गई थी । अतः उसने मगध पर आक्रमण कर दिया । कश्मीर अथवा नेपाल के राजा प्रवर्त्तक तथा उसके बेटे मल्लकेतु ने भी चन्द्रगुप्त का साथ दिया । डॉ ० थॉमस का कथन है कि प्रवर्त्तक कोई और न होकर पोरस ही था । इस प्रकार यह निश्चित है कि मगध के लिए एक भयंकर युद्ध लड़ा गया । ‘ मिलिन्दपन्हो ‘ से पता चलता है कि इस युद्ध में एक लाख सैनिक , दस हज़ार में हाथी , एक लाख घोड़े तथा पांच हज़ार रथवान मारे गए । प्रवर्त्तक भी इस युद्ध में काम आया । मगध का राजा धनानन्द तथा उसका सारा परिवार मारा गया । इस प्रकार उत्तरी भारत का सबसे बड़ा राज्य मगध चन्द्रगुप्त के अधिकार में आ गया । मगध विजय के तुरन्त पश्चात् 321 ई ० पू ० में चन्द्रगुप्त का राज्याभिषेक हुआ ।  मगध की राजधानी पर अधिकार से मौर्य साम्राज्य के संगठन तथा विस्तार की प्रक्रिया आरम्भ हो गई ।

2. पंजाब की विजय-Conquest of Punjab– इतिहासकारों में इस विषय को लेकर मतभेद है कि चन्द्रगुप्त ने पहले पंजाब पर विजय प्राप्त की अथवा मगध पर । इसका कारण यह है कि यूनानी इतिहासकारों ने उसकी पंजाब विजय का वर्णन किया है । महावंश टीका के अनुसार चाणक्य और चन्द्रगुप्त ने पहले मध्य पंजाब पर आक्रमण किया , परन्तु असफल रहे । अब चाणक्य और चन्द्रगुप्त ने पहले पंजाब के सीमावर्ती प्रान्त को जीतने की योजना बनाई । उन दिनों पंजाब पर फिलिप्स सिकन्दर के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहा था । 325 ई ० पू ० में फिलिप्स का वध कर दिया गया तथा 323 ई ० पू ० में सिकन्दर की भी मृत्यु हो गई । उसकी मृत्यु के बाद उसके नापतियों में राज्य के बंटवारे के प्रश्न पर आपसी युद्ध छिड़ गया । स्थिति का लाभ उठाते हुए चन्द्रगुप्त ने 322 ई ० पू ० में पंजाब पर आक्रमण कर दिया और इस प्रदेश पर अधिकार कर लिया । पंजाब विजय चन्द्रगुप्त के लिए वरदान सिद्ध हुई । इससे जहां एक ओर भारतीयों को विदेशी शासन से स्वतन्त्रता मिली , वहां दूसरी ओर इससे चन्द्रगुप्त के लिए भारत विजय के द्वार खुल गए ।

3 . सैल्यूकस से युद्ध -War against Seleucus – चन्द्रगुप्त मौर्य के जीवन की सबसे महत्त्वपूर्ण घटना सैल्यूकस के साथ युद्ध था । सिकन्दर की मृत्यु के पश्चात् उसका साम्राज्य उसके सेनापतियों में बंट गया । सैल्यूकस के हिस्से में रोम सागर से सिन्ध तक का प्रदेश आया । वह भारत में पुनः यूनानी सत्ता की स्थापना करने का इच्छुक था । इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उसने 305 ई ० पू ० भारत पर आक्रमण कर दिया । इस युद्ध के विषय में हमें पर्याप्त जानकारी नहीं मिलती । यूनानी लेखकों ने भी अपने लेखों में इस युद्ध का वर्णन विस्तृत रूप से नहीं किया । फिर भी दोनों पक्षों के बीच हुई सन्धि की शर्तों से अनुमान लगाया जा सकता है कि सैल्यूकस को अपमानजनक पराजय का मुंह देखना पड़ा होगा । ये शर्तें इस प्रकार थीं –

i . सैल्यूकस ने आधुनिक काबुल , कंधार , हिरात तथा बिलोचिस्तान के प्रदेश चन्द्रगुप्त को दे दिए ।

ii.  मैगस्थनीज़ को राजदूत के रूप में चन्द्रगुप्त के दरबार में भेजा गया ।

iii. सैल्यूकस ने अपनी पुत्री हेलन का विवाह चन्द्रगुप्त से कर दिया ।

इस युद्ध के विषय में अपनी राय देते हुए डॉ ० रमेश चन्द्र मजूमदार ने ठीक लिखा है , ” सैल्यूकस पर चन्द्रगुप्त की विजय से महान् यवन सेनाओं की निर्बलता का भांडा उस समय फूटा जब उन्हें भारतीय युद्धकला तथा अनुशासन का सामना करना पड़ा ।

मौर्य साम्राज्य

4. राज्य विस्तार -Extent of Empire — इस प्रकार चन्द्रगुप्त ने अपने बल और बुद्धि से भारत में एक विशाल मौर्य साम्राज्य की स्थापना की । उसका साम्राज्य उत्तर में हिमालय से लेकर दक्षिण में उत्तरी मैसूर तक तथा पूर्व में यह बंगाल से लेकर पश्चिम में हिन्दूकुश पर्वत तक विस्तृत था । उसके साम्राज्य में अफ़गानिस्तान , बिलोचिस्तान , समस्त उत्तरी मैदान , सौराष्ट्र आदि प्रदेश सम्मिलित थे । इस विशाल साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र ( पटना ) थी । अन्त में जी ० के ० पिलाई के अनुसार , ” चन्द्रगुप्त मौर्य ने एक विशाल साम्राज्य की स्थापना की । ऐसा साम्राज्य न तो भारत में इससे पूर्व था न बाद में देखने में आया ।

5. अन्य विजयें -Other Conquests — ऊपरिलिखित विजयों के अतिरिक्त चन्द्रगुप्त ने कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण विजयें भी प्राप्त कीं । शक शासक रुद्रदमन के जूनागढ़ शिलालेख से पता चलता है कि सौराष्ट्र का प्रदेश चन्द्रगुप्त के अधीन था । वहां उसने पुष्यगुप्त नामक व्यक्ति को अपना गवर्नर नियुक्त किया हुआ था । उसने चन्द्रगुप्त के आदेश पर सुदर्शन झील का निर्माण करवाया । जैन तथा तमिल साहित्य के अध्ययन से यह प्रमाणित होता है कि चन्द्रगुप्त के साम्राज्य में दक्षिण भारत के प्रदेश भी सम्मिलित थे ।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock