समुद्रगुप्त की विजय

समुद्रगुप्त की विजय -Samudragupta’s Conquest 

समुद्रगुप्त की विजय- चन्द्रगुप्त प्रथम के बाद उसका पुत्र समुद्रगुप्त 335 ई ० में सिंहासनारूढ़ हुआ । उसने 375 ई ० तक शासन किया । वह गुप्त वंश में ही नहीं अपित ु सम्पूर्ण प्राचीन भारत के महानतम् शासकों में गिना जाता है । उसकी माता का नाम कुमार देवी था , जो एक लिच्छवी राजकुमारी थी । समुद्रगुप्त के शासनकाल से सम्बन्धित घटनाओं की जानकारी हमें हरिसेन द्वारा रचित इलाहाबाद के स्तम्भ अभिलेख , ऐरण शिलालेख तथा प्राप्त सिक्कों से मिलती है । इलाहाबाद स्तम्भ लेख से हमें पता चलता है कि चन्द्रगुप्त प्रथम ने अपने जीवन काल में ही समुद्रगुप्त को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया था । क्योंकि वह सबसे बड़ा पुत्र नहीं था अतैव शेष भाइयों ने काचगुप्त के नेतृत्व में उसके विरुद्ध विद्रोह कर दिया । परन्तु समुद्रगुप्त सिंहासन पर अपना अधिकार बनाए रखने में सफल रहा । उत्तराधिकार युद्ध से निपटने के बाद समुद्रगुप्त ने दिग्विजय का बीड़ा उठाया । उसने उत्तर तथा दक्षिण भारत के कई राजाओं को परास्त किया । उसका लक्ष्य भारत का राजनीतिक एकीकरण था । इलाहाबाद स्तम्भ लेख में समुद्रगुप्त की सैंकड़ों युद्धों में भाग लेने में दक्ष कह कर प्रशंसा की गई है ।

समुद्रगुप्त की विजय

डॉ ० आर ० के ० मुखर्जी के अनुसार , ” सौ युद्धों के विजेता समुद्रगुप्त ने अपनी लगातार विजय यात्रा से सम्पूर्ण भारत पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर लिया ।

I. समुद्रगुप्त की विजयें -Conquests of Samudragupta  समुद्रगुप्त की यह प्रबल इच्छा थी कि वह तत्कालीन छोटे – छोटे राज्यों का अन्त करके एक संगठित राज्य कायम करे । अतः वह दृढ़ संकल्प के साथ दिग्विजय पर निकल पड़ा । हर पग पर विजय ने उसके कदम चूमे । शीघ्र ही उसने उत्तरी भारत के अनेक राजाओं को पराजित किया तथा दक्षिण भारत के राजाओं से अधीनता स्वीकार करवाई । कुषाणों के पश्चात् भारत की जो राजनीतिक एकता लुप्त हो चुकी थी , वह एक बार फिर उभर आई । वह आजीवन अजेय रहा । समुद्रगुप्त के विजय अभियान का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है

1. आर्यावर्त अथवा उत्तरी भारत की विजय -Conquest of Aryavarta or Northern India — इसमें शामिल है

i -आर्यावर्त की प्रथम लड़ाई -First Battle of Aryavarta — इलाहाबाद प्रशस्ति की 13 वीं पंक्ति से पता चलता है कि सर्वप्रथम समुद्रगुप्त को आर्यावर्त के तीन राजाओं से युद्ध करना पड़ा । ये राजा थे- अच्युत , नागसेन तथा कोट वंश का शासक कोतकुलज । इस युद्ध में तीनों राजा पराजित हुए । इनमें अच्युत का शासन अहच्छत्र में , नागसेन का पद्मावती तथा कोतकुलज का दिल्ली तथा पूर्वी पंजाब में था । निस्सन्देह यह समुद्रगुप्त की एक महान् सफलता थी । इससे उसकी प्रतिष्ठा में बहुत वृद्धि हुई ।

 ii – आर्यावर्त की दूसरी लड़ाई -Second Battle of Aryavarta — आर्यावर्त की दूसरी लड़ाई दक्षिणी अभियान के पश्चात् आरम्भ हुई । इलाहाबाद प्रशस्ति की 21 वीं पंक्ति से आर्यावर्त के दूसरे युद्ध का पता चलता है । ज्यों ही समुद्रगुप्त दक्षिण विजय के लिए गया त्यों ही अपनी पराजय का बदला लेने के लिए अच्युत तथा नागसेन ने नागवंश के 7 शासकों के साथ मिलकर समुद्रगुप्त के विरुद्ध एक संघ बना लिया । ये शासक थे रुद्रदेव , मतिल , चन्द्रवर्मा , नागदत्त , गणपतिनाग , बलवर्मा तथा नन्दि । अतः दक्षिणी भारत की विजय के पश्चात् समुद्रगुप्त को इन नौ राजाओं से कौशाम्बी के स्थान पर युद्ध करना पड़ा था । समुद्रगुप्त ने इस संघ के सभी राजाओं जित किया । इन सभी शासकों का वध कर दिया गया तथा उनके राज्य को अपने राज्य में मिला लिया । इस महत्त्वपूर्ण विजय से समुद्रगुप्त की स्थिति बहुत दृढ़ हो गई ।

iii -विलीनीकरण की नीति -Policy of Merger — समुद्रगुप्त ने उत्तरी भारत के सभी विजित प्रदेश पुनः उनके राजाओं को नहीं लौटाए । इसकी बजाए उसने उन राजाओं को मरवा डाला और उनके प्रदेश अपने साम्राज्य में विलीन कर लिये । इलाहाबाद प्रशस्ति से यही बात झलकती है । हरिसेन ने उत्तरी भारत के केवल नामी राजाओं के नाम दिए हुए हैं , राज्यों के नहीं । इससे स्पष्ट है कि उनके राज्य समुद्रगुप्त ने अपने राज्य में मिला लिए थे ।

2. दक्षिणी भारत की विजय -Conquest of Southern India- समुद्रगुप्त ने दक्षिण भारत की विजय का अभियान आर्यावर्त की प्रथम लड़ाई के पश्चात् आरम्भ किया । इलाहाबाद प्रशस्ति की 19 वीं तथा 20 वीं पंक्ति समुद्रगुप्त के दक्षिणी अभियान पर प्रकाश डालती है । दक्षिणी भारत की विजय के लिए समुद्रगुप्त सर्वप्रथम दक्षिणी कौशल पहुंचा । तब कौशल राज्य आधुनिक रायपुर , सम्भलपुर तथा बिलासपुर के जिलों तक विस्तृत था । यहां राजा महेन्द्र ने उसका डटकर सामना किया , परन्तु पराजित हुआ । कौशल के राजा को पराजित करके समुद्रगुप्त उड़ीसा की ओर बढ़ा । यहां उसने महाकान्तार में व्याघ्रराज को पराजित किया । तत्पश्चात् उसने मण्टाराज का सामना किया । मण्टाराज मध्य प्रदेश के सीनपुर जिले में शासन करता था । मण्टाराज को परास्त करने के पश्चात् समुद्रगुप्त षिष्टपुर की ओर मुड़ा । षिष्टपुर आन्ध्र प्रदेश के गोदावरी जिले में स्थित है ।

यहां का राजा महेन्द्रगिरी था , उसने बिना किसी शर्त के समुद्रगुप्त के सामने आत्म – समर्पण कर दिया । गोदावरी तथा महानदी के मध्य में प्रदेश जीतने के पश्चात् समुद्रगुप्त ने दक्षिण के पूर्वी भाग की ओर प्रस्थान किया । यहां समुद्रगुप्त के हाथों पराजित होने वाले राजा थे – आन्ध्र प्रदेश के गंजम जिले में स्थित कोट्टर का राजा स्वामीदत्त , एरंडपल्ल का राजा दमन , कांची का राजा विष्णुगोप , अवमुक्त का राजा नीलराज , कृष्णा तथा गोदावरी नदियों के मध्य स्थित वेंगी का राजा हस्तिवर्मन , पाल्लक का राजा उग्रसेन , विशाखापट्टनम जिले में स्थित देवराष्ट्र का राजा कुबेर तथा कुस्थलपुर का राजा धनंजय । इस प्रकार समुद्रगुप्त ने कुल मिलाकर दक्षिण भारत के 12 राजाओं को परास्त किया । समुद्रगुप्त ने उत्तरी तथा दक्षिणी भारत में भिन्न – भिन्न नीतियों को अपनाया । उसने उत्तरी भारत के राजाओं को पराजित करके उनके राज्य छीन लिए थे ।

इसके विपरीत दक्षिणी राजाओं को पराजित तो किया गया , परन्तु उनके राज्यों को साम्राज्य में सम्मिलित नहीं किया गया । यह बात इलाहाबाद प्रशस्ति से भी स्पष्ट हो जाती है । हरिसेन ने दक्षिण के राजाओं के साथ उनके प्रदेशों का नाम भी दिया है । इससे स्पष्ट है कि दक्षिण के राजाओं का अस्तित्व बना रहा । इसका प्रमुख कारण यह था कि यातायात के साधनों के अभाव के कारण उन प्रदेशों को अधीन रखना कोई सरल कार्य नहीं था । अतः इस नीति को अपना कर उसने एक अच्छा राजनीतिज्ञ होने का प्रमाण दिया ।

3. आटविक राज्यों की विजय -Conquests of Atavika Kingdoms  – इलाहाबाद प्रशस्ति से पता चलता है कि समुद्रगुप्त ने आटविक राज्य अथवा जंगली जातियों के राज्यों को भी पराजित किया । ये जातियां मध्य भारत तथा उड़ीसा के बीच निवास करती थीं । सम्भवतः दक्षिण अभियान आरम्भ करने से पहले ही इनको हराया होगा । ऐसा करना उसके लिए अनिवार्य था क्योंकि ये जातियां उत्तर दक्षिण के मार्ग के बीच एक बाधा थीं । आटविक राज्यों की संख्या 18 थी ।

4. सीमान्त प्रदेशों की अधीनता -Submission of Frontier States  – समुद्रगुप्त की विजयों से उसके साम्राज्य के पूर्वी तथा पश्चिमी सीमान्त के राज्यों ने भी उसकी अधीनता स्वीकार कर ली । उसकी अधीनता स्वीकार करने वाले पूर्वी सीमा पर स्थित राज्य थे –

  1. समतट –  पूर्वी बंगाल के समुद्र तट के निकट का भाग
  2. कामरूप वर्तमान आसाम ।
  3. दवाक – ढाका ।
  4. नेपाल – आधुनिक नेपाल राज्य ।
  5. कर्तृपुर – जालन्धर जिले का करतारपुर अथवा उत्तर प्रदेश के कुमायुं , गढ़वाल तथा रूहेलखंड के ज़िले । समुद्रगुप्त के साम्राज्य की पश्चिमी सीमा पर स्थित राज्य थे
  6. मालव – इसमें राजस्थान के प्रदेश सम्मिलित थे ।
  7. अर्जुनायन — इसमें आगरा , अलवर तथा भरतपुर के प्रदेश सम्मिलित थे ।
  8. यौद्धेय – इसमें पूर्वी पंजाब तथा उत्तर प्रदेश के प्रदेश सम्मिलित थे ।
  9. मद्रक इसमें रावी तथा चिनाब नदियों के मध्य स्थित प्रदेश सम्मिलित थे । इनकी राजधानी ( स्यालकोट ) थी ।
  10. आभीर– इसमें पश्चिमी राजपूताना , भीलसा तथा झांसी के प्रदेश सम्मिलित थे ।
  11. प्रार्जुन – इसमें मध्य प्रदेश का नरसिंहपुर प्रदेश सम्मिलित था ।
  12. सनकानिक – इसमें मध्य प्रदेश का उदयगिरी प्रदेश सम्मिलित था ।
  13. काक – इसमें सांची के निकट के प्रदेश सम्मिलित थे ।
  14. खरपरक इसमें मध्य प्रदेश का दमोह जिला सम्मिलित था । इन सबके विषय में यह कहा जाता है कि ये समुद्रगुप्त को प्रकार के कर देते थे , उसकी आज्ञा का पालन करते थे तथा उसे प्रणाम करने के लिए उपस्थित होते थे ।

5. विदेशी राज्यों से सम्बन्ध -Relations with Foreign Countries  — समुद्रगुप्त ने विजय अभियानों के साथ – साथ अपने पड़ोसी राज्यों से मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध स्थापित किए । लंका के राजा मेघवर्मन के साथ उसके सम्बन्ध मैत्रीपूर्ण थे । उसने समुद्रगुप्त से बौद्ध गया में विहार बनवाने की आज्ञा मांगी जिसे उसने स्वीकार किया । समुद्रगुप्त ने कुषाण , शक , जावा , सुमात्रा तथा मलाया के शासकों के साथ भी मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध स्थापित किए ।

6. अश्वमेध यज्ञ -Ashvamedha Yajna – भारतीय परम्परा के अनुसार स्वयं को चक्रवर्ती सम्राट् घोषित करने के लिए समुद्रगुप्त ने अश्वमेध यज्ञ रचाया । इस अवसर पर उसने ‘ महाराजाधिराज ‘ की उपाधि धारण की । एक विशेष मुद्रा भी चलाई गई जिसके एक ओर अश्वमेध यज्ञ पराक्रम की गाथा तथा दूसरी ओर यज्ञ के अश्व का चित्र अंकित था । इस यज्ञ का इलाहाबाद स्तम्भ लेख में कोई वर्णन नहीं किया गया है ।

7. साम्राज्य का विस्तार -Extent of the Empire – समुद्रगुप्त ने एक बहुत विशाल साम्राज्य की स्थापना की थी । उसका राज्य पूर्व में ब्रह्मपुत्र नदी से लेकर पश्चिम में चम्बल नदी तक , उत्तर में हिमालय पर्वत से दक्षिण में नर्मदा नदी तक फैला हुआ था । इस प्रकार समस्त भारत के शासक उसकी वीरता तथा महानता को स्वीकार करते थे ।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock