सिकन्दर का भारत पर आक्रमण

सिकन्दर का भारत पर आक्रमण-Alexander’s Invasion of India

सिकन्दर ने 326 ई ० पू ० भारत पर आक्रमण किया था । इस आक्रमण के लिए सिकन्दर को अनेक कारणों ने प्रेरित किया । इन कारणों का संक्षिप्त विवरण अग्रलिखित अनुसार है

सिकन्दर का भारत पर आक्रमण

1. भारत की राजनीतिक स्थिति-Political Situation in India – भारत की शोचनीय राजनीतिक स्थिति ने सिकन्दर को भारत पर आक्रमण करने के लिए प्रेरित किया । सिकन्दर के आक्रमण के समय उत्तर – पश्चिमी भारत अनेक छोटे – छोटे राज्यों में विभाजित था । इनमें एकता का सर्वथा अभाव था । वे सदैव एक – दूसरे से लड़ते रहते थे । वे अपने स्वार्थ के लिए कोई भी कदम उठा सकते थे । सिकन्दर इस स्थिति से भली – भान्ति परिचित था । वह इस स्वर्ण अवसर का लाभ उठा कर भारत को अपने अधीन करना चाहता था ।

2. विश्व चैंपियन बनने की ख्वाहिश- Aspire to be World Champion) — सिकन्दर एक महत्त्वाकांक्षी शासक था । वह एक विश्व विजेता बनने की अभिलाषा रखता था । इस उद्देश्य से ही उसने अफ्रीका तथा एशिया के अनेक देशों पर अपनी विजय पताका फहराई । ईरान जैसे शक्तिशाली साम्राज्य को पराजित करने के पश्चात् उसके साम्राज्य की सीमा भारत के निकट आ गई थी । अतः उसने अगला कदम भारत को विजित करने के लिए उठाया ।

3. भारत पर आक्रमण करने का निमन्त्रण-Invitation to Invade India कहा जाता है कि सिकन्दर के आक्रमण के समय तक्षशिला के शासक अम्भी तथा पोरस के मध्य सत्ता के लिए संघर्ष चल रहा था । पोरस की बढ़ती हुई शक्ति को देखकर अम्भी घबरा गया । उसने पोरस की शक्ति पर अंकुश लगाने तथा उसे नीचा दिखाने के उद्देश्य से सिकन्दर से सम्पर्क किया । उसने सिकन्दर के पास अपना दूत भेज कर उसे भारत पर आक्रमण करने का निमन्त्रण दिया । सिकन्दर इसी स्वर्ण अवसर की तलाश में था । अतः उसने भारत पर आक्रमण करने का निर्णय किया ।

4. भारत का धन-The Wealth of India– भारत पर आक्रमण करने का सिकन्दर का एक अन्य उद्देश्य यहां का अपार धन प्राप्त करना था । उस समय भारत की कृषि , उद्योग तथा व्यापार बहुत उन्नत थे । भारत के माल की विदेशों में बहुत मांग थी । अतः भारत उस समय विश्व में सोने की चिड़िया ‘ के नाम से जाना जाता था । सिकन्दर भारत से धन प्राप्त कर अपनी स्थिति को अधिक सुदृढ़ करना चाहता था ।

2. सिकन्दर का अभियान-The Campaign of Alexander

सिकन्दर का भारत पर आक्रमणसिकन्दर का भारत पर आक्रमण

326 ई ० पू ० सिकन्दर भारत विजय की ओर अग्रसर हुआ । हिन्दूकुश पर्वतीय प्रदेश का शासक शशि गुप्त बहुत कायर निकला । उसने बिना युद्ध किए ही सिकन्दर की अधीनता स्वीकार कर ली । इससे सिकन्दर का उत्साह बढ़ गया । उसने अपनी सेना को दो भागों में विभाजित किया । इसके एक भाग का नेतृत्व उसने स्वयं सम्भाला तथा दूसरे भाग का नेतृत्व अपने दो सेनापतियों ( हैप्सप्यन तथा पर्डिसस ) को सौंपा । सिकन्दर के सेनापतियों ने सर्वप्रथम अष्टक राज्य पर आक्रमण किया । इसके शासक अष्टकराज ने असाधारण वीरता का प्रदर्शन करते हुए सिकन्दर की सेना का सामना किया । अन्त में वह लड़ता हुआ शहीद हो गया । दूसरी ओर सिकन्दर ने सिन्धु नदी के पार अनेक कबीलों को पराजित किया । उसके आक्रमण का अस्सकीनीस कर्बले ने प्रबल विरोध किया तथा उसकी सेना के खूब दांत खट्टे किए ।

इस कबीले की स्त्रियों ने भी पुरुषों की तरह वीरता के असाधारण प्रमाण दिए । अन्ततः सिकन्दर उनके दुर्ग मसग को विजित करने में सफल हो गया । पर्वतीय क्षेत्रों को विजित करने के पश्चात् सिकन्दर तक्षशिला की ओर बढ़ा । जब यह समाचार यहां के शासक अम्भी को प्राप्त हुआ तो वह सामना करने की अपेक्षा उसका स्वागत करने के लिए चल पड़ा । उसने एवं कुछ अन्य छोटे शासकों ने सिकन्दर का आधिपत्य स्वीकार कर लिया । इससे सिकन्दर का साहस और बढ़ गया ।

तक्षशिला में कुछ दिन विश्राम करने के पश्चात् सिकन्दर ने अपने एक राजदूत के हाथ पोरस को यह सन्देश भेजा कि वह उसका आधिपत्य स्वीकार कर ले । पोरस ने दूत के द्वारा सिकन्दर को यह निडरतापूर्ण सन्देश भेजा कि वह सीमा पर उपहारों से नहीं , अपितु शस्त्रों से सिकन्दर का स्वागत करेगा । जब सिकन्दर ने ये शब्द सुने तो उसने सेनाओं को तुरन्त उसके राज्य पर आक्रमण करने का आदेश दिया । जब ये सेनाएं झेलम नदी के तट पर पहुंचीं तो उस समय भारी वर्षा हो रही थी । अतः सिकन्दर के लिए इस नदी को पार करना बहुत कठिन था , परन्तु उसने साहस से काम लिया । उसने 27 किलोमीटर उत्तर में जाकर अपने 1100 सैनिकों सहित नदी को पार कर लिया ।

पोरस के पुत्र ने उसे रोकने का प्रयास किया , परन्तु उसे सफलता न मिली । वह लड़ता हुआ मारा गया । इस समय के दौरान सिकन्दर के शेष सैनिक भी उसके साथ आ मिले । कर्री के मैदान में सिकन्दर और पोरस की सेनाओं के बीच बहुत घमासान युद्ध हुआ । इस युद्ध के अन्त में पोरस की पराजय हुई तथा उसे बन्दी बना लिया गया । जब पोरस को सिकन्दर के सम्मुख प्रस्तुत किया गया तो सिकन्दर ने उससे पूछा कि तुम्हारे साथ कैसा व्यवहार किया जाए । पोरस ने बड़ी निडरतापूर्वक यह उत्तर दिया कि जैसा एक राजा दूसरे राजा से करता है ।

इस उत्तर को सुनकर सिकन्दर बहुत प्रसन्न हुआ तथा उसने पोरस का राज्य उसे लौटा दिया । इस प्रकार वे एक – दूसरे के मित्र बन गए । अपनी विजय के उपलक्ष्य में सिकन्दर ने झेलम नदी के पूर्वी तट पर बूकेफाल और निकाया नामक दो नगर बनवाए तत्पश्चात् सिकन्दर ने चिनाब नदी को पार किया । यह समाचार सुनते ही छोटा पोरस सामना किए बिना ही मगध की ओर भाग गया । इस प्रकार सिकन्दर ने बिना किसी विरोध के उसके राज्य पर अधिकार कर लिया । जब सिकन्दर आगे बढ़ रहा था तो सांगला नामक स्थान पर कठोई कबीले ने उसका डटकर सामना किया । यह मुकाबला इतना कठोर था कि सिकन्दर को सहायता के लिए पांच हज़ार सैनिक पोरस से मंगवाने पड़े ।

अन्ततः सिकन्दर विजयी रहा और उसने क्रोध में आकर सांगला को नष्ट कर दिया । कठोई कबीले को पराजित करने के पश्चात् सिकन्दर की सेनाएं ब्यास नदी के तट पर पहुंचीं । यहां पर पहुंचकर सिकन्दर की सेनाओं ने आगे बढ़ने से इन्कार कर दिया । सिकन्दर ने सैनिकों को प्रोत्साहित करने के बहुत प्रयत्न किए , परन्तु उसे सफलता प्राप्त न हुई । इसलिए सिकन्दर को वापस लौटने पर विवश होना पड़ा । सिकन्दर के ये सैनिक जिन्होंने महान् विजयें प्राप्त की थीं , ब्यास नदी से आगे बढ़ने से क्यों इन्कार किया था , इसके विषय में इतिहासकारों में मतभेद हैं । कुछेक के विचारानुसार इन सैनिकों को यूनान से प्रस्थान किए हुए पर्याप्त समय हो चुका था और निरन्तर युद्धों से वे थक चुके थे ।

दूसरा , उन्हें अपने घरों की याद सता रही थी । कुछ अन्य के विचारानुसार सिकन्दर के सैनिकों ने इसलिए आगे बढ़ने से इन्कार कर दिया था क्योंकि आगे मगध का शक्तिशाली साम्राज्य था जिससे टक्कर लेने का उन्हें साहस न हुआ । सिकन्दर की वापसी यात्रा सरल न थी । मार्ग में उसे सिवि , क्षुद्रक और मल्लोई इत्यादि कबीलों से दो – दो हाथ करने पड़े । इन कबीलों के कड़े विरोध के कारण सिकन्दर को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । सिकन्दर को यूनान लौटना नसीब न हुआ | 323 ई ० पू ० में बेबीलोन में सिकन्दर की बुखार से मृत्यु हो गई । उस समय उसकी आयु केवल 33 वर्ष थी ।

सिकन्दर का भारत पर आक्रमण

3. भारतीयों की हार के कारण – Reasons for The Defeat of Indians

सिकन्दर के हाथों भारतीयों की पराजय के लिए अनेक कारण उत्तरदायी थे । प्रथम , सबसे महत्त्वपूर्ण कारण यह था कि भारतीयों में राजनीतिक एकता का अभाव था । वे परस्पर लड़ते – झगड़ते रहते थे । इस परस्पर फूट के कारण सिकन्दर के लिए उन्हें पराजित करना बहुत सरल हो गया । द्वितीय , सिकन्दर स्वयं एक महान योद्धा और निपुण सेनापति था । उसने बड़े – बड़े साम्राज्यों को क्षत – विक्षत करके रख दिया था । उसके समक्ष भारतीय राजा युद्ध कला में इतने निपुण नहीं थे । तृतीय , भारतीय सेनाएं यद्यपि बहुत विशाल थीं , परन्तु उनमें यूनानियों की तरह अनुशासन और संगठन का अभाव था ।

चतुर्थ , यूनानियों की युद्ध – विधि भारतीयों से अधिक उत्तम थी । उनके तीव्र गति के घोड़ों के समक्ष भारतीयों के हाथी और भारी रथ पूर्णतः विफल प्रमाणित हुए । पांचवां , युद्ध के समय मूसलाधार वर्षा हो रही थी , जोकि भारतीयों के लिए बहुत हानिप्रद प्रमाणित हुई । इसका कारण यह था कि उनके भारी रथ दलदल में फंस गए जिसके कारण यूनानी सैनिकों ने उन पर सरलतापूर्वक अधिकार कर लिया ।

4. सिकंदर के आक्रमण का प्रभाव – Effects of Alexander’s Invasion

सिकन्दर के आक्रमण के भारतीय इतिहास पर क्या प्रभाव पड़े , इसके सम्बन्ध में इतिहासकारों में बहुत मतभेद हैं । यूनानी इतिहासकारों ने इस आक्रमण के प्रभावों को बहुत बढ़ा – चढ़ाकर बताया है जबकि भारतीय लेखकों ने इस आक्रमण की उपेक्षा की है । समकालीन हिन्दू , बौद्ध और जैन ग्रन्थों में इस आक्रमण का कोई विशेष वर्णन नहीं किया गया । इसमें कोई सन्देह नहीं कि सिकन्दर के द्वारा भारत पर किए गए आक्रमण के कोई स्थाई प्रभाव नहीं पड़े ।

इसका कारण यह था कि सिकन्दर भारत में अल्पकाल ( 19 मास ) के लिए रहा । इस समय के दौरान वह युद्धों में ही व्यस्त रहा जिसके कारण वह अपने अधिकृत क्षेत्रों को संगठित करने की ओर ध्यान न दे पाया । दूसरा , उसने केवल पश्चिमोत्तर भारत के कुछेक क्षेत्रों पर ही विजय प्राप्त की थी जिसके कारण उसके आक्रमण का शेष भारत पर कोई प्रभाव न पड़ा । तीसरा , भारत पर आक्रमण के शीघ्र पश्चात् उसकी मृत्यु हो गई थी । वह पुनः अपने देश लौट भी न पाया । परिणामस्वरूप उसके द्वारा भारत पर अधिकार करने का और वहां पर यूनानी संस्कृति का प्रसार करने का उसका स्वप्न साकार न हो पाया । परन्तु दूसरी ओर हम इस आक्रमण के भारतीय इतिहास पर पड़े अप्रत्यक्ष प्रभावों की अवहेलना नहीं कर सकते । इन प्रभावों का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित अनुसार है

2. इतिहास के निर्माण में योगदान -Contribution in the Construction of History – सिकन्दर के आक्रमण ने भारतीय इतिहास के निर्माण में बहुत प्रशंसनीय योगदान दिया । उसके आक्रमण से पूर्व के इतिहास को जानने के लिए हमें तिथियों के अभाव के अतिरिक्त अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । हम निश्चित रूप से यह नहीं कह सकते कि कोई घटना किस समय हुई । सिकन्दर के आक्रमण की तिथि 326 ई ० पू ० को इतिहासकार प्रमाणिक मानते हैं । इस तिथि को मुख्य रखकर भारतीय इतिहास को क्रम देने में बहुत सहायता मिली । दूसरा , सिकन्दर के आक्रमण के समय बहुत से यूनानी इतिहासकार उसके साथ भारत आए थे । इन इतिहासकारों की कृतियां भारतीय इतिहास के निर्माण में बहुत लाभप्रद प्रमाणित हुई ।

1. चन्द्रगुप्त मौर्य का उदय -Rise of Chandragupta Maurya – सिकन्दर के आक्रमण ने भारत के पश्चिमोत्तर में स्थित बहुत से राज्यों को पराजित करके उनकी शक्ति को दुर्बल बना दिया था । परिणामस्वरूप चन्द्रगुप्त मौर्य को इन राज्यों को विजित करने में कोई विशेष कठिनाई न हुई । उसने इन राज्यों को समाप्त करके एक विशाल साम्राज्य की स्थापना की । इस प्रकार इस विशाल साम्राज्य की स्थापना में सिकन्दर का आक्रमण अप्रत्यक्ष रूप से उत्तरदायी था ।

6. ज्योतिष और चिकित्सा के क्षेत्रों में प्रभाव-Impact in the fields of Astrology and Medicine— यूनानियों से पूर्व यद्यपि भारतीयों ने ज्योतिष और चिकित्सा के क्षेत्रों में पर्याप्त विकास कर लिया था , परन्तु यूनानियों ने इन दोनों क्षेत्रों में भारतीयों को नवीन जानकारी प्रदान की । उपर्युक्त विवरण से स्पष्ट है कि सिकन्दर का आक्रमण प्राचीन भारत के इतिहास में एक महत्त्वपूर्ण घटना थी । इस आक्रमण के यद्यपि प्रत्यक्ष प्रभाव न पड़े , परन्तु इसके अप्रत्यक्ष प्रभाव बहुत महत्त्वपूर्ण थे ।

5. कला के क्षेत्र में प्रभाव-Impact in the field of Art — सिकन्दर के आक्रमण ने भारतीय कला पर बहुत गहरा प्रभाव डाला । दोनों संस्कृतियों के समन्वय के परिणामस्वरूप एक नई शैली अस्तित्व में आई जो गान्धार शैली कहलाई । इस शैली के कलाकारों ने जो मूर्तियां बनवाईं , वे न केवल अति सुन्दर हैं , अपितु सजीव भी लगती हैं । वास्तव में गान्धार शैली ने भारतीय मूर्तिकला के क्षेत्र में एक नई क्रान्ति लाई । यूनानियों से सम्पर्क के कारण भारतीयों ने बढ़िया किस्म के सिक्के बनाने की कला सीखी । इससे पूर्व भारतीयों के सिक्के जिन्हें पंचमार्क कहा जाता था , बड़े बेढबे होते थे । इनके अतिरिक्त भारतीय भवन निर्माण कला पर भी यूनानी कला का प्रभाव पड़ा ।

4. व्यापार को प्रोत्साहन -Impetus to Trade— सिकन्दर के आक्रमण के कारण भारतीयों को पश्चिमी देशों की ओर जाने वाले तीन नए व्यापारिक मार्गों का ज्ञान हुआ । इनमें से दो मार्ग थल के थे और एक जल मार्ग था । इन मार्गों के कारण भारतीय वाणिज्य और व्यापार को एक नया प्रोत्साहन मिला ।

3. युद्ध – नीति में परिवर्तन -Change in Warfare Strategy – सिकन्दर के आक्रमण के दौरान भारतीयों को प्रत्येक स्थान पर पराजयों का सामना करना पड़ा था । इसका कारण यह नहीं था कि वे किसी प्रकार से कम वीर थे , अपितु उनके सैनिक संगठन में त्रुटियां थीं । सिकन्दर की विजयों से उन्होंने यह अनुभव किया कि अच्छी शिक्षित सेना यद्यपि वह संख्या में कम ही क्यों न हो , एक विशाल अशिक्षित सेना को सरलतापूर्वक पराजित कर सकती है । इसलिए भारतीय शासकों ने अपनी सेनाओं को नवीन विधि से संगठित करने की ओर ध्यान दिया ।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock