पूर्व ऐतिहासिक काल

आज हम जानेगे पूर्व ऐतिहासिक काल क्या है 

पूर्व ऐतिहासिक काल को मुख्या रूप से तीन भागो में बाटा गया है |

    1. प्राचीन-पाषण काल 
    2. मध्य-पाषण काल 
    3. नव-पाषण काल 

1.प्राचीन-पाषण काल —अफ्रीका , एशिया तथा यूरोप से प्राप्त पत्थर के बहुत से औज़ारों मिले है जिससे यह पता चलता   कि आज से 26 लाख वर्ष पूर्व भी मानव इस धरा पर उपस्थित था । उस युग को प्राचीन – पाषाण काल कहा जाता है । प्राचीन  षाण युग को 2,50,000 ई ० पू ० से 10,000 ई ० पू ० तक का माना गया है ।पूर्व ऐतिहासिक काल से  पूर्व भारत में प्राचीन – पाषाण युग का विकास हिम युग में हुआ था । पंजाब की सोहन घाटी , आन्ध्र प्रदेश की करनूल , बिहार की सिंहभूम , मध्य प्रदेश की भोपाल , तथा गुजरात की साबरमती भारत में प्राचीन – पाषाण युग के प्रमुख केन्द्र हैं ।

पूर्व ऐतिहासिक काल

पूर्व ऐतिहासिक काल प्राचीन – पाषाण युग की मुख्य विशेषताओं का वर्णन इस प्रकार से है

1. जीवन ( Life ) — पुरा – पाषाण काल में मानव जीवन स्थिर नहीं था । वह भोजन की तलाश में एक जगह से दूसरी जगह घूमता रहता था । जंगली जानवरों से रक्षा के लिए उसने समूहों में रहना आरम्भ कर दिया था ।

 2. निवास स्थान ( Habitat) – प्राचीन – पाषाण काल का मानव घर बनाना नहीं जानता था । अतः वर्षा , सर्दी तथा धूप से बचने के लिए वह गुफ़ाओं में निवास करता था । इसके अतिरिक्त वह वृक्षों के नीचे तथा नदियों व झीलों के कगारों में भी शरण लेता था ।

3. भोजन ( food) — प्राचीन – पाषाण काल में मानव पशु पालन व कृषि नहीं जानता था । इसलिए वह जीवन के लिए प्रकृति से मिलने वाले कन्दमूल तथा फलों पर निर्भर था । वह पशुओं तथा पक्षियों को मारकर उनका मांस भी खाता था । इनके अतिरिक्त वह मछली का सेवन करता था । पूर्व ऐतिहासिक काल के बाद इस काल में मनुष्य को आग की जानकारी नहीं थी । अतः वह कच्चा भोजन ही खाता था । 

4 . पहरावा ( Dress up) — प्रारम्भ में मानव नग्न रहता था । बाद में गर्मी तथा ठण्ड से बचने के लिए उसने वृक्षों की छाल , पत्तों तथा पशुओं की खाल से शरीर ढांपना आरम्भ कर दिया । इस युग में स्त्री तथा पुरुष दोनों ने आभूषण पहनने आरम्भ कर दिए थे । ये आभूषण पत्थर तथा जानवरों की हड्डियों से निर्मित होते थे ।

5. कला ( Arts ) — पुरा – पाषाण काल में मानव को कला के साथ प्यार था । उसने गुफ़ाओं की दीवारों पर पशु पक्षियों के चित्र बनाने प्रारम्भ कर दिये थे । ये चित्र यद्यपि इतने सुन्दर नहीं हैं परन्तु इसे कला की प्रगति की ओर मानव का पहला कदम माना जाता है ।

6. धार्मिक विश्वास ( Religious Beliefs ) – पुरा – पाषाण काल के मानव के धार्मिक विश्वासों के बारे में इतिहासकारों में एक राय नहीं है । कुछ इतिहासकारों का विचार है कि इस समय मानव में किसी प्रकार की धार्मिक भावना का उदय नहीं हुआ था । दूसरी ओर कुछ का विचार है कि उस समय के लोग शवों को दफनाते समय उनके साथ उनके औज़ार आदि रख देते थे । इससे संकेत मिलता है कि वे कुछ मान्यताओं अथवा परम्पराओं का अनुसरण करने लग पड़े थे ।

7. औज़ार ( instrument) – पुरा – पाषाण युग में मानव का जीवन पशुओं की ही भान्ति था । चूंकि उसे भोजन के लिए मांस की आवश्यकता थी और उसे अपना अन्य जानवरों से बचाव करना होता था । अतः उसने कुछ औज़ार बना लिये थे । ये औज़ार क्वार्टजाइट नामक पत्थर के होते थे , जो बहुत ही सख्त होता था । उनके हथियार आकार और आकृति में अच्छे नहीं थे । पुरा – पाषाण युग के हथियारों में कुल्हाड़े , गंडासे , भाले तथा चाकू आदि होते थे ।

2. मध्य-पाषण काल ( Mesolithic Age )  —-  -लगभग 9000 ई ० पू ० में हिमयुग के अन्त के साथ ही भारत में पुरा – पाषाण काल का भी अन्त हो गया । इसके बाद मध्य – पाषाण काल का आरम्भ हुआ । इस काल में मानव सभ्यता के विकास की ओर एक कदम आगे बढ़ा ।  इस काल में जलवायु प्राचीन  – पाषाण काल की जलवायु की अपेक्षा अधिक गर्म एवं शुष्क हो गई थी । अतः लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान को जाना अधिक सुगम हो गया था ।  , बीरभान ( पश्चिम बंगाल ) , बागोर ( राजस्थान ) , आदमगढ़ ( मध्य प्रदेश ) ,  , उचाली ( पंजाब ) तथा लंघनज ( गुजरात ) मध्य – पाषाण काल के प्रसिद्ध केन्द्र थे ।

पूर्व ऐतिहासिक काल

पूर्व ऐतिहासिक काल में मध्य-पाषण काल इस काल की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं

1. निवास स्थान ( Dwellings ) मध्य – पाषाण काल के लोग भी खानाबदोशी जीवन व्यतीत करते थे । अब वे गुफ़ाओं के अतिरिक्त पहाड़ों के समतल भागों तथा नदियों के किनारों पर अपनी अस्थायी झोंपड़ियां डाल कर रहने लग गए थे । ये झोंपड़ियां घास – फूस से निर्मित होती थीं । वे सदैव झुण्डों में रहते थे ।

2 . भोजन  ( Food ) -मध्य – पाषाण काल के भेड़ तथा बकरी आदि का शिकार करते लोग पशुओं का शिकार करके उनका मांस खाते थे । वे गाय , भैंस , थे । वे मछली भी खाते थे । आग की जानकारी न होने के कारण वै कच्चा मांस खाते थे । इसके अतिरिक्त वे कन्दमूल तथा जंगली फलों का भी प्रयोग करते थे ।

3 . पहरावा ( Dress ) — मध्य – पाषाण काल के लोग पशुओं की खालों तथा वृक्षों की छालों से अपने शरीर को ढांपने थे । स्त्री एवं पुरुष दोनों ही आभूषणों के शौकीन थे । ये आभूषण पत्थरों एवं जानवरों की हड्डियों से बने होते थे ।

4 . धार्मिक विश्वास ( Religious Beliefs )- मध्य पाषाण काल के मानव ने शवों को विधिपूर्वक दफनाना शुरू कर दिया था । वह जादू – टोनों का सहारा लेने लगे थे ।

5. औज़ार ( Tools ) – मध्य – पाषाण काल में मनुष्य ने अपनी विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के पत्थरों के औज़ार बना लिए थे । इनमें से अधिकतर औज़ार तेजधारी हैं जो सम्भवतः काटने तथा खुरचने के लिए प्रयोग किये जाते होंगे । अनेक छेद करने वाले नुकीले औज़ार भी मिले हैं । इनके अतिरिक्त त्रिभुजाकार एवं चतुर्भुजाकार औज़ार भी प्राप्त हुए हैं । ये सभी औज़ार बहुत ही छोटे आकार के हैं । इसलिए इन्हें लघु औज़ार के नाम से जाना जाता है । ये औज़ार भारत के लगभग सभी भागों से प्राप्त हुए हैं ।

3. नव-पाषण काल(Neolithic period) –आधुनिक मानव के पूर्वजों ने जिस काल में सभ्य बनना आरम्भ किया , उसे नव – पाषाण काल के नाम से जाना जाता है । इस काल में मानव जीवन में अनेक परिवर्तन हुए । नव – पाषाण काल का आरम्भ 9000 ई ० पू ०परन्तु भारत में इसका प्रारम्भ 7000 ई ० पू ० ही हुआ । इस काल में मानव ने कृषि आरम्भ की , पशुपालन आरम्भ किया , कपड़ा बनाना सीखा , गृह निर्माण किया तथा अग्नि एवं पहिए का आविष्कार किया । भारत में यह काल 2500 ई ० पू ० तक रहा । भारत में इस काल के प्रमुख केन्द्र पंजाब में जलीलपुर , कश्मीर में बुर्जाहोम ,  तमिलनाडु में पैयमपल्ली , कर्नाटक में मास्की तथा बिहार में चिरांद आदि हैं ।

पूर्व ऐतिहासिक काल में नव पाषाणिक लोगों के जीवन की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार से हैं

1 . निवास स्थान ( Dwellings ) – नव – पाषाण काल की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता यह थी कि इस काल में मनुष्य ने खानाबदोशी जीवन का त्याग कर दिया । अब वह स्थायी रूप से घरों में रहने लगा था । वैसे भी कृषि का व्यवसाय अपनाने के कारण उसके लिए स्थायी रूप से रहना आवश्यक हो गया था । उसने पत्थर , मिट्टी तथा कच्ची ईंटों आदि की झोंपड़ियां बना ली थीं । इस प्रकार परिवार तथा कबीलों का जन्म हुआ । धीरे – धीरे इन्होंने ही गांवों का रूप धारण कर लिया ।

2 भोजन ( Diet ) — नव – पाषाण काल में मनुष्य गेहूं , जौ , चावल , मक्की आदि कई प्रकार के अनाजों का प्रयोग करने लगा था । पशु पालन के कारण वह दूध का प्रयोग भी करने लगा था । साथ ही उसने मांस एवं फलों को खाना जारी रखा । आग की जानकारी हो जाने के कारण अब मानव अपने भोजन को पका कर खाने लगा था ।

3. पशु – पालन ( Domestication of Animals ) – नव – पाषाण काल से पूर्व मानव मांस के लिए पशुओं का शिकार करता था । वह उन्हें अपना प्रतिद्वन्द्वी समझता था । इन पशुओं से दूध , मांस तथा ऊन प्राप्त की जाती थी । धीरे – धीरे उसे यह अनुभव हुआ कि कुछ पशु उपयोगी हैं और उनको पाला जा सकता है । अतः उसने कुत्ता , गाय , बैल , घोड़ा , भेड़ तथा बकरी आदि पशुओं को पालना आरम्भ कर दिया । कुत्ता पहला जानवर था जिसे मनुष्य ने शिकार में सहायता के लिए पाला । इसके अतिरिक्त इनसे खेती तथा यातायात का कार्य भी लिया जाने लगा ।

4. पहरावा ( Dress ) — नव – पाषाण काल में मनुष्य ने अपने शरीर को ढकने के लिए वस्त्रों का प्रयोग करना आरम्भ कर दिया था । ये वस्त्र सूती एवं ऊनी होते थे । इस काल में पुरुषों एवं स्त्रियों ने पहले की तरह पत्थरों एवं हड्डियों के आभूषणों को पहनना जारी रखा ।

5. कृषि ( Agriculture ) – नव – पाषाण काल में मानव द्वारा कृषि का आरम्भ एक अत्यन्त महत्त्वपूर्ण उपलब्धि थी । आरम्भ में उसने पत्थर की कुदालों और डंडों से कृषि योग्य भूमि तैयार की । बाद में उसने हलों का प्रयोग करना आरम्भ कर दिया । इस काल में मनुष्य गेहूं , जौ , मक्की , चावल , कपास तथा रागी आदि की खेती करता था । कृषि की जानकारी हो जाने के कारण मनुष्य को अब भोजन की तलाश में भटकने की जरूरत न रही । परिणामस्वरूप उसने स्थायी तौर पर बसना आरम्भ कर दिया ।

6. धार्मिक विश्वास ( Religious Beliefs ) – नव – पाषाण काल में मनुष्य का धार्मिक विश्वास एक दृढ़ स्वरूप ले चुका था । वह सूर्य , चन्द्रमा , तारे , वृक्षों तथा पर्वतों की उपासना करने लगा था । इस काल में शवों को विधि के अनुसार दफनाया जाता तथा उन पर स्मारक बना दिए जाते थे । इससे स्पष्ट है कि वे लोग अपने पूर्वजों की पूजा करते थे । बुर्ज़ाहोम के लोग कब्रों में अपने मालिकों के शवों के साथ पालतू कुत्ते भी दफना देते थे । इसके अतिरिक्त उस समय के लोग जादू – टोनों में काफ़ी विश्वास रखते थे । अपने देवताओं को प्रसन्न करने के लिए मानव तथा पशुओं की बलि की प्रथा का आरम्भ इसी काल में हुआ था ।

7. पहिए का आविष्कार ( Discovery of Wheel ) – नव पाषाण काल में पहिए के आविष्कार के कारण मानव जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए । पहिए का प्रयोग सबसे पहले बर्तन बनाने के लिए चाक के रूप में किया गया । इससे पहले कुम्हार मिट्टी के बर्तन हाथ से बनाता था । ये बर्तन इतने सुन्दर नहीं होते थे परन्तु अब चाक की सहायता से पहले की अपेक्षा कहीं अधिक अच्छे बर्तन बनाए जाने लगे । पहिए का उपयोग जुलाहे के चरखे के रूप में भी किया जाने लगा । इस कारण अब कपास को कातना बहुत सरल हो गया । इसके अतिरिक्त अब बड़ी मात्रा में वस्त्र तैयार करना भी सम्भव हो गया । पहिए का उपयोग धीरे – धीरे गाड़ी खींचने के लिए भी किया जाने लगा । इस कारण सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना सुगम तथा आवागमन सुखद हो गया ।

8. अग्नि का आविष्कार ( Discovery of Fire ) अग्नि का आविष्कार नव – पाषाण काल के मानव की एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि मानी जाती है । उसने दो पत्थरों को रगड़कर अग्नि जलाने का तरीका सीखा । अग्नि की सहायता से अब उसने भोजन को पकाकर खाना आरम्भ कर दिया । अग्नि का उपयोग उसने प्रकाश , ठण्ड से बचने , जंगली पशुओं को डराने , मिट्टी के बर्तन पकाने तथा बढ़िया औजार बनाने के लिए भी किया । अग्नि का आविष्कार मानव के जीवन का एक परिवर्तनीय बिन्दु सिद्ध हुआ तद्उपरान्त मानव जीवन के विकास की गति तीव्र हो गई ।

9. औज़ार ( Tools ) — नव – पाषाण काल के औज़ार मध्य – पाषाण काल के औजारों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली हैं । अब औज़ारों के लिए बढ़िया किस्म के पत्थरों का प्रयोग किया जाने लगा था । ये सभी औज़ार पॉलिशदार होते थे । इस काल में बनी पत्थर की कुल्हाड़ियां तथा फलक भारत के अनेक भागों से प्राप्त हुए हैं । जबकि अब कई स्थानों से पत्थर के हथौड़े , तेज़धार चाकू तथा अन्य औज़ार प्राप्त हुए हैं । इस काल में मनुष्य लकड़ी एवं हड्डियों के भी अनेक औज़ार बनाए । हड्डियों से निर्मित औज़ार हमें बुर्जाहोम तथा चिरांद नामक स्थानों से प्राप्त हुए हैं

10. मिट्टी के बर्तन ( Pottery ) — आरम्भ में मानव मिट्टी के बर्तन हाथ से बनाता था । नव – पाषाण काल में वह उन बर्तनों को आग में भी पकाने लगा । साथ ही इस काल में चाक की सहायता से अत्यन्त सुन्दर बर्तन बनने लगे । वह इन बर्तनों पर पशु पक्षियों तथा मानवों के चित्र भी चित्रित करने लगा । नव – पाषाण काल के बर्तनों में पॉलिशदार काले मृद्भांड , धूसर मृद्धांड तथा मन्दवर्ण मृद्भांड आते हैं । में मानव ने पशु तुलना में सुन्दर

11. कला ( Art ) – नव – पाषाण काल में कला का विकास आरम्भ हो गया था । इस काल पक्षियों के अतिरिक्त मनुष्य के चित्र भी बनाने आरम्भ कर दिये थे । ये चित्र पुरा – पाषाण काल की थे । इस काल में मानव ने पक्की मिट्टी की मूर्तियां बनानी भी आरम्भ कर दी थीं । इसके अतिरिक्त उसने अपने मनोरंजन के लिए बांसुरी तथा ढोलक आदि बना लिए थे । इस प्रकार इस काल में संगीत कला का श्रीगणेश हुआ ।

Read This:

WHAT IS STOCK MARKET ?

HOW DOES STOCK MARKET WORK ?

WHAT IS NIFTY 50 ?

WHAT IS TRADE ?

WHAT IS STOCK EXCHANGE ?

WHAT IS DEMAT ACCOUNT AND DEMAT OPERATIONS ?

AN IN-DEPTH GUIDE ON THE BASICS OF TRADING AND HOW IT WORKS

WHAT IS BSE ?

WHAT IS NSE ?

WHAT IS SENSEX: KNOW THE DEFINITION, PURPOSE, FACTORS,

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO