सिन्धु घाटी की सभ्यता तथा वैदिक सभ्यता में क्या अन्तर है

सिन्धु घाटी की सभ्यता तथा वैदिक सभ्यता में अन्तर ( Difference between the Indus Valley Civilization and the Vedic Civilization ) 

हड़प्पा सभ्यता क्या है

 

सिन्धु घाटी की सभ्यता तथा वैदिक सभ्यता दोनों ही प्राचीन एवं गौरवमयी सभ्यताएं हैं । इन दोनों सभ्यताओं का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने से हमें पता चलता है कि इनकी विशेषताओं में जहां कुछ समानताएं पाई जाती हैं , वहां अनेक असमानताएं भी पाई जाती हैं । वैसे भी इन सभ्यताओं की समान विशेषताओं की अपेक्षा असमान विशेषताओं का अधिक होना स्वाभाविक है । इसका कारण यह है कि इनके काल में सम्भवतः 2 हज़ार वर्ष का अन्तर है । अग्रलिखित विवरण से इन दोनों सभ्यताओं की भिन्नता और अधिक स्पष्ट हो जाती है

सिन्धु घाटी की सभ्यता

  • यह सभ्यता आज से लगभग 5 हज़ार वर्ष पूर्व फली – फूली ।
  • सिन्धु घाटी की सभ्यता मोहनजोदड़ो तथा हड़प्पा की खुदाइयों से प्रकाश में आई । इन स्थानों से प्राप्त अवशेष , अस्थि पिंजर , मुहरें तथा अन्य वस्तुएं हमें उस समय के लोगों के जीवन के विषय में जानकारी प्रदान करती हैं ।
  • सिन्धु घाटी के लोगों की परिवार प्रथा के विषय में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता । इन लोगों में वर्ण – व्यवस्था तथा आश्रम व्यवस्था के प्रचलन के प्रमाण भी उपलब्ध नहीं हैं ।
  • यह सभ्यता एक नागरिक सभ्यता थी । लोग एक योजना के अनुसार नगर बसाते थे और पक्के मकानों में रहते थे ।
  • सिन्धु घाटी की खुदाई से स्तम्भों वाला एक हाल मिला है । सम्भवत : इस हाल में जनता द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि एकत्रित होकर कानून बनाते थे । अतः अनुमान है कि इस काल में देश की शासन पद्धति गणतन्त्रात्मक थी ।
  • सिन्धु घाटी के लोग लोहे के प्रयोग से अपरिचित थे । इसके विपरीत वे पत्थर का अधिक प्रयोग करते थे ।
  • इस सभ्यता के लोग मूर्ति पूजा में विश्वास रखते थे । वे मातृदेवी , शिव , पीपल , लिंग तथा योनि पूजा करते थे । हवन , यज्ञ , अग्नि तथा प्रकृति की उपासना में उन्हें कोई विश्वास न था ।
  • सिन्धु घाटी के लोगों के मनोरंजन के साधनों में घरेलू खेल प्रमुख थे । वे नृत्य , संगीत तथा शतरंज जैसी खेलें खेल कर अपना दिल बहलाया करते थे ।
  • सिन्धु घाटी के लोगों का रंग काला था । शायद वे द्राविड़ जाति से सम्बन्धित थे । वे लोग अपने शवों को दबाते भी थे तथा जलाते भी थे ।
  • सिन्धु घाटी के लोग युद्ध – कला में अधिक प्रवीण  नहीं थे । खुदाई में किसी प्रकार के विशेष अस्त्र शस्त्र प्राप्त नहीं हुए । स्पष्ट है कि वे लोग शान्तिप्रिय थे ।

Must Read :-हड़प्पा सभ्यता क्या है

वैदिक सभ्यता

  • यह सभ्यता आज से केवल 3 हज़ार वर्ष पूर्व ही पनपी ।
  • वैदिक सभ्यता का ज्ञान हमें वेदों , ब्राह्मण – ग्रन्थों , उपनिषदों तथा महाकाव्यों आदि से ही प्राप्त होता है । इस सभ्यता का कोई भौतिक प्रमाण उपलब्ध नहीं
  • आर्यों के परिवार पितृ – प्रधान होते थे तथा उनमें संयुक्त परिवार प्रथा प्रचलित थी । आर्य समाज चार जातियों ब्राह्मण , क्षत्रिय , वैश्य तथा शूद्र में विभक्त था । इसी प्रकार उन्होंने मनुष्य जीवन को भी चार आश्रमों ब्रह्मचर्य , गृहस्थ , वानप्रस्थ तथा संन्यास आश्रम में बांट रखा था ।
  • यह एक ग्रामीण सभ्यता थी । इस समय के अधिकांश लोग कृषक थे और वे मिट्टी तथा लकड़ी के बने मकानों में रहते थे ।
  • वैदिक आर्यों की शासन पद्धति राजतन्त्रात्मक थी । राजा का पद पैतृक होता था । यद्यपि आरम्भ में सभा तथा समिति उसकी शक्ति पर नियन्त्रण रखती थीं , फिर भी कालान्तर में वह उनके प्रभाव से मुक्त हो गया था । उसके अधिकार भी काफ़ी विस्तृत थे ।
  • आर्य लोग लोहे का प्रयोग करना खूब जानते थे । उनके अस्त्र – शस्त्र लोहे के ही बने हुए थे 1 युद्ध
  • आर्यों में मूर्ति पूजा प्रचलित नहीं थी । वे खुली हवा में यज्ञ तथा मन्त्रों द्वारा अपने देवताओं की स्तुति करते थे । उनके जीवन में हवन , यज्ञ तथा अग्नि आदि का विशेष महत्त्व था ।
  • आर्य लोगों के मनोरंजन के मुख्य साधन शिकार तथा रथ – दौड़ में भाग लेना आदि बाहरी खेलें थीं ।
  • आर्य लोगों का रंग गोरा था । ये लोग अपने शवों को दबाने के स्थान पर जलाना अधिक अच्छा समझते थे ।
  • आर्य युद्ध कला में बड़े निपुण थे । वास्तव करना तो उनके जीवन का वास्तविक अंग बन चुका था । उनके मुख्य शस्त्र तलवार , कवच और ढाल थे । अतः स्पष्ट है कि आर्य युद्धप्रिय थे ।
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO