फाहियान कौन था ?

फाहियान और उसका भारत वृत्तान्त | Phaahiyaan Aur Usaka Bhaarat Vrttaant-

फाहियान कौन था ?

फाहियान एक चीनी यात्री था । वह चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के शासनकाल में बौद्ध साहित्य का अध्ययन तथा बौद्ध तीर्थ स्थानों की यात्रा करने भारत आया था । फाहियान का जन्म चीन के वन्यंग नामक स्थान पर हुआ था । उसे बचपन से ही बौद्ध धर्म से विशेष लगाव था । उसने बौद्ध धर्म के गहन अध्ययन के लिए भारत की यात्रा का निर्णय किया । परिणामस्वरूप फाहियान ने 399 ई ० में भारत की ओर प्रस्थान किया । वह 405 ई ० में भारत पहुंचा ।

फाहियान कौन था ?

यहां वह 411 ई ० तक रहा । उसने यहां प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थानों की यात्रा की । वह पाटलिपुत्र में तीन वर्ष तक रहा । यहां से वह लंका , जावा , सुमात्रा आदि से होता हुआ 414 ई ० में स्वदेश लौट गया । फाहियान ने अपने लेखों में अधिकतर बातें बौद्ध धर्म के विषय में ही लिखी हैं । आश्चर्य की बात तो यह है कि उसने अपने समस्त वर्णन में कहीं भी तत्कालीन राजा के नाम का उल्लेख नहीं किया । परन्तु उसके लेखों के आलोचनात्मक चन्द्रगुप्त • विक्रमादित्य के समय के भारत के विषय में पर्याप्त जानकारी मिलती है । अपनी यात्रा का आंखों देखा हाल उसने अपनी पुस्तक ” फो – को- की ” में वर्णित किया है । फाहियान द्वारा तत्कालीन भारत के विषय में किया गया वर्णन निम्नलिखित दिया गया है

1. पाटलिपुत्र के विषय में -About Pataliputra – फाहियान पाटलिपुत्र में तीन वर्ष तक रहा । अतः उसने अपने लेखों में पाटलिपुत्र के विषय में विस्तृत वर्णन किया है । उन दिनों पाटलिपुत्र गुप्त साम्राज्य की राजधानी थी । उसने इस नगर की निम्नलिखित विशेषताओं पर प्रकाश डाला है 1. अशोक का आकर्षक महल ( Attractive Palace of Ashoka ) — फाहियान के अनुसार नगर के मध्य में स्थित अशोक के राजमहल की शोभा अद्वितीय थी । उस महल की बनावट देखने वालों को चकाचौंध कर देती थी । उसके अपने शब्दों में , ” नगर के राजमहल के विभिन्न भागों को जो अब तक स्थित हैं , उसने ( अशोक ) देवताओं द्वारा बनवाया था । देवताओं ने ही पत्थरों के ढेर एकत्रित किए , उसकी दीवारों तथा द्वार का निर्माण किया और उस पर पत्थर की नक्काशी का अति सुन्दर कार्य किया । 

2. दो बौद्ध विहार – Two Monastaries  – फाहियान लिखता है कि नगर में दो बौद्ध विहार थे । इन विहारों में क्रमश : बौद्ध धर्म की हीनयान तथा महायान शाखाओं के भिक्षु निवास करते थे । ये भिक्षु अत्यन्त विद्वान् थे इनसे शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर – दूर से लोग आते थे ।

3. समृद्ध नगर -Prosperous City — फाहियान के अनुसार उस समय पाटलिपुत्र धन – धान्य से भरपूर था । यहां के अधिकांश निवासी धनी होने के साथ – साथ दानी तथा दयावान् भी थे । उनकी सहायता से नगर में कई अस्पताल चलते थे , जहां निर्धनों को मुफ्त दवाइयां , भोजन तथा वस्त्र आदि मिलते थे ।

4. भव्य बौद्ध जुलूस -Grand Buddhist Procession  — फाहियान लिखता है कि नगर में प्रति वर्ष दूसरे माह की आठवीं तिथि को बुद्ध की मूर्तियों का एक भारी जुलूस निकलता था । बौद्ध अनुयायियों के अतिरिक्त उस जुलूस में ब्राह्मण भी सम्मिलित होते थे । यह जुलूस 20 गाड़ियां सजाकर निकाला जाता था ।

5. विश्राम गृह -Rest House  — फाहियान के अनुसार यहां पर यात्रियों को अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध थीं । यात्रियों की सुविधा के लिए अनेक विश्राम गृह तथा सराएं बनी हुई थीं ।

राजनीतिक दशा के विषय में | About Political Condition

1. नगर प्रशासन ( Town Administration ) – फाहियान के अनुसार उस समय की सरकार काफ़ी नरम थी । लोगों पर किसी प्रकार का अत्याचार नहीं किया जाता था । सरकार लोगों के व्यक्तिगत मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती थी । लोगों को घूमने – फिरने की पूर्ण स्वतन्त्रता थी । फाहियान के शब्दों में , ” लोग जहां कहीं भी जाना चाहते हैं , चले जाते हैं , जहां कहीं ठहरना चाहते हैं , ठहर जाते हैं । “

2. सुरक्षित राजपथ ( Safe Roads ) — फाहियान लिखता है कि उस समय राजपथ पूर्णतया सुरक्षित थे । चोरों और डाकुओं का भय नहीं था । फाहियान ने स्वयं सारे देश का भ्रमण किया । उसे मार्ग में कहीं भी किसी ने लूटने का प्रयास नहीं किया । इसके विपरीत लगभग 200 वर्ष पश्चात् आए एक अन्य चीनी यात्री ह्यूनसांग को तीन बार लूटा गया ।

3. हल्के दण्ड ( Light Punishments ) — उस समय का दण्ड विधान मौर्यकालीन दण्ड विधान की अपेक्षा अधिक नरम था । फाहियान लिखता है कि मृत्यु दण्ड बिल्कुल नहीं दिया जाता था । देश – द्रोहियों अथवा बार – बार अपराध करने वालों के हाथ – पांव काट दिए जाते थे । साधारण अपराधों के लिए केवल जुर्माना ही किया जाता था ।

4. आय के साधन ( Sources of Income ) – राज्य की आय का मुख्य साधन भूमिकर था । यह नकद या . उपज के रूप में लिया जाता था । इसके अतिरिक्त जनता से अनेक प्रकार के अन्य कर भी वसूल किए जाते थे । कर साधारण होने के कारण अधिकारियों को इन्हें वसूल करने में कोई कठिनाई नहीं होती थी ।

5. सरकारी कर्मचारी -Government Officials  — सभी सरकारी कर्मचारी नम्र तथा ईमानदार थे । उन्हें नकद वेतन मिलता था । भ्रष्टाचार आदि का प्रशासन में कोई स्थान न था ।

सामाजिक तथा आर्थिक दशा के विषय में | About Social and Economic Condition

1. शाकाहारी लोग -Vegetarian People — फाहियान के अनुसार , उस समय अधिकतर लोग खान – पान में शाकाहारी थे । उनका जीवन पवित्र तथा नैतिकता से पूर्ण होता था । फाहियान के अपने शब्दों में , ” पूरे देश में लोग किसी जीव को नहीं मारते थे , न ही वे शराब तथा अन्य मादक द्रव्य पीते थे , न ही वे लहसुन तथा प्याज खाते थे । वे सूअर तथा मुर्गी नहीं पालते थे । पशु नहीं बेचे जाते थे , बाजारों में कसाइयों की तथा शराब की दुकानें नहीं थीं ।

2. छुआछूत -Untouchability  —उसने वर्णन किया है कि चाण्डाल लोग पवित्र तथा सादा जीवन नहीं व्यतीत करते थे । वे मांस बेचते और मदिरा पीते थे । उन्हें शहर से बाहर रहना पड़ता था । लोग उनकी परछाई से दूर भागते थे । वे लकड़ियां बजाते हुए नगर में प्रवेश करते थे ।

3. उन्नत आर्थिक जीवन -Developed Economic Life– फाहियान के अनुसार उस समय लोगों का आर्थिक जीवन बहुत उन्नत था । लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि था । छोटी वस्तुओं के क्रय – विक्रय में कौड़ियों का प्रयोग किया जाता था । परन्तु विनिमयों में स्वर्ण सिक्कों का उपयोग किया जाता था । आन्तरिक तथा विदेशी व्यापार उन्नत अवस्था में था । भड़ौच , सुपारा , कैम्बे तथा ताम्रलिप्ति इस समय के प्रसिद्ध बन्दरगाह थे ।

धार्मिक दशा के विषय में  | About Religious Condition 

1. बौद्ध धर्म के विषय में -About Buddhism – फाहियान स्वयं बौद्ध था । अतः बौद्ध धर्म के विषय में उसका अधिक वर्णन करना स्वाभाविक ही था । वह लिखता है कि उस समय पश्चिमोत्तर सीमा प्रान्त , पंजाब , मथुरा और बंगाल में बौद्ध धर्म बहुत जोरों पर था । उसने मथुरा में 20 मठ देखे । उन मठों में लगभग 3,000 भिक्षु निवास करते थे । उसके अनुसार बौद्ध भिक्षुओं का आचरण श्रेष्ठ था । लोगों में उनका सम्मान था । उन्हें राज्य की तरफ से भी पर्याप्त सहायता प्राप्त होती थी ।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO