सम्पत्ति का व्ययन किस प्रकार होगा ?
निम्न मामलों में सम्पत्ति का व्ययन किस प्रकार होगा ?
( अ ) ‘ अ ‘ एक मात्रा दो विधवाएँ , तीन पुत्रों तथा तीन पुत्रियों को छोड़कर मरता है |
( ब ) ‘ अ ‘ एक विधवा ‘ ब ‘ , एक पुत्र ‘ च ‘ तथा पूर्वमृत पुत्र ‘ च ‘ के तीन पुत्र ‘ क ‘ , ‘ ख ‘ , ‘ ग ‘ पुत्री ‘ त ‘ तथा पूर्वमृत पुत्री ‘ य ‘ की दो पुत्रियों को छोड़कर मरता है |
How will the undivided interest in the following cases devalue ?
(a) ‘A’ dies leaving a total of two widows, three sons and three daughters.
(b) ‘A’ a widow ‘B’, one son ‘C’ and three sons of predeceased son ‘C’ ‘A’, ‘B’, ‘C’ daughter ‘T’ and two daughters of predeceased daughter ‘Y’ dies leaving.
इस केस में ‘ अ ‘ की सम्पति का विभाजन निम्न प्रकार होगा । दो विधवाएँ एक साथ मिलकर एक अंश ग्रहण करेंगी । प्रत्येक पुत्री , प्रत्येक पुत्र माता एवं दो विधवाएँ एक साथ मिलकर सम्पत्ति का 1/8 अंश प्राप्त करेंगे ।
( ब ) प्रस्तुत केस में ‘ अ ‘ विधवा ‘ द ‘ , एक पुत्र ‘ ब ‘ तथा पूर्वमृत पुत्र ‘ च ‘ के तीन पुत्र ‘ ख ‘ ‘ ग ‘ पुत्री तथा पुत्री ‘ त ‘ तथा पूर्व मृतपुत्री ‘ क ‘ की दो पुत्रियाँ छोड़कर मरता है । इसके ‘ द ‘ , ‘ प ‘ तथा ‘ ट ‘ अ ‘ की सम्पत्ति का 1/5 भाग प्राप्त करेंगे । पूर्वमृत पुत्र ‘ च ‘ के तीन पुत्र ‘ क ‘ , ‘ ख ‘ , ‘ ग ‘ 1/5 भाग प्राप्त करेंगे । मृत पुत्री की पुत्रियाँ 1/10 अंश प्राप्त करेगी ।